Saturday, 6 July 2024

रिश्वत लेकर मीट से भरे तीन ट्रक छोड़ना, चौकी प्रभारी को पड़ा महंगा

डीपी ग्रामीण पुलिस ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी श्रीनिवास गौतम को निलंबित कर दिया

रिश्वत लेकर मीट से भरे तीन ट्रक छोड़ना, चौकी प्रभारी को पड़ा महंगा

Ghaziabad News :  गाजियाबाद। योगी सरकार में अब वह दिन गए जब रिश्वत लेकर प्रदेश में कुछ भी उल्टा सीधा होता रहता था ।  योगी सरकार सरकार में अब रिश्वत लेने वालों की खैर नहीं.. गाजियाबाद के फरीदनगर में एक पुलिस चौक की द्वारा रिश्वत लिए जाने का ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें तत्काल प्रभाव से 60 हजार की एवज में मीट से भरे तीन ट्रक रोड छोड़ने के आरोप में डीपी ग्रामीण पुलिस ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी श्रीनिवास गौतम को निलंबित कर दिया।

60 हजार की रिश्वत लेकर मीट से भरे तीन ट्रक छोड़ने के आरोप में डीसीपी ने किया चौकी प्रभारी को निलंबित

Ghaziabad News In Hindi 
मीट से भरे ट्रक की जांच नहीं की, और रिश्वत लेकर जाने दिया । जानकारी के मुताबिक फरीदनगर गेट के पास तीन मीट से भरे हुए ट्रक आए थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी ने 3 मिनी ट्रक रोके, तीनों ट्रक मीट से भरे हुए थे लेकिन वह किस मीट से भरे हुए थे यह  जांच नहीं की गई।

ट्रक छोड़ने की एवज़ में 60 हजार रिश्वत लेने का आरोप

चौकी प्रभारी गौतम पर आरोप है कि ट्रक छोड़ने के एवज में साठ हजार रुपये लिए गए। मामला वहीं पर रफा-दफा कर दिया गया। उच्चाधिकारियों को भनक तक नहीं लगने दी।

मामले की जांच कर किया गया निलंबित

मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया, जिस पर गोपनीय जांच बैठाई गई। जांच में दोषी मिलने पर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की गई है। बता दे यह मीट से भरे ट्रक छोटी दीपावली के दिन फरीदनगर चौकी गेट के पास गुजरते हुए चौकी प्रभारी ने रोक थे. लेकिन उच्च अधिकारियों को बताएं बगैर मामले को रिश्वत लेकर रफा दफा करने का आरोप लगा है । नतीजा रिश्वत लेने के आरोप में चौकी प्रभारी गौतम को निलंबित किया गया।

मीना कौशिक

ठेकेदारी, अवैध वसूली तथा दादागिरी करने के लिए बनना है भाजपा का नेता

Related Post