धीरज साहू ने हवाला ऑपरेटर और मुखौटा कंपनियों से जुटाए 353 करोड़, जानें क्‍या कर रही आईटी

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर और स्वामित्व वाली बोध डिस्टिलरी कंपनी के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जद में अब हवाला ऑपरेटरों और मुखौटा कंपनियों की भूमिका भी आ गई है।

धीरज साहू ने हवाला ऑपरेटर और मुखौटा कंपनियों से जुटाए 353 करोड़, जानें क्‍या कर रही आईटी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Dec 2023 07:25 PM
bookmark
Dhiraj Sahu News: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर और स्वामित्व वाली बोध डिस्टिलरी कंपनी के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जद में अब हवाला ऑपरेटरों और मुखौटा कंपनियों की भूमिका भी आ गई है। सोमवार को लगातार छठे दिन भी कंपनी के सात ठिकानों पर छापे मारे गए। घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद अब साहू के परिवार की शराब कंपनी के खिलाफ भी आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। वहां से अबतक 351 करोड़ रुपये के साथ अवैध तरीके से अर्जित धन के इस्तेमाल को लेकर हवाला ऑपरेटर और शेल कंपनियों की भूमिका की जांच भी की जा रही है। आयकर विभाग की क्षेत्रीय जांच शाखा की ओर से कार्रवाई पर एक अंतरिम रिपोर्ट विभाग के प्रशासनिक निकाय, दिल्ली में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को भी भेज दी गई है।

आयकर विभाग को क्या-क्या मिला

आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुछ पंचनामा पर हस्ताक्षर करने और बयान दर्ज करने के बाद जल्द ही तलाशी बंद कर दिए जाने की उम्मीद है। नकदी की पांच दिन से जारी गिनती समाप्त होने के बाद आयकर विभाग ने एक ही अभियान में किसी भी एजेंसी की तरफ से देश में सबसे अधिक 351 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। सूत्रों ने बताया कि ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30-34 परिसरों की तलाशी ली गई। विभाग ने करीब तीन किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए हैं।

ये भी जांच के दायरे में

सूत्रों ने बताया कि इन तीन राज्यों में काम करने वाले कई हवाला ऑपरेटर और कुछ मुखौटा या संदिग्ध कंपनियां विभाग की जांच के दायरे में हैं, क्योंकि इन तलाशी और भारी नकदी की बरामदगी के दौरान उनकी भूमिका का संकेत देने वाले दस्तावेज बरामद हुए हैं। विभाग ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के रांची और अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों की भी तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि कुछ पंचनामा पर हस्ताक्षर करने और बयान दर्ज करने के बाद जल्द ही तलाशी बंद कर दिए जाने की उम्मीद है।

Dhiraj Sahu News

बरामद हुए संदिग्ध दस्तावेज

सूत्रों ने बताया कि ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30 से 34 परिसरों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि विभाग ने करीब तीन किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किये। इन तीन राज्यों में काम करने वाले कई हवाला ऑपरेटर और कुछ मुखौटा या संदिग्ध कंपनियां विभाग की जांच के दायरे में हैं, क्योंकि इन तलाशी और भारी नकदी की बरामदगी के दौरान उनकी भूमिका का संकेत देने वाले दस्तावेज बरामद हुए हैं।

उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले-तेजी से नोट गिनने वाली मशीनें बनाएं

धीरज साहू के ठिकानों से 353 करोड़ की बरामदगी के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देश में नोट गिने नहीं जा पा रहे हैं। धनबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स के दीक्षांत समारोह में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे भविष्य में ऐसी मशीन बनाएं, जो बिना रुके तेजी से अनगिनत नोट गिन सके।

अभी तक खामोश है साहू ग्रुप

आपको बताते चलें कि कथित तौर पर धीरज साहू का परिवार एक प्रमुख शराब निर्माण कारोबार में शामिल है और वो ओडिशा में ऐसी कई फैक्ट्रियों के मालिक हैं। 6 दिसंबर को भुवनेश्वर मुख्यालय वाली बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के खिलाफ शुरू हुई। कंपनी के कथित कर चोरी और ऑफ द बुक (जिसका लेखा-जोखा कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड में नहीं हो) लेन-देन के आरोप में आयकर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की थी। अधिकारियों ने तलाशी अभियान के छठे दिन सोमवार को लगभग सात स्थानों पर छापेमारी जारी रखी। अब कैश बरामद होने के बाद कांग्रेस ने धीरज साहू से दूरी बना ली है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सांसद धीरज साहू के बिजनेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।

बांग्लादेशी महिला सोनिया के केस में अब टोने टोटकों का सहारा

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

राजस्थान में भी चौंकाने वाला नाम, राजनाथ सिंह पहुंचे जयपुर

12 copy 5
Rajasthan New CM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:25 AM
bookmark

Rajasthan New CM : राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर आज सुबह से ही राज्य की राजधानी जयपुर में हलचल है। आज शाम नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का नाम चौंकाने वाला होगा। विधायक दल की बैठक के लिए विधानसभा चुनाव में विजयी विधायकों का पार्टी कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया था, लेकिन कोई भी विधायक नए सीएम के नाम पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं था। उधर राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जयपुर पहुंच चुके हैं।

Rajasthan New CM

राजस्थान में नए सीएम के चयन के लिए आज शाम चार विधायक दल की बैठक होगी। दोपहर 1:30 बजे से बीजेपी के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा ने सीएम का एलान कर दिया है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या राजस्थान में भी नए चेहरे को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी।

बता दें कि राज्य में वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव के नाम सीएम पद की रेस में हैं। राजस्थान बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राजस्थान में (सीएम तय करने के लिए) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी ही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में कुछ भी हो सकता है।

मैं सीएम पद की रेस में नहीं : सीपी जोशी

राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि शाम 5 बजे के बाद सीएम पद को लेकर सब कुछ साफ हो जाएगा और मैं इस रेस में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि शक्ति प्रदर्शन से कुछ नहीं होगा। पार्टी नेतृत्व जिसका नाम चुनेगी उसे सभी विधायकों का समर्थन प्राप्त होगा।

वसुंधरा से मिलने पहुंचे तीन विधायक

वसुंधरा राजे के आवास पर विधायक काली चरण सर्राफ, बाबू सिंह राठौर और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे। वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। हालांकि उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चेतावनी भी मिल चुकी है।

धारा 370 बनी इतिहास, अभी भी कायम हैं कुछ काले कानून

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मोहन यादव और विष्णुदेव साय बुधवार को लेंगे सीएम पद की शपथ

11 5
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:27 PM
bookmark

MP News : भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम होगा। इसके लिए तेजी से तैयारी की जा रही है। बता दें कि सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम और मंत्री भी शपथ लेंगे।

MP News in hindi

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी आज सुबह ही लाल परेड ग्राउंड में पहुंचकर तैयारियों में जुट गए थे।

वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किए गए आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय भी कल शपथ लेंगे। वह छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 13 दिसंबर को होगा। राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। इसके लिए तैयारी जोरों पर है। MP News

बांग्लादेशी महिला सोनिया के केस में अब टोने टोटकों का सहारा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।