Saturday, 3 May 2025

World Cleanup Day- विश्व सफाई दिवस पर जाने इस दिन से जुड़ी खास बातें

World Cleanup Day- सफाई का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व है। यही कारण है कि हर जगह सफाई…

World Cleanup Day- विश्व सफाई दिवस पर जाने इस दिन से जुड़ी खास बातें

World Cleanup Day- सफाई का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व है। यही कारण है कि हर जगह सफाई को बढ़ावा देने के लिए प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किये जाते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सफाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। स्वच्छता हम सभी की पहली ज़िम्मेदारी होनी चाहिए। अब बात करते हैं विश्व सफाई दिवस की।

विश्व सफाई दिवस एक वैश्विक Social work program है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है वैश्विक ठोस अपशिष्ट की जो समस्या है, उसी से मुकाबला करने का। इस समस्या के अंतर्गत समुद्री मलवे की समस्या को भी शामिल किया गया है। अगर बात करें इस वैश्विक संगठन की तो इसे Let’s do it के द्वारा समन्वित किया गया है। इसका मुख्यालय तेलिन, एस्टोनिया में स्थित है।

विश्व सफाई दिवस का इतिहास;-

पहला विश्व सफाई दिवस (World Cleanup Day) 15 सितंबर 2018 को आयोजित किया गया था। उस समय इसको आयोजित करने का लक्ष्य था इस जागरूकता कार्यक्रम में विश्व की 5 प्रतिशत आबादी को शामिल करना। हालांकि ये लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद 2019 में 19 सितंबर को इसको आयोजित किया गया था। फिर हर साल सितंबर के तीसरे शनिवार को विश्व सफाई दिवस के रूप में आयोजित किया जाने लगा।

विश्व सफाई दिवस का उद्देश्य;-

विश्व सफाई दिवस (World Cleanup Day) हर साल सितंबर के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। ये 24 घण्टे की अवधि के लिए आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य है सफाई के कार्यों में भाग लेने के लिए समाज के सभी क्षेत्रों को लामबंद करके सभी में जागरूकता को बढ़ाना। इसके तहत सरकारों को, नेताओं को, व्यक्तियों को, विद्यार्थियों को सभी को सफाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और सभी को सफाई का महत्व समझाया जाता है।

Narendra Modi Birthday Special- आज पीएम मोदी का जन्मदिन होगा बेहद खास

Related Post