Ghaziabad: अनुराग त्यागी की शानदार पारी से जीता गिरिराज लखनऊ ओरिएंट

WhatsApp Image 2022 02 14 at 11.26.31 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:21 AM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबादः गिरिराज लखनऊ ओरिएंट ने गिरिराज आईपीएल टी 20 के लीग मैच में गिरिराज मुम्बई इंडियन को 109 रन से रौंद दिया। गिरिराज लखनऊ ओरिएंट के 209 रन के जवाब में गिरिराज मुम्बई इंडियन 102 रन ही बना पाया। राजनगर एक्सटेंशन के गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर गिरिराज लखनऊ ओरिएंट ने पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर ही 209 रन का विशाल स्कोर टांग दिया। अनुराग त्यागी ने महज 67 रन पर 16 चौकों व चार छक्कों की मदद 128 रन की जबरदस्त पारी खेली। अनुराग ने पुनीत के साथ दूसरे विकेट के लिए 151 रन जोडे। दोनों ने 151 रन की पार्टनरशिप 86 गेंद में की। पुनीत 38 रन व गौरव चौधरी 19 रन बनाकर नॉट आउट रहे। गिरिराज मुम्बई इंडियन की टीम विशाल स्कोर के दबाव में आ गई और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 102 रन ही बना पाई। टीम 107 रन के अंतर से मैच हार गई। 22 रन पर ही टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे। अमल चौधरी ने 39 रन व जौली ने 29 रन का योगदान देकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। दीपक चौधरी ने तीन विकेट लिए। अनुराग त्यागी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad : 5 घंटे चली जटिल हाइब्रिड सर्जरी से बचाई जांबिया के नागरिक की जान

Yashoda Hospital 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:07 PM
bookmark
साहिबाबाद/ गाजियाबाद। यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल  (Yashoda Superspecialty Hospital )कौशांबी में अफ्रीकन मूल के जांबिया निवासी 59 वर्षीय मैथ्यू डिक्सन का हाइब्रिड विधि जिसमें दूरबीन एवं बहुत ही कम चीरे के ऑपरेशन से सफलतापूर्वक इलाज किया गया। एक प्रेसवार्ता में हॉस्पिटल के कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जन डॉक्टर आयुष गोयल (Surgeon Dr Ayush Goyal) ने बताया की मैथ्यू को चलने में दिक्कत होती थी, कूल्हे एवं पैरों में सूजन एवं दर्द की शिकायत थी । उनकी यह सूजन इतनी गंभीर थी कि यह कभी भी फट सकती थी और इसका गंभीर खतरा यह था कि 5 लीटर प्रति सेकंड के हिसाब से खून बाहर आ सकता था। ऐसे में मैथ्यू ने जब अपने देश में जांच कराई तो उन्हें पता चला कि उनकी शरीर की खून की सबसे मोटी रक्त वाहिनी में सूजन है और उसमें कचरा भी फस गया था। उस जांच की रिपोर्ट को मैथ्यू ने अपने मित्र के माध्यम से यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के डॉक्टरों को भेजा जहां टेलीमेडिसिन के माध्यम से मैथ्यू को बताया गया कि इसका इलाज हो सकता है और वह सारे प्रावधानों को पूरा करते हुए भारत आ गए। डॉक्टर आयुष गोयल ने बताया कि उनके एऑर्टिक एन्यूरिज्म जानी सबसे मोटी नली में कचरा  का इलाज छोटे से चेहरे से छल्ला डालकर किया गया और जांघ से दूरबीन विधि द्वारा ट्यूब डालकर उनका इलाज किया गया। यह ट्यूब पैंटालून या पजामा के आकार की थी जिसे डालना बहुत ही जटिल होता है। अस्पताल के डायरेक्टर क्लिनिकल सर्विसेज डॉक्टर आरके मनी (Dr RK Mani) ने बताया कि यह गाजियाबाद में इस तरह का पहला ऑपरेशन है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में या पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह का पहला ऑपरेशन ही होगा। मैथ्यू 1 महीने के करीब भारत (India ) में रहे और अब वह फिर से चल फिर सकते हैं और अपने को बिल्कुल सामान्य महसूस कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad:इस्कॉन मंदिर 13 फरवरी को निकालेगा रथ-यात्रा

WhatsApp Image 2022 02 11 at 4.43.17 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 04:25 PM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबादः इस्कॉन (Iskcon )के राजनगर स्थित मंदिर की फेस्टिवल कमेटी द्वारा रविवार 13 फरवरी को भगवान जगन्नाथ की रथ-यात्रा निकाली जाएगी। रथ-यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी जिसमें शामिल होने के लिए विदेशों से भी भक्त आएंगे। मंदिर में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास व डायरेक्टर सुरेश्वर दास ने बताया कि रथयात्रा के लिए भगवान को 101 वाहनों के काफले के साथ नवयुग मार्केट ले जाया जाएगा और पूजा-अर्चना के बाद उन्हें रथ में विराजमान कराया जाएगा। नवयुग मार्केट से रथयात्रा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। श्रीमहंत नारायण गिरी, मेयर आशा शर्मा, राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग व अजीत पाल त्यागी रथ के आगे नारियल फोड़कर व सोने की झाड़ू लगाकर उसका शुभारम्भ करेंगे। मीनामल की धर्मशाला हापुड रोड गुरुद्वारा, ठाकुरद्वारा मोड़, दिल्ली गेट, चौपला मंदिर चौक, डासना गेट, जटवाड़ा, मालीवाडा बसंत चौक से राधा कुंज चौक, होली चाइल्ड, नासिक पुर फाटक, मिलन बैंकट हाल, कविनगर रामलीला मैदान से इंग्राहम स्कूल होते हुए इस्कॉन मंदिर पर विश्राम लेगी। फेस्टिव कमेटी के चेयरमैन गौरव गर्ग ने बताया कि रथ यात्रा का आकर्षण वेब सिटी में बने भव्य इस्कॉन मंदिर का मॉडल व विदेशी रॉक बैंड रहेगा। भगवान को क्रेन से छप्पन व 108 प्रकार के भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। रथयात्रा के आगे सुंदर रंगोली की जाएगी व रथ को विदेशी फूलों से सजाया जाएगा। मनीष अग्रवाल, भुवन शर्मा सौरभ जायसवाल, रितेश भटनागर, रश्मि त्यागी आदि भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।