ATS सोसाइटी में मिलने वाला मृतका का शव दिल्ली की मेडिकल छात्रा का

थाना इंदिरापुरम एसीपी ने इंदिरापुरम की एटीएस सोसाइटी में सुबह मिलने वाले अज्ञात महिला का शव के मामले में खुलासा किया है

14 5 e1700919960473
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:03 PM
bookmark
Ghaziabad News  थाना इंदिरापुरम एसीपी ने इंदिरापुरम की एटीएस सोसाइटी में सुबह मिलने वाले अज्ञात महिला का शव के मामले में खुलासा किया है। एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि पुलिस को सुबह एटीएस में एक अज्ञात महिला का शव ग्राउंड फ्लोर पर पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और उन्होंने अब तक लगभग 75 सीसीटीवी कैमरे महिला की मौत के बाबत खंगाले हैं। महिला की पहचान 30 वर्षीय दिल्ली की आस्था शर्मा के रूप में हुई है। आस्था के पिता अजय शर्मा दिल्ली निवासी हैं, और वह मेडिकल छात्र थी।

 सुबह मिली थी पुलिस को सूचना

सुबह पुलिस को इंदिरापुरम की पाश कॉलोनी एटीएस सोसाइटी में ग्राउंड फ्लोर पर नीचे फाउंटेन में बने एक अज्ञात महिला शव के होने की सूचना मिली थी। जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई गई थी और सुबह तक उसकी सिनाख्‍त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने तमाम एटीएस ग्रुप पर उसकी पहचान के लिए फोटो डाले थे और अपने स्तर पर उसकी जानकारी की प्रयास में जुटी थी।

पुलिस ने खंगाले 75 सीसीटीवी कैमरे

एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि पुलिस की टीम ने अज्ञात महिला का शव की जानकारी के लिए एटीएस समिति के 75 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। पुलिस ने तमाम पूछताछ भी किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाई है। पुलिस को पता चला कि आस्था शर्मा नामक युवती की एटीएस में किसी से मित्रता थी और 1 साल से वह यहां अपने मित्र से मिलने आती जाती थी। और उस दिन भी वह एटीएस में अपने मित्र से मिलने आई थी। वह दिल्ली की रहने वाली थी और उसके पिता का नाम अजय शर्मा बताया गया है।

परिजनों की तरफ से अभी तक नहीं दी है कोई तहरीर

पुलिस ने बताया, परिजनों की तरफ से अभी तक युवती के मरने कि किसी आशंका की बात नहीं कही है उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों से परेशान चल रही थी और डिप्रेशन में थी। पुलिस ने कहा कि वह डिप्रेशन की दवा भी ले रही थी। Ghaziabad News in hindi 

विभिन्न पहलुओं से की जाएगी जांच

एसीपी ने कहा है कि अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि युवती ने कूद कर जान दी और उसके सर में चोट लगी है। प्रथम दृष्‍टया यह मामला आत्महत्या का लगता है लेकिन पुलिस तमाम पहलुओं से गहन छानबीन कर रही है और मामले की जड़ तक जाकर वैधानिक कार्यवाही करेगी। महिला के शव का पंचनामा कराया गया और कब्जे में लाश लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है।

दोस्ती ने ली जान?

मृतक अपने दोस्त से मिलने आई थी और एक साल से उसकी फ्लैट में रहने वाले किसी व्यक्ति से दोस्ती थी। दोस्त का नाम पुलिस ने अभी तक उजागर नहीं किया है। पुलिस की गहन छानबीन में मामला सामने आएगा कि युवती अगर डिप्रेशन में थी तो दिल्ली से आकर एटीएस सोसाइटी में ही क्यों अपनी जान दी या उसके मरने के पीछे का क्या कारण है। पुलिस द्वारा छानबीन के बाद ही सच्‍चाई सामने आ पाएगा। पुलिस तमाम पहलुओं को खंगाल कर रही है इसी बाबत एसीपी ने बताया अभी तक 70से 75 सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा चुकी है। प्रस्तुति मीना कौशिक

प्राधिकरण का बड़ा एक्‍शन: अतीक से जुड़ा लेटर लीक होने के बाद कर्मचारी पर गाज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद के हर इलाके में सड़कों पर करना पड़ा अनाउंसमेंट.. हुआ कुछ ऐसा

गाजियाबाद की सड़कों से लेकर स्कूलों तक मंडल से लेकर जिला स्तर तक हर जगह शनिवार को ऐसा कुछ हुआ की सभी सड़कों पर उतरे

13 5 e1700918213615
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:14 AM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद की सड़कों से लेकर स्कूलों तक मंडल से लेकर जिला स्तर तक हर जगह शनिवार को ऐसा कुछ हुआ की सभी सड़कों पर उतरे। दिलचस्प बात यह है कि आज सभी के हाथों में कॉपी पेन नोटबुक जरूर थी। और यही नहीं गाजियाबाद के हर इलाके में कुर्सियां भी सजाई गई और लोग पंक्तिबद्ध होकर ऐसे बैठ गए जैसे किसी कार्यक्रम में शादी विवाह के आयोजन में उन्हें बुलाया गया हो। आइए जानते हैं क्या था मामला।

गाजियाबाद के हर मतदान केंद्र पर लगा मतदाताओं और कार्य कार्यकर्ताओं का तांता

शनिवार को गाजियाबाद के हर क्षेत्र में, हर मतदान केंद्र पर, हर इलाके में मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सक्रियता दिखाई दी। और यह धूमधाम किसी ब्याह शादी के लिए नहीं थी और ना ही कोई पार्टी थी बल्कि चुनाव आयोग द्वारा वोटर चेतना अभियान में लोग हिस्सा ले रहे थे और इन हिस्सा लेने वालों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तो बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जगह-जगह मतदान केद्रों पर आज उन्होंने कुर्सियां सजाकर जगह-जगह मतदान केंद्रों पर मतदाता वोटर चेतना अभियान चलाया।

गाजियाबाद के 20 मंडलों में हर मतदान केंद्रों पर चलाया गया वोटर चेतना अभियान

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए मतदाता सूची के वाचन के लिए और मतदाता सूची में संशोधन के लिए और 18 वर्ष के नए बच्चों के लिए अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं चढ़ा है तो उन सब को जागरूक करने और उनकी मदद के लिए यह वोटर चेतना अभियान चलाया गया। आपको बता दें वसुंधरा मंडल अध्यक्ष सुभाष सिंह महानगर, अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर, उपाध्यक्ष रनीता सिंह, वीर शर्मा, पप्पू पहलवान, मदन बिष्ट, सचिन टेढ़ा, चौधरी निवास बंसल, नवल गुप्ता ,राजेश सिंह से लेकर महिला कार्यकर्ताओं तक सभी ने बढ़ चढ़कर वोटर चेतना अभियान केंद्रों पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। Ghaziabad News in hindi 

नीलम भारद्वाज ने क्यों किया अनाउंसमेंट

क्षेत्र में जहां मतदाता केंद्रों पर वोटर चेतना अभियान चलाया गया वहीं वैशाली सेक्टर 5 में पार्षद नीलम भारद्वाज ने हाथों में माइक लेकर जगह-जगह मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान किया और उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर शनिवार को सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं जिन्हें नया नाम जुड़वाने हैं या मतदाता सूची में संशोधन करवाना है अथवा किसी ने एड्रेस बदल लिया है उनको मतदाता सूची में नाम कटवानी है ऐसे सभी लोग मतदाता केंद्रों पर पहुंचे, उनकी टीम वहां मदद के लिए कार्य कर रही है और आप मतदाता होने का हक सूची में नाम होने पर खो ना दें इसलिए समय से अपना मतदाता कार्ड अवश्य बना लें और सूची में चेक भी कर लें कि आपका नाम है या नहीं। नीलम भारद्वाज द्वारा अनाउंसमेंट कर मतदान जागरूकता को लोगों ने पसंद किया। उन्होंने कहा कि  मतदान केंद्रों पर कैंप लग जाते हैं लेकिन पता भी नहीं चलता हर आदमी ग्रुप से नहीं जुड़ा हुआ होता इसलिए हर सेक्टर में मतदाता जागरूकता के लिए और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अनाउंसमेंट होना चाहिए। और नीलम भारद्वाज को इस अनाउंसमेंट के लिए निवासियों ने सराहना की। महानगर गाजियाबाद में शनिवार को प्रताप विहार, वसुंधरा भोपुरा,सुपरटेक लिविंगस्टन, इंदिरापुरम ,अर्थला, श्याम पार्क वैशाली वसुंधरा सहित तमाम मंडलों में वोटर चेतना अभियान की धूम रही। कॉपी पेन लेकर सभी मतदाता सूची और अपने-अपने लैपटॉप पर लेकर बैठ गए और यहां आने वाले मतदाताओं की समस्‍या का समाधान किया। प्रस्तुति मीना कौशिक

प्राधिकरण का बड़ा एक्‍शन: अतीक से जुड़ा लेटर लीक होने के बाद कर्मचारी पर गाज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

इंदिरापुरम के ATS सोसाइटी में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप

इंदिरापुरम थाने के अंतर्गत ATS सोसाइटी में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात महिला का शव ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट के बाहर बने फाउन्टेन में पड़ा मिला

9 13 e1700908986758
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:21 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाने के अंतर्गत ATS सोसाइटी में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात महिला का शव ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट के बाहर बने फाउन्टेन में पड़ा मिला। महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस महिला का शव पहचानने में जुट गई है। पुलिस अपने स्तर पर महिला की शिनाख्त के लिए सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुपों में पहचान के लिए प्रयास तेज किए हैं, और सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पुलिस जांच कर रही है।

महिला के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं

पुलिस को प्रथम दृष्टि में ऐसा लगा कि उसके सि‍र में जो चोट के निशान हैं वह कहीं ऊंचाई से गिरी हो। महिला की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। ग्राउंड फ्लोर पर फाउंटेन के पास महिला का शव मिला है।

करीब 30 साल की बताई जा रही महिला

जहां महिला का शव मिला बताया जाता है वहां नीचे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित ATS सोसाइटी के टॉवर 11 में ग्राउंड फ्लोर पर अमित जैन का फ्लैट है। अमित जैन देश-विदेश में बड़े-बड़े ट्रेड फेयर में एग्जीबिशन में कैनओपी लगाने का काम करते हैं। उन्होंने अपने ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट के बाहर गार्डन में एक फाउंटेन बनाया हुआ है। अमित जैन फिलहाल कारोबार के सिलसिले में इजिप्ट (मिश्र) गए हुए थे, जहां से वह शनिवार सुबह ही वापस लौटे हैं। घर पर उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे।

 शनिवार सुबह ही आए थे अमित जैन मिश्र से

जिनके फ्लैट के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर फाउंटेन में महिला का शव मिला वह अपने कारोबार के सिलसिले में जानकारी के मुताबिक इजिप्ट गए हुए थे और वहां से शनिवार सुबह ही वापस लौटे थे।

 सुबह 8:30 बजे महिला का शव फाउंटेन में दिखाई पड़ा

घर पर उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। सुबह करीब साढ़े 8 बजे फाउंटेन में एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला। प्रथमदृष्ट्या देखने पर सिर में चोट के निशान थे। ऐसा लग रहा था जैसे ऊंचाई से गिरने के बाद चोट लगी हो। महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई है लेकिन सोसाइटी में पता नहीं चल पाया कि वह कहां रहती थी, बाहर की थी या कहां की थी पुलिस अपने स्तर से तमाम प्रयास करने में जुट गई है। पुलि‍स ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिक्योरिटी गार्ड के जरिए मिली थी महिला शव पड़ा होने की सूचना

पुलिस को घटना की सूचना सिक्योरिटी गार्ड के माध्यम से दी गई। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की प्रक्रिया के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। Ghaziabad News in hindi 

फुटेज के मुताबिक शाम 6:40 पर महिला को गिरते हुए देखा गया

जानकारी के मुताबिक शव देखने से ऐसा लग रहा था, जैसे ये शव पिछले कई घंटे से ऐसे ही पड़ा हो। पुलिस ने महिला की पहचान करने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का इतना जरूर मानना है कि महिला सोसाइटी के ही किसी फ्लैट में आने वाली हो सकती है इसलिए समिति के ग्रुपों पर उसकी जानकारी दी गई है।

ज़ी टीवी फुटेज में उसके फाउंटेन में गिरने का समय शुक्रवार शाम 6:40 दिखाई पड़ रहा

सीसीटीवी में फुटेज की जांच करने पर शुक्रवार शाम करीब 6:40 बजे महिला ऊपर से फाउंटेन में गिरते हुए दिखाई दे रही है। शिनाख्त के लिए सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुपों में उसका फोटो भी सर्कुलेट किया गया है। इसके अलावा सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पुलिस जांच कर रही है। बता दें इस सोसाइटी में बड़े हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं और सुरक्षा के तमाम प्रबंध निश्चित रूप से किए जाते होंगे लेकिन फिर भी यह हादसा संदिग्ध अवस्था में हुआ। समिति के लोगों में अज्ञात महिला के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है की हाई प्रोफाइल लोगों के रहने और सुरक्षा के बावजूद आखिर यह घटना घटी। पुलिस विभिन्न दृष्टिकोण से जांच में जुट गई है। प्रस्तुति मीना कौशिक

प्राधिकरण का बड़ा एक्‍शन: अतीक से जुड़ा लेटर लीक होने के बाद कर्मचारी पर गाज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।