Saturday, 9 November 2024

Ghaziabad Janmashtami: वैशाली के चंद्रशेखर पार्क में डांडिया के साथ गोपिकाओं ने रचाई रास लीला

Ghaziabad Janmashtami: मीना कौशिक। गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर एक चंद्रशेखर पार्क में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण लीलाओं और डांडिया…

Ghaziabad Janmashtami: वैशाली के चंद्रशेखर पार्क में डांडिया के साथ गोपिकाओं ने रचाई रास लीला

Ghaziabad Janmashtami: मीना कौशिक। गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर एक चंद्रशेखर पार्क में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण लीलाओं और डांडिया नृत्य का सुंदर समागम किया गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों और टीवी कलाकारों ने डांडिया नृत्य का कार्यक्रम किया ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति के संरक्षक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि समिति का उद्देश्य युवा पीढ़ी में भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं से प्रेरित होकर उनका मार्गदर्शन करना है। क्योंकि भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं और उनका जीवन दर्शन युवा पीढ़ी के लिए अहम भूमिका रखता है। श्री कृष्ण की जीवन लीला और उनका जीवन दर्शन युवा पीढ़ी को अपनाने की जरूरत है क्योंकि आने वाले पीढ़ियों के हाथ में ही भविष्य का निर्माण होता है। भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं हमें प्रेरणा देती है कि किसी भी बुरी ताकत का हमें डट कर मुकाबला करना चाहिए। और भगवान श्री कृष्ण ने तो जन्म लेने के साथ ही कंस का वध कर दिया था।

Ghaziabad Janmashtami:
श्री कृष्ण के जीवन दर्शन को अपनाने की जरूरत

भगवान श्री कृष्णा ने मां यशोदा के साथ अपनी मनमोहक लीलाओं से तीनों लोकों को प्यार, स्नेह का संदेश दिया और बताया की मां की शक्ति के सामने तमाम शक्तियां छोटी है। कृष्णा ने गोवर्धन को उठाकर महामाया तक अपनी एक से बढ़कर एक रूप दिखाएं आज हमें कृष्ण के तमाम रूपों को युवा पीढ़ी में उतारने की जरूरत है।

ऐसी श्रृंखला में हमने चंद्रशेखर पार्क में भव्य जन्माष्टमी उत्सव का कार्यक्रम रखा गया जिसके लिए टीवी कलाकार और स्थानीय निवासी युवा बच्चे शामिल होंगे और सभी निवासी बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। डांडिया और नृत्य नाटिका होगी आकर्षण का केंद्र।

कृष्ण लीला में डांडिया होगा आकर्षण का केंद्र

Ghaziabad Janmashtami:
आज डांडिया कार्यक्रम में वसुंधरा सेक्टर 1 चंद्रशेखर पार्क में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति की सदस्यों ने डांडिया की रिहर्सल की । समिति की अध्यक्ष निशा त्यागी ने बताया श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उर्मिला शर्मा, सचिव ऋचा त्यागी, सांस्कृतिक सचिव इंदु मलिक, कोषाध्यक्ष राधा तिवारी, राजकुमारी पटेल, सीमा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।

Birla Mandir Janmashtami:बिरला मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर चंद्रयान और जी 20 का अद्भुत नजारा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post