यूपी में कल से खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय

WhatsApp Image 2021 08 31 at 2.38.59 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 AUG 2021 09:15 AM
bookmark

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के सभी राज्यों में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। राज्य सरकारों ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में ऑफलाइन शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन बीते कुछ महीनों से कोरोना की स्थिति में सुधार के चलते देश के कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने की कवायद शुरु कर दी है। ऐसा ही एक फैसला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी लिया है।

राज्य सरकार ने एक सितंबर से प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को कक्षा 1 से 5वीं के विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला किया है। इसी संबंध में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने स्कूलों में केविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा सके इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संस्थानों में स्वच्छता और सैनेटाइजेशन को वरीयता दी जानी चाहिए साथ ही बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके अलावा सीएम योगी ने सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के विषय पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्ध ढंग से किया जाना चाहिए क्योंकि यह छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी है।

गौरतलब है, स्कूलों के दोबारा खुलने को लेकर प्रदेश की सरकार ने गाइडलाइन जारी की हैं। इनके मुताबिक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। इन दिशा-निर्देशों में साफ कहा गया है कि छात्र-छात्राओं के स्कूल में प्रवेश से पहले अभिभावकों को लिखित में अनुमति प्रदान करनी होगी। इसके अलावा स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। वहीं, कक्षाओं को सिर्फ 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही चलाया जाएगा। छात्र-छात्राओं को कोरोना के दृष्टिगत मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते रहना होगा।

अगली खबर पढ़ें

प्रवेश : दिल्ली यूनिवर्सिटी के UG कोर्सेज की दाखिले की आखिरी तारीख नजदीक

DU admission
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 AUG 2021 08:19 AM
bookmark

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सभी बच्चों का सपना होता है। अलग अलग शहरों से बच्चे सिर्फ दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए आते हैं। लेकिन ज़रूरी नहीं कि सभी का एडमिशन संभव हो सके लेकिन कहते हैं ना कोशिश करते रहनी चाहिए।

जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के दाखिले की आखिरी तारीख़ समाप्त होने को है। बता दें कि UG कोर्सेज के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई थी। इसी के साथ जो भी छात्र DU में किसी भी कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन दर्ज करवा सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2 अगस्त, 2021 को UG कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू किया था। जो भी विद्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं वह सबसे पहले वेबसाइट द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशंस को चेक कर लें। उसके बाद अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

जानकारी के मुताबिक विद्यार्थियों का एडमिशन कक्षा 12 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही होगा। मगर वही कुछ कोशिश के लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा के लिए भी उपस्थित होना पड़ सकता है।

छात्रों को ध्यान रहे कि DU ने अपने UG ENTRANCE EXAM, 2021 क शेड्यूल भी जारी कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा या DUET 2021 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। वही बात करें अगर कोर्सेज की तो BA, BBA, BMS जैसे और कई अन्य UG कोर्सेज के लिए DUET 2021 का दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजन करवाया जाएगा। इन परीक्षाओं का आयोजन 27 सितंबर 2021 से शुरू होगा। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वह वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर ले। यह परीक्षा दो घंटों के लिए जारी की जाएगी।

अगली खबर पढ़ें

बीएचयू में पीजी और यूजी प्रवेश प्रारंभ

locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 AUG 2021 01:23 PM
bookmark

भारत के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का सपना देख रहे छात्रों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। जो छात्र-छात्राएं अन्डरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बीएचयू 2021 के अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट और पोस्टग्रैजुएट एंट्रेंस टेस्ट के लिए 14 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

बता दें, बीएचयू में एडमिशन लेने के लिए बच्चों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 सितंबर तय की गई है जबकि 7 दिसंबर 2021 को फीस जमा करने की आखिरी तारीख निश्चित की गई है। वहीं, बीएचयू में एडमिशन के लिए छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। हालांकि, एंट्रेंस एक्ज़ाम की तारीखों को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करते हुए प्रवेश फार्म सब्मिट किए जाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि तीसरे लहर का खतरा बढ़ने का डर है, इस कारण बगैर मास्क के इंट्री वर्जित है। फिलहाल ऑनलाइन प्रिक्रिया से आवेदन किए जाएंगे।