Delhi Election 2025 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह 07 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। दिल्ली में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम के 06 बजे तक चलेगा और मतदान के परिणामों की घोषणा 08 फरवरी की जाएगी। वोटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी काफी अलर्ट मोड पर है।
AAP का अलर्ट मोड चालू
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए आज (05 फरवरी) का दिन काफी अहम है। आज के लिए कई पार्टियों के नेताओं ने चुनावी मैदान में उतरकर कड़ी मेहनत की थी। दिल्ली में सुबह 07 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में हर नागरिक अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट डालकर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। बता देें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर शाम के 06 बजे तक वोटिंग चलेगी और 1.56 करोड़ वोटर्स अपना मताधिकार कर्तव्य पूरा करेंगे। इसी के साथ 700 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला भी आज जनता के हाथों में है। दिल्ली में चुनावी प्रक्रिया केो दौरान आम आदमी पार्टी अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि, AAP मतदान केन्द्रों पर अनियमितताओं को उजागर करने और किसी भी छेड़छाड़ के प्रति सतर्क रहने को लेकर स्वयंसेवकों को तैनात करेगी।
चुनाव में न हो किसी प्रकार की गड़बड़ी
AAP के बयान के अनुसार, ‘पार्टी मतदान प्रक्रियाओं की पुष्टि करने, गड़बड़ी को उजागर करने के साथ ही संभावित छेड़छाड़ के प्रति सतर्कता बरतने को लेकर अपने प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को तैनात करेगी।’ पार्टी का कहना है कि, इन स्वयंसेवकों को मतदान केंद्र पर विवरणों को सत्यापित करने, नियुक्त पीठासीन अधिकारियों की पुष्टि करने और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए डाले गए कुल वोटों पर नजर रखने के लिए खासतौर पर प्रशिक्षित किया गया है। जो मतदान के अंत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की बैटरी प्रतिशत की निगरानी भी करेंगे ताकि किसी भी गड़बड़ी का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही जवाबदेही बनाए रखने के लिए मतदान एजेंटों की उपस्थिति दर्ज की जा सके।
चौथी बार सरकार बनाने की पुरजोर
AAP एक वेब पोर्टल की शुरूआत करेगी, जहां मतदान खत्म होने के बाद बुधवार रात को सारा डेटा अपलोड किया जाएगा। दिल्ली में AAP चौथी बार सरकार बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। यही वजह है कि पार्टी चुनाव में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। ऐसे में देखना दिल्ली की जनता किसको सत्ता की चाबी सौंपती है ये देखना दिलचस्प होगा। Delhi Election 2025
अपने ही दुर्गों में घिर गई आप, नहीं रही कोई आस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।