Noida News : नोएडा स्टेडियम के स्केटिंग ट्रैक पर कोच की बैठक के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। एक कोच ने 3 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। सहमे कोच ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक स्केटिंग कोच गजेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि नोएडा में स्केटिंग खेल को प्रोत्साहित करने के लिए बैठक के दौरान उनके साथ नोएडा सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में मारपीट की गई। रात में उन्होंने डॉयल-112 पर फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। कोच गजेन्द्र यादव नेन बताया कि बैठक के दौरान कई मुददों पर बातचीत हो रही थी।
इसी दौरान आशीष नामक कोच ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी तभी आशीष के साथ शुभम और निखिल नामक युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उनके सिर पर कड़ा मारा। यह सब स्केटिंग फैडरेशन के बड़े अधिकारियों के सामने हुआ। उन्होंने इस मामले में चौकी में शिकायत की है। पुलिस ने उन्हें थाना सेक्टर-24 में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
फिलहाल इस मामले में नोएडा पुलिस ने कोई मामला दर्र्जनहीं किया है, लेकिन नोएडा स्टेडियम में हुई मारपीट शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पीडि़त कोच गजेन्द्र का कहना है कि वह पिछले 10 सालों से गौतमबुद्घनगर में स्केटिंग की कोचिंग दे रहे हैं।
Noida News :
बैठक में एक विषय आया कि छात्र
दूसरे कोच की क्लास में न जाएं इसी मुददे को लेकर विवाद बढ़ गया और आशीष इनके साथ गाली गलौज करने लगा। इस दौरान दो अन्य युवकों ने इनके साथ मारपीट की। इनके हाथ औरसिर पर चोट आर्ई है। उन्होंने स्केटिंग फेडरेशन के अधिकारियों से मांग की है कि फेडरेशन में ऐसे दबंग और गाली गलौज करने वाले कोच के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। Noida News :
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।