Thursday, 5 December 2024

मोबाइल पर बैकग्राउंड में यूट्यूब चलाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

आधुनिक समय में यूट्यूब काफी प्रवाभी माध्यम है। इस ज़माने में हम यूट्यूब पर रात-दिन स्क्रॉल करते रहते हैं। हमारे…

आधुनिक समय में यूट्यूब काफी प्रवाभी माध्यम है। इस ज़माने में हम यूट्यूब पर रात-दिन स्क्रॉल करते रहते हैं। हमारे स्मार्ट फोन में डिफाल्ट ऐप के रुप में मिलने वाला यूट्यूब अक्सर बैंकग्राउंड में चलाना मुश्किल होता है या यूं कहें नामुमकिन होता है। हां अगर कंप्यूटर की बात करें तो आप यूट्यूब वीडियोज़ को बैकग्राउंड में चला सकते हैं लेकिन फोन में यह चलाना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। तो अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो देखते-देखते अपने फोन के अन्य ऐप्स को चलाना चाहते हैं तो बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कीजिये और बन जाइये टैक्निकल एक्सपर्ट। एंड्राइड फोन में यूट्यूब चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर खोलने होगा। इसके बाद गूगल पर यूट्यूब सर्च कीजिए, उसके खुलते ही गूगल क्रोम के राइट साइड में ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। अब आपको यहां डेस्कटॉप साइट नाम का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें। इसके बाद आपकी यूट्यूब वीडियो मोबाइल के बैकग्राउंड में आसानी से चलेगी और आप दूसरे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि सोशल मीडिया का सबसे अधिक युज होने वाला साधन यूट्यूब माना जाता है। इसमें देश विदेश की जानकारी आसानी से दृश्यात्मक रूप से देख और सुन सकते हैं। इस माध्यम से आप मनोरंजन के साथ बेहतर पढ़ाई भी कर सकते हैं। नई नई जानकारी सांझा कर सकते है। इतना ही नहीं यूट्यूब से लोग पैसे भी कमा रहे हैं।

Related Post