Wednesday, 18 September 2024

दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा

Delhi News:  दिल्ली(Delhi) के केशोपुर मंडी (Keshopur Mandi) इलाके से एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। जहां…

दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा

Delhi News:  दिल्ली(Delhi) के केशोपुर मंडी (Keshopur Mandi) इलाके से एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। जहां एक बच्चा बोरवेल में गिरने के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल केशापुर मंडी के पास बने दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर एक 40 फुट गहरा बोरवेल है, जिसमें एक बच्चा अचानक खेलते हुए गिर गया। इस घटना की खबर मिलते ही बच्चे को बचाने के लिए फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद हालात का जायजा लेते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

बच्चे को बचाने का बचाव अभियान जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  फिलहाल, अभी तक बच्चे को निकालने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। इस मामले में दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि बचाव अभियान जारी है। जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। बता दें, जो बच्चा बोरवेल में गिरा है, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। न ही कोई अन्य जानकारी अभी तक मिल पा रही है।

Delhi News

गड्ढे के पैरलल में खोदा जाएगा एक और बोरवेल

जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम बोरवेल के ही बगल में एक और बोरवेल खोदने की तैयारी कर रही है। जिस गड्ढे में बच्चा गिरा है, उसकी गहराई 40 फीट है। ऐसे में उसे बाहर निकालना कुछ मुश्किल हो सकता है। वहीं, नए बोरवेल की खुदाई में भी समय लग सकता है।

रस्सी से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश

रेस्क्यू टीम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को निकालने की कोशिश में गड्ढे में रस्सी डाली। हालांकि, ये सफल नहीं हो पाया। इसलिए अब दूसरा तरीका अपनाते हुए बचाव कार्य में लगी टीम एक और बोरवेल खोदने की योजना बना रही है। Delhi News

ग्रेटर नोएडा में चला बाबा का बुलडोजर, प्राधिकरण की टीम ने हटाया अतिक्रमण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1