Delhi Metro : दिल्ली में शब-ए-बरात के दौरान जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर कुछ लोग एएफसी (Automatic Fare Collection) गेट पर हुड़दंग करते हुए नजर आए, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा गया कि कुछ लोग एएफसी गेट के ऊपर से कूदकर बाहर निकल रहे थे। इस पूरी घटना के बाद यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसे सुरक्षा में ढिलाई बताया।
हुडदंगियों की पहचान जारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के जरिए हुड़दंगियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है और ऐसे व्यवहार को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
DMRC ने दी सफाई
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि, यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई थी। मेट्रो प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटना मेट्रो की सुरक्षा और संचालन के लिए गंभीर खतरा है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Delhi Metro
भोरे-भोरे अचानक डोलने लगी दिल्ली-एनसीआर की धरती, घर छोड़कर भागे लोग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।