Tuesday, 28 January 2025

CBSE : 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित

CBSE : नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए।…

CBSE : 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित

CBSE : नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस बार 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। यह पिछले साल के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है।

Noida News: और जब देवदूत बनकर पहुंची पुलिस, पति पत्नी को उबारा इस मुसीबत से, दंपति ने बोला थैंक्यू नोएडा पुलिस

CBSE

कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा बोर्ड

अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने विद्यार्थियों के अंकों के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी देने की प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं करेगा। हालांकि, बोर्ड 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रावीण्यता (मेरिट) प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिन्होंने विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।

Bigg Boss OTT 2 – सलमान खान के साथ शुरू होने जा रहा बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन, दो कंटेस्टेंट का नाम आया सामने

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post