Sunday, 30 June 2024

बुजुर्ग महिला की हैरान करने वाली करतूत..चोरी की सारी हदें पार!

एक बुजुर्ग महिला द्वारा मॉल परिसर से इस ढंग से चोरी करने का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है कि देख कर आदमी सोचता ही रह जाए।

बुजुर्ग महिला की हैरान करने वाली करतूत..चोरी की सारी हदें पार!

Ghaziabad News गाजियाबाद। एक बुजुर्ग महिला द्वारा मॉल परिसर से इस ढंग से चोरी करने का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है कि देख कर आदमी सोचता ही रह जाए। वीडियो में बुजुर्ग महिला ने चोरी की सारी हदें ही पार कर दीं। वीडियो में दिखाई पड़ रहा है जो उसने पजामी टाइप लोअर पहना हुआ है और उसके अंदर एक बड़ा सा बैगनुमा बड़ा निक्कर पहना हुआ है जिसमें से एक बड़ा सा नया कपड़ा निकालती है। यह कपड़ा हजार रुपये का है और उसके बाद एक के बाद एक पैकेट उसमें से निकल रहे हैं। आवाज से लग रहा है कि वह कंगन चूड़ी है। छोटे-छोटे सामान हैं लेकिन महिला के पास से इतना ढेर सारा सामान निकला की देखने वालों की हैरानी का ठिकाना नहीं था। वीडियो के आसपास से चेंजिंग रूम के चारों तरफ सुनाई पड़ रहा है। ऐसा लग रहा है वह कोई छोटा-मोटा माल या कोई बड़ी दुकान है।

वीडियो में दिख रही है हैरानी करने वाली करतूत

चेंजिंग रूम में वर्दी में एक गार्ड बुजुर्ग महिला के लोअर से सामान निकलवा रही है और बोल रही है करती कैसे है तू इतना। इतना सारा सामान निकलते देख दूसरी तरफ से एक महिला हंस रही है। और यही नहीं चेंजिंग के बाहर शीशे वाले गिलास से एक दो युवक झांक भी रहे हैं। ऐसा लगता है यह कोई माल कंपलेक्स है या कोई बड़ी दुकान है।

Ghaziabad News

वीडियो सत्य है या असत्य दोनों ही स्थिति शर्मनाक और चिंता जनक

जो भी हो यह वीडियो भी उसके लिए बनाई गई हो या सचमुच में चोरी का मामला हो हंसी का मामला नहीं बल्कि चिंता का मामला है। मामला चिंताजनक है खास तौर से महिला को लेकर इस तरीके का वीडियो या या चोरी दोनों ही स्थिति में यह शर्मनाक है। मामला कहां का है स्पष्ट नहीं है वीडियो जबरदस्‍त वायरल है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

आज का समाचार 10 दिसंबर 2023 : दो कामों में टॉप पर है नोएडा, शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post