Monday, 16 June 2025

तत्काल टिकट बुकिंग पर रेलवे का बड़ा फैसला : अब बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं मिलेगी सीट

Delhi News : भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण…

तत्काल टिकट बुकिंग पर रेलवे का बड़ा फैसला : अब बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं मिलेगी सीट

Delhi News : भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब कोई भी यात्री 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट उसी स्थिति में बुक कर पाएगा, जब उसका आईआरसीटीसी खाता आधार से वेरिफाई हो चुका हो। यही नहीं, 15 जुलाई 2025 से बुकिंग के वक्त आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी भी डालना अनिवार्य होगा।

क्यों जरूरी हुआ ये बदलाव?

रेलवे बोर्ड ने यह कदम तत्काल योजना के दुरुपयोग को रोकने और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। अभी तक एजेंट और स्क्रिप्ट के जरिए भारी संख्या में तत्काल टिकटें कुछ ही सेकंड में बुक हो जाती थीं, जिससे आम यात्री को सीट नहीं मिल पाती थी। अब आधार आधारित प्रमाणीकरण से फर्जी और एकाधिक बुकिंग पर रोक लगेगी।

नया नियम, आसान भाषा में समझिए

1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा। 15 जुलाई 2025 से बुकिंग के समय आपको आधार ओटीपी दर्ज करना अनिवार्य होगा, जो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा। रेलवे ने एजेंटों की तत्काल बुकिंग को लेकर भी नया नियम लागू किया है। अब एजेंट तत्काल टिकट खुलने के 30 मिनट बाद ही बुकिंग कर सकेंगे। एसी क्लास के लिए सुबह 10:30 बजे के बाद ही एजेंट बुकिंग कर सकेंगे। नन एसी क्लास के लिए सुबह 11:30 बजे के बाद ही बुकिंग संभव होगी। यह निर्णय यात्रियों को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे एजेंटों की मनमानी पर नियंत्रण रहेगा।

तकनीकी तैयारी शुरू

रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी और रेलटेल की टेक्नोलॉजी इकाई सीआरआईएस को इस व्यवस्था के लिए सिस्टम अपग्रेड करने के निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही सभी जोनल रेलवे तक यह बदलाव पहुंचा दिया जाएगा। अगर आप अक्सर तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो अपने आईआरसीटीसी खाते को जल्द से जल्द आधार से लिंक कर लें। अन्यथा जुलाई से टिकट बुकिंग में परेशानी हो सकती है। यह बदलाव टिकट व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में रेलवे का बड़ा कदम माना जा रहा है। Delhi News

YEIDA बोर्ड बैठक में होगी ऐतिहासिक सुनवाई, दशकों से लटकी फाइलें होंगी साफ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post