पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन न कराने पर अब होगी सख्ती, पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना

WhatsApp Image 2022 02 23 at 10.32.30 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:09 PM
bookmark
Ghaziabad: दरअसल दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अब कुत्ता पालना(Dog Grooming) महंगा पड़ेगा। आपको बता दे की नगर निगम (Municipal Corporation) ने अब कुत्ते पालने के लिए निर्धारित फीस 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय एक अप्रैल से लागू होने वाला हैं। क्या होगा रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर। पालतू डॉग के पंजीकरण नहीं कराने वाले लोगों पर नगर निगम सख्ती बरतने जा रही है। इसको लेकर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें अप्रैल माह से नगर निगम पंजीकरण शुल्क एक हजार से बढ़ाकर 1500 रुपये करने जा रहा है। नगर निगम अधिनियम के अनुसार पालतू कुत्ता रखने के रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है । वही उसके बाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत पालतू डॉग का डाटा तैयार कराया जा रहा है। जिससे कि गाजियाबाद नगर निगम पालतू डॉग रिपोर्ट के अनुसार आगामी योजनाएं बनाने में सुविधा रहेगी। ये रहा रजिस्ट्रेशन कराने का नंबर। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अपने डॉग का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए कराई गई है। गूगल प्ले स्टोर सर्च बार में जाकर Ghaziabad Nagar Nigam pet Registration पर क्लिक कर उक्त एप को डाउनलोड कर पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी जानकारी के लिए 7827459535, 8178016949 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Astrology: विवाह के लिए 15 अप्रैल का करना होगा इंतजार

Cabinet clears proposal to raise minimum age for marriage of women from 18 to 21
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Feb 2022 07:40 PM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबादः 24 फरवरी को गुरु अस्त हो रहे हैं। गुरू 18 मार्च तक अस्त रहेंगे। 14 अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में रहेंगे। इसके चलते अब विवाह पर ब्रेक लग जाएगा। विवाह समारोह के लिए 15 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि 23 फरवरी से 18 मार्च तक सूर्य अस्त रहेंगे। इस कारण वैवाहिक कार्य नहीं हो सकते। 14 मार्च से 14 अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में रहेंगे। जब सूर्य धनु या मीन राशि में गोचर करते हैं तो इस अवधि को खरमास कहा जाता है। खरमास में भी विवाी करना शुभ नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार वैवाहिक जीवन में गुरु एवं शुक्र का विशेष महत्व है। जन्मपत्री में गुरु या शुक्र निर्बल होने से गृहस्थ जीवन में दिक्कते पैदा होती हैं। इसी कारण गुरू या शुक्र के अस्त होने पर विवाह कार्य नहीं होते हैं। साधारण भाषा में गुरू या शुक्र के अस्त होने को तारा डूबना भी कहा जाता है। आचार्य दीपक तेजस्वी के अनुसार अब वैवाहिक कार्य 15 अप्रैल से शुरू होंगे। अप्रैल से जुलाई तक कुल 36 विवाह मुहूर्त हैं। अप्रैल माह में 15, 16, 19, 20, 21 22, 23, 24 27 अप्रैल विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। वहीं मई में 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 16, 18, 20, 21, 26, 27 व 31 मई, जून माह में 1, 6, 8, 10, 11, 13, 20, 21, 22, 23, 24 जून तथा जुलाई माह में 3, 4, 5, 6, 7, 8 व 9 जुलाई विवाह के लिए शुभ रहेंगे। इसके पश्चात देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा जिससे 4 माह के लिए वैवाहिक कार्य वर्जित हो जाएंगे। देव उठानी एकादशी पर भगवान विष्णु के योग निंद्रा से जागने पर ही वैवाहिक व अन्य मांगलिक कार्य शुरू होंगे।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad: पंजाबी एकता समिति का 39 वां वैवाहिक परिचय सममेलन 27 फरवरी को

WhatsApp Image 2022 02 22 at 11.51.54 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Feb 2022 05:31 PM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबादः पंजाबी एकता समिति गाजियाबाद की एक बैठक पटेल नगर में हुई। बैठक में 39 वें पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। संस्था के अध्यक्ष राकेश बाटला ने बताया के 39 वें पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 27 फरवरी को किया जाएगा। परिचय सम्मेलन कविनगर स्थित आपका भवन में होगा। परिचय सम्मेलन के लिए गाजियाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवा पंजीकरण करा चुके हैं। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्यों के युवा भी परिचय सम्मेलन में भाग लेंगे। पिछले कई वर्षो से विदेश से भी समाज के लोग परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आते हैं, मगर इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए अधिक भीड ना करने का निर्णय लिया गया है। परिचय सम्मेलन के दौरान कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन किया जाएगा। परिचय सम्मेलन के लिए अभी तक 400 से अधिक युवक-युवतियां पंजीकरण करा चुके हैं। रविवार को पंजीकरण कराने वाले युवक-युवतियां मंच पर आकर अपना परिचय देंगे। युवाओं के परिजनों के बीच बातचीत कराकर उनका रिश्ता तय कराने की व्यवस्था भी रहेगी। बैठक में संस्था के मुख्य सलाकार रमेश सहगल, कोषाध्यक्ष अशोक अजमानी, संदीप मिगलानी, संजय सांबकी, संजीव कपूर, शिवनंदन कपूर, विनोद अरोडा, विनीत कपूर, मीडिया प्रभारी गोल्डी सहगल आदि भी मौजूद रहे।