Ghaziabad: सुंदरदीप ग्रुप इंस्टीटयूशंस में हुआ मेगा पूल कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन

WhatsApp Image 2022 03 25 at 10.17.51 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:54 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (Sundardeep Group of Institutions)द्वारा गुरूवार को मेगा पूल कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस प्लेसमेंट में 400 से अधिक छात्र.छात्राओं ने भाग लिया और इनमें से 146 छात्र.छात्राओं का चयन हुआ। सुंदरदीप के प्लेसमेंट हेड अमित भारद्वाज व प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर अंजली रावत ने बताया कि मेगा पूल कैम्पस प्लेसमेंट में बजाज मोटर्सए स्पार्क मिंडाए न्यू एलेन वैरी वर्क्सए रेडिएंट एप्लायंसेज व डिक्सन टेक्नोलोजिस जैसी कंपनियों ने भाग लिया। कैम्पस प्लेसमेंट में गाजियाबादए उत्तर प्रदेशए बिहारए उत्तराखण्डए राजस्थानए मध्य प्रदेश के 400 से अधिक छात्र.छात्राओं ने तीन राउंड की चयन प्रक्रिया में अपनी प्रतिभा दिखाई जिसके बाद इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 36ए इलेक्ट्रिानिक्स ब्रांच के 32 व मैक्निकल ब्रांच के 78 छा़़त्र.छात्राओं कुल 146 छात्र.छात्राओं का चयन किया गया। सभी को संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवालए उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल व शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad Crime: पत्नी से झगड़े के बाद नशेड़ी पिता ने बच्चियों के गले पर चलाया चाकू

New 3 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:54 AM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबाद । थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के टीला शहवाजपुर के जाटव मोहल्ला में एक नशेड़ी पिता ने पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में आकर अपनी दो छोटी बेटियों के गले पर चाकू चला दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गले पर चाकू चलाने से एक बच्ची का खून ज्यादा बह गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीला शहवाजपुर के जाटव मोहल्ला में सतबीर अपने परिवार के साथ रहता है। शराब के नशे के कारण उसकी पत्नी ज्योति दोनों बच्चियों को लेकर दो माह पूर्व मायके चली गई थी। कल सतबीर ने ज्योति को फोन कर बुलाया कि बच्चियों का मुंडन करना हैं जिसके लिए गुडग़ांव चलना है। पत्नी ज्योति के आने के बाद आज सुबह पति और पत्नी में  झगड़ा होने लगा। पत्नी पुलिस चौकी के लिए चली गई तभी पति ने चाकू से बेटी प्रियंसी (6 वर्ष)  व आशी (11 वर्ष) पर चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर लोग आए तब तक सतवीर ने अपने आपको भी चाकू से हमला कर खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया हैं वही घायल बच्चियों को जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया हैं एक बच्ची की हालत गम्भीर हैं ।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad: शहीद स्मृति फ़ाउंडेशन की तरफ़ से तिरंगा यात्रा

20220323 182328 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:23 PM
bookmark
Ghaziabad: महान क्रांतिकारी सुखदेव, भगत सिंह एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर आज शहीद स्मृति फ़ाउंडेशन की तरफ़ से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 युवाओं ने यात्रा में भाग लिया । यात्रा शहीद पथ नवयुग मार्केट से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर घंटाघर के शहीद स्मारक पर समाप्त हुई । ग़ज़िआबाद यात्रा के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की चेतना जागृत करने का कार्य|