गाजियाबाद में बढ़ रहा लुटेरों का आतंक; कीर्ति की तरह एक और महिला को किया लहूलुहान

पिछले 2 महीने में 7 ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले ऐसी ही लूट में इंजीनियरिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति की मौत हो गई थी, जब लुटेरों ने फोन की छीनाझपटी में उसे खींचकर चलते ऑटो से उसे नीचे गिरा दिया था।

Kirtii e1700292181648
Ghaziabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Nov 2023 06:12 PM
bookmark
Ghaziabad: अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद में लुटेरों ने फोन लूटने की एक ऐसी घटना को अंजाम दिया था, जिसमें एबीईएस इंजीनियरिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति की मौत हो गई थी। अब फिर से ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें चलते रिक्शा में बैठी महिला से आईफोन लूटने की कोशिश की है। गाजियाबाद की पिछली खूनी घटना की ही तरह इस बार भी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

महागुन माइवुड्स सोसाइटी निवासी ज्योति मौर्य हुई इस वारदात का शिकार:

Ghaziabad News In Hindi 

आईफोन लूटने के दौरान महागुन माईवुड्स सोसाइटी निवासी ज्योति मौर्या सड़क पर गिरकर घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्योति मौर्य के पति की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। महागुन माईवुड्स सोसाइटी निवासी साकेत श्रीवास्तव की पत्नी ज्योति से चलते ऑटो में दो बाइक स्वरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया। ज्योति के पति ने शिकायत बिसरख कोतवाली से की। शिकायत में उसके पति ने कहा है उसकी पत्नी ज्योति मौर्य 13 नवंबर को पत्नी ज्योति मौर्या ऑटो से सेक्टर-70 में अपनी सहेली से मिलने जा रही थी। गाजियाबाद के गौर सिटी मॉल के सामने सहेली से बात करने के लिए ज्योति कॉल करने वाली थी। तभी बाइक सवार 2 बदमाशों ने चलते ऑटो से ही आईफोन लूट लिया। मोबाइल बचाने के लिए ज्योति अपने मोबाइल को मजबूती से पकड़ लिया, लेकिन बदमाशों ने उसके साथ धक्का मुक्की की, जिस दौरान ज्योति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। चलते ऑटो से नीचे गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। [caption id="attachment_126462" align="aligncenter" width="288"]Ghaziabad Ghaziabad[/caption]

बदमाशों को पकड़ने में दिखाई हिम्मत:

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक महिला ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन लुटेरे बाइक पर सवार थे, इसलिए इस छीनाझपटी में ज्योति को काफी चोट लग गई। और आरोपी बदमाश तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाकर फरार हो गए। उन्होंने राहगीरों की मदद से वारदात की सूचना पुलिस को दी।गाजियाबाद पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। डीसीपी सेंट्रल जोन सुनीता के मुताबिक घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।

पिछले 2 महीने में दर्ज हुए लूट के 7 मामले:

गाजियाबाद में बाइक सवार लुटेरों ने जनता की चिंता बढ़ा दी है। डर के मारे लोगों का आना-जाना मुहाल हो गया है। यहां तक कि इस क्षेत्र में बहू-बेटियों और युवाओं का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सवाल यह उठता है कि क्या गाजियाबाद के लोग इन बदमाशों के आतंक से आज़ाद हो पाएंगे। इनके डर से क्या लोग अपना काम धंधा छोड़ कर घर में दुबक कर बैठ जाएं या घर से बाहर मोबाइल फोन यूज करना छोड़ दें? क्योंकि यहां बदमाश उनका पीछा करके मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बता दें गाजियाबाद में पिछले 2 महीने में इसी तरह की लगभग 7 घटनाएं हो चुकी हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद से जा रही एक एक छात्रा के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी और बदमाश ने उसे खींचकर चलते ऑटो से उसे नीचे गिरा दिया था और उसके सर की हड्डी टूट गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल तो पहुंचा दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गाजियाबाद की यह चिंताजनक स्थिति जनता के लिए प्रश्न खड़ा कर रही है कि वह अपने बच्चों और परिवार वालों को कैसे सुरक्षित और महफूज रखें। प्रस्तुति मीना कौशिक  

नोएडा से चल रहा विदेशी नागरिकों को ठगने का रैकेट, टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर बनाते थे निशाना

   
अगली खबर पढ़ें

दादरी की 'ई'बसों को कौशांबी बस अड्डे से क्यों किया आउट,परेशान हो भटक रहे लोग

गाजियाबाद कौशांबी बस अड्डे से दादरी जाने वाली 15 बसे आउट कर दी गई है और उन्हें खुली सड़क पर पैसिफिक मॉल के सामने कतार लगाकर खड़ा होना पड़ रहा है

Kaushambi bus e1700288269566
RTO Inspected
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:51 AM
bookmark
Ghaziabad  News गाजियाबाद कौशांबी बस अड्डे से दादरी जाने वाली 15 बसे आउट कर दी गई है और उन्हें खुली सड़क पर पैसिफिक मॉल के सामने कतार लगाकर खड़ा होना पड़ रहा है जिससे आने जाने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।

पैसिफिक मॉल के सामने लगी बसों की कतार

Ghaziabad  News In Hindi दादरी की इन 15 ई बसों को क्यों बस अड्डे से किया गया आउट... कारण जान ले..

ई बसों को यात्रियों को गंतव्य स्थान तक ले जाने के लिए कांट्रैक्ट बेसिस पर चलाया गया था । लेकिन चालकों के मुताबिक अब यह खुद बेसहारा हो गई है इन्हें कौशांबी बस अड्डे से बाहर कर दिया गया है और अब यात्रियों को ले जाने के लिए पैसिफिक मॉल के ही सामने मजबूरी में खड़ा होना पड़ रहा है। कॉन्ट्रैक्ट बसों के बीच टकराव का नतीजा... कौशांबी बस अड्डे से 15 ई-बसों का संचालन दादरी के लिए किया जा रहा था, लेकिन अनुबंधित बसों के विरोध पर अधिकारियों ने यहां से इन बसों का संचालन बंद कर दिया और बस अड्डे के अंदर प्रवेश नहीं दिया। इससे ई-बसों का संचालन बस अड्डे के बाहर पैसिफिक मॉल के सामने मुख्य सड़क से करना पड़ रहा है। यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए सहारा बनीं ई-बसें अब खुद ही बेसहारा हो गई हैं। अधिकारियों ने दादरी की ई-बसों का संचालन कौशांबी बस अड्डे से बंद कर दिया तो चालक-परिचालकों ने उन्हें अड्डे के बाहर सड़क से ही चलाना शुरू कर दिया। रोडवेज के अधिकारियों के निर्देश पर कौशांबी बस अड्डे से बसों का संचालन बंद कर दिया गया था और कहा गया था कि इससे अनुबंधित बसों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। गौर तलब है 5 सितंबर को भी इन बसों का संचालन बस अड्डे से बंद कर दिया गया था। ई बसों के संचालन और अनुबंध बसों के संचालन के टकराव के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे दादरी जाने वाले यात्री बस अड्डे के अंदर बाहर भटकते रहते हैं और उधर बस वालों को भी खुली सड़क पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीना कौशिक

नोएडा की बेटी से कानपुर में ननदोई ने की गंदी हरकत, पति ने बनाया वीडियो

अगली खबर पढ़ें

मोहन नगर से हिंडन की तरफ दो दिन के लिए लगा लॉकडाउन, जानें क्‍यों

गाजियाबाद और आसपास वालों के लिए छठ पर्व पर घर से निकलने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि अगले दो दिन वाहनों पर कुछ रास्तों पर लॉकडाउन रहेगा

3 3 e1700211683407
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:17 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद और आसपास वालों के लिए छठ पर्व पर घर से निकलने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि अगले दो दिन वाहनों पर कुछ रास्तों पर लॉकडाउन रहेगा। खास जानकारी यह है 19 और 20 नवंबर को दो दिन मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों को जाने पर रोक रहेगी।

विशेष एडवाइजरी जारी

गाजियाबाद यातायात पुलिस ने छठ पर्व पर सूर्य उपासना करने वाले भक्तों के लिए सुविधा देने हेतु विशेष एडवाइजरी बनाई है। जिसके तहत छठ पर्व पर घाटों की तरफ जाम की समस्या ना रहे इसलिए आने जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन किया गया है और कुछ जगह पूरी तरह वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

हिंडन नदी और छठ घाट पूजा स्थल से जुड़े हुए सभी मार्ग पर डायवर्जन 19 से 20 नवंबर तक

एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हल्के वाहनों के लिए 19 नवंबर की दोपहर 2 बजे से लेकर 20 नवंबर को पूजन की समाप्ति तक प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। हिंडन नदी और छठ घाट पूजा स्थल से जुड़े हुए सभी मार्ग पर डायवर्जन किया गया है। हिंडन के घाटों पर पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगा। हिंडन पर ताकि छठ पर्व पूजा के दौरान भक्तों को यातायात संबंधी समस्या न झेलनी पड़े इसके लिए गाजियाबाद यातायात पुलिस ने छठ घाटों की तरफ अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की है।

जान ले डायवर्सन का रास्ता

ट्रैक्टर ट्राली, टैंकर, बस व ऑटो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा पूजा समाप्ति तक। छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक वाहन जैसे ट्रक, बस, ट्रैक्टर ट्राली, टैंकर और ऑटो का आवागमन 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे से 20 नवंबर को पूजा की समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा। Ghaziabad News in hindi

हिंडन की तरफ के वाहनों पर भी प्रतिबंध

वहीं, निजी और छोटे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लिंक रोड सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यावसायिक और निजी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

मोहन नगर से हिंडन पुल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को रोका जाएगा

इसी प्रकार मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों को जाने से रोका जाएगा। कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को रोका जाएगा।

देखिए कहां से है जाने की अनुमति

नए बस अड्डे से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों को नई लिंक रोड सिद्धार्थ विहार डीपीएस होते हुए एनएच 9 का प्रयोग करते हुए वाहन चालकों को जाने की अनुमति रहेगी।

एसीपी ट्रैफिक रितेश त्रिपाठी ने क्या कहा

एसीपी ट्रैफिक रितेश त्रिपाठी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान हिंडन और अलग-अलग छठ घाटों के आसपास यातायात जाम होने की वजह से सभी लोगों से अपील की है कि वह यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें।

गूगल मैप पर जरूर देख लें घर से निकलने से पहले मार्गों की स्थिति

ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और घर से निकलते समय गूगल मैप को भी देख लें। आप यातायात में जाम से बचने के लिए अगर गूगल मैप का सहारा लेकर घर से निकलेंगे तो आसानी हो सकती है। और जाम से बच सकते हैं इसलिए एक बार यातायात एडवाइजरी का पालन करते हुए गूगल मैप की भी मदद जरूर लें। प्रस्तुति मीना कौशिक

अवैध होर्डिंग-बैनरों से बदसूरत हो रहा ग्रेटर नोएडा; जुर्माना लगाने की उठी मांग