GHAZIABAAD LATEST NEWS: गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में खारा पानी पीने से जल जनित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। सांसद एवं सड़क एवं परिवहन मंत्री डॉक्टर जनरल वीके सिंह ने शुद्ध गंगाजल आपूर्ति की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को (8 अगस्त 2023को ) इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। डॉ सिंह ने मुख्य सचिव को अपने पत्र में कहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र में शुद्ध जल की अनुपलब्धता के कारण खारा पानी पीने के वजह से तमाम जल जनित बीमारियों का खतरा बना हुआ है और क्षेत्र के निवासियों में असंतोष है। जनरल वीके सिंह ने जनहित से जुड़े व्यापक शुद्ध जल आपूर्ति के मुद्दे पर प्रशासन द्वारा ढिलाई बरतने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
वीके सिंह ने लिखा पत्र
जनरल वीके सिंह ने जनहित के मुद्दे पर गाजियाबाद में 100 क्यूसेक शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराने के प्रोजेक्ट पर ढिलाई बरतने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। श्री सिंह ने मुख्य सचिव दुर्गा संकर मिश्रा को पत्र संख्या 42/ 20 21 30 जून 2021 का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के निवासियों के लिए बुनियादी समस्या, शुद्ध जल आपूर्ति के बाबत सरकार को प्रस्ताव दिया था और मुख्यमंत्री से इस बारे में सीधे-सीधे बातचीत भी हुई थी और मुख्य सचिव को जल सिंचाई विभाग को निर्देशित करने के लिए भी कहा था।
350 करोड रुपए खर्चे को लेकर अटका मामला
दरअसल जल सिंचाई विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और गाजियाबाद नगर निगम के बीच ट्रांस हिंडन के गंगाजल को शुद्ध करने और ट्रांस हिंडन की सफाई कर जनता को शुद्ध जल दिलाने की बाबत 350 करोड रुपए के खर्च को लेकर मामला अधर में लटक गया। जल सिंचाई मंत्रालय ने इस बाबत गाजियाबाद नगर निगम से 350 करोड रुपए खर्चा मांगा था । लेकिन वीके सिंह ने कहा कि यह खर्चा जल सिंचाई विभाग द्वारा ही खर्च किया जाना चाहिए। अगर हिंडन सफाई की बात गंग नहर से जो गंगाजल शुद्ध होना था और जो बड़ी मात्रा में बर्बाद हो जाता है उस गंगाजल का उपयोग जनहित में किया जा सकता है और इसी लक्ष्य को लेकर नगर निगम सिंचाई विभाग विधायक और जनरल वीके सिंह के बीच वार्ता हुई थी जिसके तहत प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए कहा गया था और यह प्रोजेक्ट सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज लांबा द्वारा तैयार किया गया था।
मुख्ये मंत्री तक पहुँचे वीके सिंह
डॉ जनरल वीके सिंह अपने क्षेत्र के निवासियों को पानी दिलाने के लिए एक योद्धा की तरह डटे हुए हैं इसलिए उन्होंने मुख्य सचिव को सीधे-सीधे लिखा, “यह एक व्यापक जनहित का अति महत्वपूर्ण विषय होने के बावजूद भी अबतक इसमें किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई जिससे जनता में असंतोष का माहौल है”। वी के सिंह ने अपनी तमाम यात्राओं के दौरान अपने क्षेत्र की जल समस्या से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी अवगत कराया और मुख्य सचिव द्वारा उन्हें बताया गया था कि इस दिशा में निर्देश दे दिए गए हैं ।
GHAZIABAAD LATEST NEWS:
100 क्यूसेक पानी की आवश्यकता
श्री सिंह ने जनता को शुद्ध जल आपूर्ति के लिए कड़ा रवैया अपनाते हुए बेबाक शब्दों में मुख्य सचिव को लिखा है,आपको विदित है यह कार्य लंबे अरसे से लंबित है। इस क्षेत्र में अस्थाई ट्यूबवेल सफल समाधान नहीं है। जनता खारा पानी पीने को मजबूर है।, जिससे कई बीमारियों का खतरा बना रहता है जनहित में यह कार्य अति शीघ्र कराया जाना वांछित है। जनरल वीके सिंह ने आगामी चुनावों का हवाला देते हुए पत्र में जनता को 100 क्यूसेक पानी शीघ्र दिलाने की आवश्यकता पर बल दिया है।
सिंचाई विभाग से मांगी अनुमति
जनरल वीके सिंह ने 30 जून 2021 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को दिए पत्र का हवाला भी दिया है जिसमें उन्होंने क्षेत्र की चिकित्सा संबंधी,पेयजल संबंधी समस्याओं पर यथाशीघ्र समस्या का समाधान करने के लिए प्रस्ताव रखे थे। पेयजल की समस्या पर जनरल वीके सिंह ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में डाला था कि गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जनता खारा पानी पीने को मजबूर है और ट्यूबवेल क्षेत्र में सफल नहीं है। तद्नानुसार गाजियाबाद नगर निगम ने जनता के लिए 100 क्यूसेक शुद्ध कच्चा गंगाजल आपूर्ति की जरूरत बताई थी इस बाबत नगर निगम ने वर्ष 2017 में 100 क्यूसेक गंगाजल पानी की आपूर्ति की अनुमति सिंचाई विभाग से मांगी थी।
GHAZIABAAD LATEST NEWS:
पानी दो वोट लो
जनरल वीके सिंह के प्रयासों के बावजूद अब तक गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के तमाम इलाकों में लोग अभी भी खारा पानी पीने को मजबूर है इंदिरापुरम लोनी और तमाम बड़ी कालोनियां में शुद्ध जल की आपूर्ति की अनुपलब्धता से वंहा के लोग खारा पानी पीने को मजबूर है। और चुनाव में खोड़ा के निवासियों ने तो यह तक कहा था “पानी दो वोट लो” और यह मुद्दा प्रदर्शन करके उठाया भी गया था।
प्रोजेक्ट आज तक घर में लटका है
मुख्यमंत्री को लिखे प्रस्तावों में हिंडन नदी के गंग नहर से सफाई और बाढ़ की प्रक्रिया को लेकर गंगाजल का पानी उपयोग में लाने की योजना को प्रोजेक्ट पर अमल करने के लिए सिंचाई विभाग से मदद करने को कहा था और सिंचाई विभाग खोड़ा के लिए 100 क्यूसेक गंगा जल आपूर्ति को यथा शीघ्र करने को कहा गया था। पत्र में यह भी जिक्र किया गया था की हिंडन नदी के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए सिंचाई विभाग की अधिशासी अभियंता नीरज लांबा ने अच्छा प्रोजेक्ट बनाया था लेकिन उन्हें स्थानांतरण कर दिया गया और वह प्रोजेक्ट आज तक घर में लटका है और जनरल वी के सिंह ने श्री लांबा को दोबारा बुलाकर प्रोजेक्ट पर काम करने की लिए सरकार से मांग की थी।
GHAZIABAAD LATEST NEWS:
अपने पत्रों का दिया हवाला
गाजियाबाद के सांसद और सड़क एवं परिवहन मंत्री के रूप में जनरल वीके सिंह को अपनी सरकार से जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ताकि वह अपनी ससदे क्षेत्र की जनता को शुद्ध पानी मुहैया करा सके। श्री सिंह ने अपने पत्र 2021 में भारत सरकार की अमृत योजना को जमीनी स्तर पर लाने के लिए भी कहा था। जनरल वी के सिंह को अपनी ही सरकार से अपने पत्रों का हवाला देकर अपने क्षेत्र के लिए शुद्ध पानी की जद्दोजहद करनी पड़ रही है और फाइलें सरकारी ऑफिस में अटकी पड़ी है। GHAZIABAAD LATEST NEWS
विशेष रिपोर्ट मीना कौशिक