Tuesday, 11 March 2025

भाजपा की सरकार बनी तो दिल्ली वालों का होगा नुकसान-अरविंद केजरीवाल

Delhi Election 2025 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासत अपने चरम पर है, जैसा कि हम सभी जानते है कि…

भाजपा की सरकार बनी तो दिल्ली वालों का होगा नुकसान-अरविंद केजरीवाल

Delhi Election 2025 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासत अपने चरम पर है, जैसा कि हम सभी जानते है कि दिल्ली में इस वक्त विधानसभा चुनाव होने है जिसे लेकर सियासत गर्म है। सभी दल चुनाव में एक दूसरे पर आरोप लगते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से जुड़ा है। अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर एक वीडियो डालते हुए कहा कि, कुछ दिनों पहले मेरी मुलाकात कट्टर भाजपा समर्थक से हुई। उन्होंने मुझसे पूछा कि अरविन्द जी इस बार आप हार गए तो क्या होगा? तो मैंने भी मुस्कुराते हुए उस आदमी से पूछा कि अगर मैं हार गया तो आपका क्या होगा? मैंने उस आदमी से पूछा कि आपके बच्चे कहा पढ़ने जाते है तो उसने कहा-सरकारी स्कूल में क्योंकि अब स्कूल अच्छे है और शिक्षक भी।

शिक्षा को लेकर क्या बोले अरविंद केजरीवाल

वीडियो में अपनी बात को आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि फिर मैंने पूछा कि भाजपा शासित किस राज्य में स्कूल हमसे अच्छे हैं, तो उसने कहा- कहीं नहीं। मैंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव हार गया तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा-ये सब चीजें बंद हो जाएंगी और आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे।

परिवार के बारे में सोचने की दी सलाह

मैंने उससे कहा कि राजनीति और भाजपा को भूल जाओ और परिवार के बारे में सोचो। उसने कहा- मैं इस चुनाव में आपको वोट दूंगा लेकिन भाजपा को नहीं छोड़ूंगा। मैं सभी भाजपा समर्थकों से अपील करता हूं कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो हमारी सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। इस पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे, क्या आपके पास इतना पैसा है? आपका भाई होने के नाते-मैं आपसे इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करता हूं-भाजपा छोड़ना या न छोड़ना आपकी मर्जी है लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दें।” उन्होंने  सभी दिल्ली वासियों और खासकर भाजपा समर्थको से उन्हे और उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की। अब देखना यह है कि इसका चुनाव पर क्या असर होता है। Delhi Election 2025

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, 8 विधायकों ने छोड़ा AAP का साथ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post