Friday, 17 May 2024

गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला से हैवानियत, योगीराज में दबंगों की गुंडागर्दी

मोदीनगर क्षेत्र में घर के दरवाजे पर खड़ी हुई बुजुर्ग महिला को एक युवक ने पटक कर दे मारा

गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला से हैवानियत, योगीराज में दबंगों की गुंडागर्दी

Ghaziabad News गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन महिलाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जितना सख्त नजर आता है, उससे कहीं ज्यादा कानून को चुनौती देने वाली असामाजिक सोच की गुंडागर्दी देखने में आ रही है। और हालत तो यह हो गई है कि गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में घर के दरवाजे पर खड़ी हुई बुजुर्ग महिला को एक युवक ने पटक कर दे मारा। लात घूसे भी चलाए और इसके बाद मारने को भी वापस आ रहा था।

घटना का वीडियो वायरल

वीडियो में दिखाई दे रहा है के दरवाजे पर एक बुजुर्ग महिला खड़ी है। उधर से एक युवा आता है और उसको हाथ पकड़ कर खींचकर पटक देता है और फिर उसको दो बार लात मारता है। एक व्यक्ति हल्का सा बीच बचाव करता हुआ दिखता है लेकिन वह भी चला जाता है। एक बच्चा इस घटना से डरकर भागता है और दो-तीन बच्चे और डरकर भाग जाते हैं। ऊपर से कोई बिल्डिंग में वीडियो बना रहा है जो घटना के बारे में कुछ कहते सुनाई पड़ रहा है। यह घटना गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा

 

 

 

गाजियाबाद मोदीनगर की नंद नगरी कॉलोनी का ये  वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जब युवक महिला पर इस तरह से अचानक हमला बोलता है और पटक कर हाथ पकड़ कर खींच कर लात-घूसे मारता है और वह बड़ी मुश्किल से घर में भाग कर जान बचाती है।

Ghaziabad News in hindi

ऐसी घटनाएं दे रही हैं कानून को चुनौती

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने जिले में महिला सुरक्षा के लिए पिंक थाने खोल रखे हैं और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए भी तमाम योजनाएं चला रखी हैं। हर तरह से सुरक्षा के दावों के बावजूद ऐसे असामाजिक तत्व अपनी गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहे और यह लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

एसीपी ज्ञान प्रकाश के मुताबिक

गाजियाबाद एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि एनसीआर की कार्रवाई कर आरोपी की तलाश की जा रही है। ऐसी घटना को देखते हुए कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ हड़कंप मचा हुआ है पूरे इलाके में ये घटना चिंता का विषय बन गई है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

योगी मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा महंगा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post