Saturday, 27 April 2024

Noida News: और जब देवदूत बनकर पहुंची पुलिस, पति पत्नी को उबारा इस मुसीबत से, दंपति ने बोला थैंक्यू नोएडा पुलिस

Noida News: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। देर रात शादी समारोह से लौट…

Noida News: और जब देवदूत बनकर पहुंची पुलिस, पति पत्नी को उबारा इस मुसीबत से, दंपति ने बोला थैंक्यू नोएडा पुलिस

Noida News: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। देर रात शादी समारोह से लौट रहे एक दंपति की कार में दादरी बाईपास पर पेट्रोल खत्म हो गया। दंपति को भयभीत व परेशान हालत में खड़ा देखकर वहां से गुजर रही पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रुक कर दंपति से मामले की जानकारी ली और उन्हें पेट्रोल उपलब्ध कराया। पुलिस के इस माननीय चेहरे की दंपति ने खासी सराहना की है।

Noida News

मेरठ निवासी अंकित अपनी पत्नी के साथ बीती रात्रि दादरी में आयोजित एक शादी समारोह में सम्मलित होने के लिए आए थे। देर रात्रि वह समारोह से वापस मेरठ के लिए जा रहे थे। दादरी बाईपास पर अचानक उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया और कार बंद हो गई। सुनसान स्थान पर खड़े दंपति ने वहां से गुजर रहे कई वाहन चालकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन अधिक रात होने के कारण किसी ने भी अपना वाहन नहीं रोका।

भयभीत थे पति पत्नी

सुनसान जगह की वजह से पति-पत्नी खासे भयभीत थे। इस दौरान वहां से गुजर रही पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे और मामले की जानकारी ली। अंकित ने उन्हें बताया कि उसकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया है और उसे कहीं से भी मदद नहीं मिल रही है। इस पर पुलिस कर्मियों ने पेट्रोल का इंतजाम करा कर गाड़ी को स्टार्ट कर कराया और उन्हें सकुशल गंतव्य की ओर रवाना किया। पुलिस के इस मानवीय व्यवहार की अंकित व उसकी पत्नी ने खासी सराहना की है। दंपति ने बोला, थैंक्यू नोएडा पुलिस।

Noida News : रिश्तों को शर्मसार करने वाला कलयुगी कंस धरा गया, अब रहेगा जेल में

The Kerala Story Movie Controversy : क्यों विवादों के घेरे में है ‘The Kerala Story’

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post