Sunday, 17 November 2024

उर्दू बोलते नजर आएंगे श्री राम, अद्भुत होगी ये रामलीला

Delhi News : जल्द दिल्ली वालों को उर्दू में रामलीला देखने का मौका मिलेगा। दरअसल दिल्ली में ‘उर्दू विरासत महोत्सव’…

उर्दू बोलते नजर आएंगे श्री राम, अद्भुत होगी ये रामलीला

Delhi News : जल्द दिल्ली वालों को उर्दू में रामलीला देखने का मौका मिलेगा। दरअसल दिल्ली में ‘उर्दू विरासत महोत्सव’ की शुरूआत होने जा रही है, जिसमें दिल्लीवासियों को उर्दू में रामलीला का मंचन भी देखने को मिलने वाला है। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है। इन महोत्सव का आयोजन दिल्ली के सुंदर नर्सरी में होने जा रहा है। आपको बता दें 24 फरवरी 2024 को नाट्य समूह श्री श्रद्धा रामलीला ‘दास्तान-ए-रामायण: उर्दू में रामलीला’ का मंचन होने वाला है।

22 फरवरी को होगी महोत्सव की शुरूआत

आपको बता दें दिल्ली में 22 फरवरी से “उर्दू विरासत महोत्सव”  शुरू हो रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि उर्दू रामलीला में भगवान राम की रावण पर जीत की पौराणिक कहानी बताई जाएगी। उर्दू रामलीला एक आदर्श भाषाई मिश्रण है, जो हिंदी की सुंदरता और उर्दू की परिष्कार को जोड़ती है। जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के कला और संस्कृति विभाग और उर्दू अकादमी का उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल कई अन्य प्रदर्शनों का भी मंचन करेगा। जिसमें रामायण से जुड़े सांस्कृतिक आयामों का पता लगाने के लिए रामायण पर उर्दू के परिप्रेक्ष्य पर एक पैनल चर्चा भी शामिल है। इसके साथ ही ‘उर्दू विरासत महोत्सव’ में ‘महफिल-ए-कव्वाली, ‘सूफी महफिल’, छात्रों के लिए गजल गायन प्रतियोगिता, एक काव्य प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

Delhi News

अन्य राज्यों में भी होंगे कार्यक्रम

दिल्ली में लगने वाले इस ‘उर्दू विरासत महोत्सव’ में उर्दू रामलीला के साथ ही कई अन्य नाटकीय प्रदर्शनों के साथ-साथ भारतीय ओपेरा इन्फ्यूजन जैसे कार्यक्रम भी होंगे। दिल्ली के अलावा यह कार्यक्रम 22 से 25 फरवरी के बीच मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के साथ अलग-अलग राज्यों में आयोजित किए जाएंगे।

पुलिस कर रही थी चैकिंग तभी बदमाशों से हो गई मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post