EMU Train Fire : गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Train fire
Fire in EMU train at Ghaziabad railway station, stir among people, watch video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:01 AM
bookmark
गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को EMU ट्रेन में अचानक आग लग गई। भारी धुंआ उठने से लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एफओबी पर पेंट करने के दौरान आग लग गई। सेफ्टी क्लेरेंस के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

EMU Train Fire

घटना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो की है। प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ईएमयू ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों ने कोच से कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Investors Clinic Fraud case : इन्वेस्टर क्लीनिक के मालिकों तक जल्द पहुंचेगा पुलिस का शिकंजा

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ईएमयू ट्रेन नंबर 04947 में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। यह आग ईएमयू ट्रेन के छत पर लगी थी। ईएमयू ट्रेन पर पेंट का डिब्बा गिरने के चलते ये आग लगी थी। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बने एफओबी पर पेंटिंग का काम चल रहा था, जिसके दौरान नीचे खड़ी इएमयू ट्रेन पर पेंट का एक डब्बा गिर गया। डिब्बा गिरने के बाद ट्रेन के छत पर स्पार्किंग से आग लग गई।

Tusyana land Scam : कल हो जाएगा साफ, एमएलसी नरेंद्र भाटी के भाई कैलाश भाटी को बेल या लम्बी जेल

EMU Train Fire

ईएमयू ट्रेन के छत पर लगी आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना किसी जनहानि के इस आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद ट्रेन को दिल्ली की तरफ रवाना किया गया। [video width="352" height="640" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-04-at-17.36.10.mp4"][/video]
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : गुरूकुल द स्कूल के सात जूडो खिलाड़ी सीबीएसई की नेशनल जूडो प्रतियोगिता में खेलेंगे

WhatsApp Image 2023 01 02 at 11.55.35 AM
Ghaziabad News : Seven judo players of Gurukul The School will play in CBSE National Judo Competition
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:59 AM
bookmark
Ghaziabad News : गुरूकुल द स्कूल के जूडो खिलाड़ी सीबीएसई की नार्थ जोन प्रतियोगिता के बाद अब सीबीएसई की नेशनल जूडो प्रतियोगिता में भी अपना दमखम दिखाएंगे। सोनीपतए हरियाणा में होने वाली प्रतियोगिता में स्कूल के सात खिलाड़ी भाग लेंगे। स्कूल की की जूडो कोच मंजू नयाल के अनुसार गल्र्स अंडर 11 के 30 किलो भार वर्ग में केशवी भारद्वाजए 35 किलो भार वर्ग में अविका सिंहए 40 किलो भार वर्ग में केल्रिसा खुटैल व अतिया साजिद तथा अंडर 19 गल्र्स के 65 किलो भार वर्ग में भूमिका चैधरी स्कूल कर प्रतिनिधित्व करेंगी।

Ghaziabad News :

  वहीं बाॅयज में अंडर 11 के 40 किलो भार वर्ग में नकुल चैधरी व अंडर 19 के 70 किलो भार वर्ग में निहाल अनेजा भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन सोनीपतए हरियाणा स्थित इंडियन मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक किया जाएगा। मंजू नयाल ने बताया कि इन सभी खिलाडि़यों ने सीबीएसई की नार्थ जोन जूडो प्रतियोगिता में मेडल जीते थे। इसी आधार पर उन्हें सीबीएसई की नेशनल जूडो प्रतियोगिता खेलने का मौका मिला है। स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने सभी खिलाडि़यों को सम्मानित किया और नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे नेशनल प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल के साथ अपने शहर का भी नाम रोशन करेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad : एक महिला के लिए दोस्त ने उतारा दोस्त को मौत के घाट

46 4
Ghaziabad: A friend killed a friend for a woman
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:26 AM
bookmark

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दोस्त ने अपने दोस्त को केवल एक विवाहित महिला के लिए मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की और आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया।

Ghaziabad News

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना निवासी 17 वर्षीय रॉकी पुत्र कृष्णपाल 28 दिसंबर की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। देर रात तक भी वो नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं कुछ पता न चल सका। रॉकी के पिता कृष्णपाल के अनुसार गांव का ही खालिद उसे घर से बुलाकर लेकर गया था। पूछताछ में खालिद ने बताया कि रास्ते में रॉकी की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसके बाद वो रॉकी को रास्ते में छोड़कर चला गया था। कृष्णपाल ने खालिद पर शक जताते हुए रॉकी के अपहरण की रिपोर्ट शुक्रवार को थाना भोजपुर पर दर्ज कराई।

शनिवार को भोजपुर थाने में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसीपी मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर खालिद को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी खालिद ने अपना जुर्म कुबूल लिया। खालिद की निशानदेही पर शुक्रवार देर रात रॉकी का शव और बाइक एक खेत से बरामद कर लिया है।

एसीपी ने बताया कि खालिद व रॉकी का गांव की ही एक विवाहित महिला की परचून की दुकान पर आना-जाना था। महिला का पति दिल्ली में रंगाई व पुताई का काम करता है। खालिद व रॉकी की महिला से अच्छी मित्रता थी। जब रॉकी, महिला की दुकान पर जाकर उससे बात करता था, तो वह खालिद को पंसद नहीं था। इस बात को लेकर खालिद ने महिला को रॉकी से बात करने के लिए मना किया। जिस पर महिला ने रॉकी को रास्ते से हटाने की बात कहीं। जिसके बाद खालिद ने 28 दिसंबर को रौकी को उसी की बाइक पैशन से अपने पास गांव मे ही बुलाया, फिर अपने गेहूॅ के खेत पर पानी लगाने की बात कहकर उसे खेत में ले गया। पुलिस ने खालिद और उसकी प्रेमिका महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Noida News : भरोसे में लेकर ज्वैलर से हड़प लिए पांच लाख

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।