Ghaziabad Health News : चीर-फाड़ बिना लगाया लीडलेस पेसमेकर
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 10:53 PM
Ghaziabad : गाजियाबाद। यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कौशाम्बी (Yashoda Super Specialty Hospital, Kaushambi) में चिरंजीव विहार गाजियाबाद निवासी 65 वर्षीय मरीज के हृदय में बिना वायर वाला (लीडलेस) पेसमेकर सफलतापूर्वक लगाया गया (इम्प्लांटेशन) है। इसे ह्रदय में प्रत्यारोपित करने में 20 मिनट लगे। मरीज को 3 दिन बाद ही हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी । इस अत्याधुनिक तकनीक में इम्प्लांटेशन के दौरान 65 वर्षीय मरीज के हार्ट में किसी प्रकार का चीरा भी नहीं लगाया गया और पैर की नस के जरिये पेसमेकर लगाया गया।
हॉस्पिटल के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.असित खन्ना ने बताया कि मरीज पेसमेकर लगने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया एंजियोग्राफी की तरह की जाती है। मरीज की जांघ के पास छोटा छेद किया जाता है, उसी के माध्यम से एक लीडलेस पेसमेकर शरीर में प्रवेश कराया जाता है और उसे ह्रदय में कैथलैब में मशीन में देखते हुए ह्रदय में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है। इसमें जरा भी रक्तस्राव नहीं होता है। डॉ असित खन्ना ने बताया कि पारंपरिक कृत्रिम पेसमेकर (सीपीएम) से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए लीडलेस पेसमेकर लगाए जाते हैं. लीडलेस पेसमेकर पारंपरिक पेसमेकर से 90 प्रतिशत छोटा होता है. यह एक छोटा उपकरण है जिसे सीधे हृदय में भेजा जाता है. इसके लिए छाती में चीरा लगाने की भी जरूरत नहीं होती है। ये तकनीक चिकित्सा बाजार में अपेक्षाकृत नई है, जिसे 2018 में उतारा गया था। हमारे देश में इसे लगाने के केवल कुछ मामले ही अभी तक सामने आए हैं।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 10:53 PM
Ghaziabad : गाजियाबाद। यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कौशाम्बी (Yashoda Super Specialty Hospital, Kaushambi) में चिरंजीव विहार गाजियाबाद निवासी 65 वर्षीय मरीज के हृदय में बिना वायर वाला (लीडलेस) पेसमेकर सफलतापूर्वक लगाया गया (इम्प्लांटेशन) है। इसे ह्रदय में प्रत्यारोपित करने में 20 मिनट लगे। मरीज को 3 दिन बाद ही हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी । इस अत्याधुनिक तकनीक में इम्प्लांटेशन के दौरान 65 वर्षीय मरीज के हार्ट में किसी प्रकार का चीरा भी नहीं लगाया गया और पैर की नस के जरिये पेसमेकर लगाया गया।
हॉस्पिटल के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.असित खन्ना ने बताया कि मरीज पेसमेकर लगने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया एंजियोग्राफी की तरह की जाती है। मरीज की जांघ के पास छोटा छेद किया जाता है, उसी के माध्यम से एक लीडलेस पेसमेकर शरीर में प्रवेश कराया जाता है और उसे ह्रदय में कैथलैब में मशीन में देखते हुए ह्रदय में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है। इसमें जरा भी रक्तस्राव नहीं होता है। डॉ असित खन्ना ने बताया कि पारंपरिक कृत्रिम पेसमेकर (सीपीएम) से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए लीडलेस पेसमेकर लगाए जाते हैं. लीडलेस पेसमेकर पारंपरिक पेसमेकर से 90 प्रतिशत छोटा होता है. यह एक छोटा उपकरण है जिसे सीधे हृदय में भेजा जाता है. इसके लिए छाती में चीरा लगाने की भी जरूरत नहीं होती है। ये तकनीक चिकित्सा बाजार में अपेक्षाकृत नई है, जिसे 2018 में उतारा गया था। हमारे देश में इसे लगाने के केवल कुछ मामले ही अभी तक सामने आए हैं।
Ghaziabad News : साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधड़ी पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 05:42 AM
Ghaziabad : गाजियाबादः लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में मंगलवार को साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधड़ी पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस शाखा की छात्राओं ने भी भाग लिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना 2021 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधडी के बारे में जानकारी दी गई और उनसे बचने के उपाय भी बताए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरबीआई लोकायुक्त रुचि श्रीनिवासन, विशिष्ट अतिथि वीना राणा, पीएनबी प्रमुख राजीव बंसल, क्षेत्रीय प्रमुख विकास विनीत, आरबीआई के जीएम पवन अग्रवाल, पंकज अरोड़ा, उपक्षेत्र प्रमुख विनोद गुप्ता व आर बीआई प्रमुख सुरभि सरदाना थे। उन्होंने साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधडी से बचने के उपाय बताए और लोगों से कहा कि वे विभिन्न प्रकार के प्रलोभनों से बचकर रहें। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता भी हुई जिसमें कॉलेज की रमा उपाध्याय, प्रियाशी, त्रिया आदि छात्राओं ने पुरस्कार जीते। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी पल्लवी शर्मा व डॉ अंशु बत्रा भी मौजूद रहीं।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 05:42 AM
Ghaziabad : गाजियाबादः लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में मंगलवार को साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधड़ी पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस शाखा की छात्राओं ने भी भाग लिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना 2021 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधडी के बारे में जानकारी दी गई और उनसे बचने के उपाय भी बताए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरबीआई लोकायुक्त रुचि श्रीनिवासन, विशिष्ट अतिथि वीना राणा, पीएनबी प्रमुख राजीव बंसल, क्षेत्रीय प्रमुख विकास विनीत, आरबीआई के जीएम पवन अग्रवाल, पंकज अरोड़ा, उपक्षेत्र प्रमुख विनोद गुप्ता व आर बीआई प्रमुख सुरभि सरदाना थे। उन्होंने साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधडी से बचने के उपाय बताए और लोगों से कहा कि वे विभिन्न प्रकार के प्रलोभनों से बचकर रहें। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता भी हुई जिसमें कॉलेज की रमा उपाध्याय, प्रियाशी, त्रिया आदि छात्राओं ने पुरस्कार जीते। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी पल्लवी शर्मा व डॉ अंशु बत्रा भी मौजूद रहीं।
Ghaziabad News : अमेरिकी कंपनी रिवेचर ने सुंदरदीप ग्रुप में अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 09:39 AM
Ghaziabad : गाजियाबादः डासना स्थित सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में अमेरिकी कम्पनी रिवेचर ने अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। प्रोग्राम के तहत उत्तर भारत के छात्र-छात्राओं को फुलस्टैक जावा, टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस सायबर सिक्योरिटी कोडिंग आदि का प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। प्रोग्राम का उदघाटन मुख्य अतिथि अमेरिका से आए कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्रेग एडलर, उपाध्यक्ष ओफिलिया अजय कुमार और एचआर हैड जेम्स स्टीफन ने दीप जलाकर किया। संस्थान के उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी को श्रीमद्भगवत गीता भेंट की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रेग एडलर ने कहा कि अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम से छात्र-छात्राओं को दुनिया की सबसे नवीनतम कोडिंग तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राएं किसी भी देश में जॉब प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे। संस्थान के शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम से छात्र-छात्राओं को नई-नई तकनीक सीखने को मिलेगी, जो उनके करियर को नई बुलंदी तक पहुंचाने में सहायक होगी। निदेशक डॉ बिन्दु शर्मा, एचआर हैड दीपाली त्यागी, चीफ एडमिन ऑफिसर सुभाष शर्मा, प्लेसमेंट हैड अमित भारद्वाज, सीनियर मैनेजर अखिलेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 09:39 AM
Ghaziabad : गाजियाबादः डासना स्थित सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में अमेरिकी कम्पनी रिवेचर ने अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। प्रोग्राम के तहत उत्तर भारत के छात्र-छात्राओं को फुलस्टैक जावा, टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस सायबर सिक्योरिटी कोडिंग आदि का प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। प्रोग्राम का उदघाटन मुख्य अतिथि अमेरिका से आए कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्रेग एडलर, उपाध्यक्ष ओफिलिया अजय कुमार और एचआर हैड जेम्स स्टीफन ने दीप जलाकर किया। संस्थान के उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी को श्रीमद्भगवत गीता भेंट की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रेग एडलर ने कहा कि अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम से छात्र-छात्राओं को दुनिया की सबसे नवीनतम कोडिंग तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राएं किसी भी देश में जॉब प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे। संस्थान के शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि अर्ली इंगेजमेंट प्रोग्राम से छात्र-छात्राओं को नई-नई तकनीक सीखने को मिलेगी, जो उनके करियर को नई बुलंदी तक पहुंचाने में सहायक होगी। निदेशक डॉ बिन्दु शर्मा, एचआर हैड दीपाली त्यागी, चीफ एडमिन ऑफिसर सुभाष शर्मा, प्लेसमेंट हैड अमित भारद्वाज, सीनियर मैनेजर अखिलेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।