Thursday, 20 March 2025

महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, मृतकों की सूची जारी करने की मांग

Delhi News : संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान…

महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, मृतकों की सूची जारी करने की मांग

Delhi News : संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने महाकुंभ में हुए भगदड़ में मरने वालों की सूची जारी करने की मांग पर काफी हंगामा किया। इसके अलावा वक्फ संशोधन बिल पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) रिपोर्ट और उससे जुड़े साक्ष्य पेश करेगी। इसपर भी सपा सांसदों ने वक्फ को बीजेपी द्वारा अपने तरीके से पारित करने का आरोप लगाया। इसबीच योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी

महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने काफी हंगामा किया। विपक्ष ने मृतकों की सूची जारी करने को लेकर भी काफी हंगामा किया। इस दौरान भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके अलावा विपक्षी सांसदों ने पीएम मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की है। काफी देर तक विपक्षी सांसदों ने अपना विरोध और नारेबाजी जारी रखा लेकिन सरकार ने इसका कोई सेल्यूसन नहीं दिया।

वक्फ को बीजेपी ने अपने तरीके से किया पारित

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर जेपीसी की रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि संसदीय समिति के कुछ सदस्यों को निलंबित करके बीजेपी ने इस विधेयक को अपने तरीके से पारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसबार का बजट पूरी तरह से चुनावी बजट है। यह हमारे वित्त मंत्री की कमजोरी को दशार्ता है, क्या वह पिछले 10 बजट पेश करते समय सो रही थीं? उन्होंने तब मध्यम वर्ग के बारे में क्यों नहीं सोचा? यह बजट सिर्फ चुनावों के लिए है।

विपक्षी सांसदों के विरोध पर भड़के स्पीकर

विपक्षी सांसदों के विरोध पर स्पीकर भड़क गए और उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसद जो विरोध कर रहे हैं, उन्होंने अपना नाम प्रश्न पूछने के लिए दिया था। उनका नंबर आने पर ओम बिरला ने उनका नाम लेते हुए सवाल पूछने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि आप प्रश्न पूछना चाहते हैं या नहीं। इसके बाद वह स्पीकर कहते हैं कि आपको जनता ने प्रश्न पूछने भेजा है या टेबिल तोड़ने के लिए भेजा है। अगर इसीलिए भेजा है तो जोर-जोर से मारिए।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद हुए नाराज

जेपीसी रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद काफी नाराज नजर आए। वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर जेपीसी की रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि संख्या के बल पर आप हर चीज को खत्म नहीं कर सकते हैं। यह लोकतंत्र है और सभी के विचारों को ध्यान में रखा जाता है। हम इसके लिए अंत तक लड़ेंगे, यह संविधान के अनुच्छेद 26 का खुला उल्लंघन है। संख्याबल के बल पर हर नियम कानून का दमन किया जा रहा है।

बेल में विपक्ष कर रहा नारेबाजी

लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही थी, विपक्षी सांसद प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना और इसमें हुई मौतों को लेकर चर्चा की मांग करते हुए वेल में आ गए थे। इसके साथ ही विपक्षी सांसद यहां जमकर नारेबाजी कर रहे थे। उनकी नारेबाजी और हंगामा को लेकर स्पीकर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने यहां तक कहा कि जनता ने आपको बेंच तोड़ने के लिए नहीं चुना है। Delhi News

राज्यसभा से सांसदों का वॉकआउट

विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में महाकुंभ भगदड़ को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। महाकुंभ भदगड़ को लेकर दोनों सदनों में नारेबाजी और विरोध देखने को मिला। सपा, टीएमसी, कांग्रेस, आरजेडी ने राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया। इसके साथ ही मुद्दे पर राज्य सभा से भी वॉकआउट कर दिया। दूसरी ओर सरकार की ओर से कहा गया कि कुंभ की व्यवस्थाएं अद्भुत हैं, अगर यह पर्याप्त नहीं होती तो इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज नहीं आ पाते हैं। यह महाकुंभ को बदनाम करने की विपक्ष की साजिश है। ओम बिडला ने सांसदों के हंगामें को लेकर कहा कि क्या आप लोग सदन नहीं चलने देना चाहते हैं? उन्होंने आगे कहा कि संसद की गरिमा बनाएं रखें, और प्रश्नकाल चलने दिया जाए। Delhi News

AAP के समर्थन में उतरे ‘बिहारी बाबू’, दिल्ली चुनाव में करेंगे प्रचार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post