बीएचयू में पीजी और यूजी प्रवेश प्रारंभ
भारत के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का सपना देख रहे छात्रों का इंतज़ार…
चेतना मंच | Updated : September 7, 2021 1:23 PM
भारत के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का सपना देख रहे छात्रों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। जो छात्र-छात्राएं अन्डरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बीएचयू 2021 के अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट और पोस्टग्रैजुएट एंट्रेंस टेस्ट के लिए 14 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
बता दें, बीएचयू में एडमिशन लेने के लिए बच्चों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 सितंबर तय की गई है जबकि 7 दिसंबर 2021 को फीस जमा करने की आखिरी तारीख निश्चित की गई है। वहीं, बीएचयू में एडमिशन के लिए छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। हालांकि, एंट्रेंस एक्ज़ाम की तारीखों को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करते हुए प्रवेश फार्म सब्मिट किए जाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि तीसरे लहर का खतरा बढ़ने का डर है, इस कारण बगैर मास्क के इंट्री वर्जित है। फिलहाल ऑनलाइन प्रिक्रिया से आवेदन किए जाएंगे।