सूर्या की ड्रीम XI पर सस्पेंस बरकरार! टीम चयन को लेकर बढ़ी सिरदर्दी

सूर्या की ड्रीम XI पर सस्पेंस बरकरार! टीम चयन को लेकर बढ़ी सिरदर्दी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:30 PM
bookmark

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। या यूं कहें कि दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है तो इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन बड़े खिताब जीते है। इनमे पिछले साल का टी - 20 विश्व कप और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट शामिल है। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रलिया दौरे पर है। जहां उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 5 टी - 20 मैच खेलने है।   Ind Vs Aus

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह दौरा अगले साल होने वाले टी - 20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। कंगारूओं के खिलाफ पांच मैचों की यह टी-20 सीरीज न सिर्फ एक और जीत का मौका है, बल्कि अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी की सबसे अहम कड़ी भी है। आज दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर मनुका ओवल में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो हर निगाह इस बात पर टिकी होगी कि कौन सी टीम शुरुआती बढ़त हासिल करती है।  Ind Vs Aus

क्या वापसी करेंगे नीतीश रेड्डी?

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ी राहत की खबर दी। उन्होंने बताया कि टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, जो चोट के कारण आखिरी वनडे से बाहर थे, अब लगभग फिट हो चुके हैं और टी-20 सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं। सूर्या ने मुस्कराते हुए कहा - मुझे लगता है, वह अब पूरी तरह ठीक है। कल उसने दौड़ लगाई और नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी भी की। यानी टीम इंडिया को एक और एक्स-फैक्टर खिलाड़ी मिल सकता है, जो बल्ले से रन बरसा सकता है और गेंद से विकेट निकाल सकता है। अगर रेड्डी मैदान पर उतरते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय मिडिल ऑर्डर और भी मजबूत नजर आएगा।

कप्तान सूर्या ने साफ कहा कि यह सीरीज सिर्फ जीत के लिए नहीं, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का हिस्सा है। उनके मुताबिक टीम का कॉम्बिनेशन लगभग वही रहेगा जो साउथ अफ्रीका दौरे पर था। वहां हमने एक तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और तीन स्पिनरों के साथ खेला था। यहां की कंडीशन भी वैसी ही हैं। यह सीरीज चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

यह भी पढ़े: मिस्टर 360’ अब ‘मिस्टर साइलेंट’? सूर्या की फॉर्म पर बड़ा सवाल

कुलदीप यादव की मुश्किलें बढ़ीं

शानदार फॉर्म के बावजूद कुलदीप यादव को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे ऑलराउंड विकल्पों के चलते कुलदीप की जगह टीम में मुश्किल दिख रही है। याद रहे, एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे में भी नजरअंदाज किया गया था, जिस पर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने आपत्ति जताई थी।  Ind Vs Aus

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह / हर्षित राणा, और वरुण चक्रवर्ती    Ind Vs Aus

अगली खबर पढ़ें

मिस्टर 360’ अब ‘मिस्टर साइलेंट’? सूर्या की फॉर्म पर बड़ा सवाल

मिस्टर 360’ अब ‘मिस्टर साइलेंट’? सूर्या की फॉर्म पर बड़ा सवाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:05 PM
bookmark

कभी टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव आज एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां उनके नाम से ज्यादा चर्चा उनके बयानों और इमेज की हो रही है। कप्तान बनकर उन्होंने रोहित शर्मा की जगह तो ले ली, लेकिन बल्ला अब भी ‘मौन’ है। एशिया कप में टीम इंडिया ने खिताब जीता, पाकिस्तान को तीन बार हराया, लेकिन सूर्या की सबसे बड़ी ‘जीत’ कैमरे के सामने उनकी मुस्कराहट और इंटरव्यू की चुटीलापन ही रही। सवाल बड़ा है — टीम इंडिया को कप्तान चाहिए या रन मशीन?  Suryakumar Yadav

कप्तान बनने के बाद सूर्या की ऊर्जा में कोई कमी नहीं दिखी, पर उनकी बल्लेबाजी का आत्मविश्वास जैसे कहीं खो गया। मैदान पर उनकी मौजूदगी दमदार है, पर बल्ले से वही धार गायब है जो कभी विरोधियों की नींद उड़ा देती थी।
‘हैंडशेक-गेट’ से लेकर ‘रोहित जैसा बनने’ के बयान तक — चर्चा खूब हुई, मगर रन कम निकले।    Suryakumar Yadav

सूर्या का गिरता ग्राफ

साल 2025 में अब तक 11 पारियों में सिर्फ 100 रन, स्ट्राइक रेट 105.26। बतौर पूर्णकालिक कप्तान 20 पारियों में महज 330 रन — इन संख्याओं में वो सूर्या नजर नहीं आते जिन्होंने कभी हर गेंदबाज को निशाने पर लिया था।
टी20 इंटरनेशनल में लगातार 14 पारियों से अर्धशतक नहीं, यह उनके करियर का सबसे लंबा ‘ड्राई स्पेल’ है। हालांकि IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 717 रन (औसत 65.18, स्ट्राइक रेट 167.91) ठोके थे।  Suryakumar Yadav

यह भी पढ़े: ‘एशिया कप था पहला पड़ाव’, T- 20 वर्ल्ड कप को लेकर सूर्या का बड़ा बयान

टीम मैनेजमेंट का भरोसा

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर दोनों सूर्या के साथ खड़े हैं। गंभीर ने साफ कहा, “हमने टीम में अल्ट्रा-अग्रेसिव स्टाइल अपनाया है, नाकामी भी उसी का हिस्सा है। फिर भी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज सूर्या के लिए ‘करो या मरो’ जैसी साबित हो सकती है। एशिया कप में सूर्या बार-बार एक ही गलती दोहराते दिखे — शॉट पहले तय कर लेना, स्वीप या फ्लिक में फंसना और टाइमिंग खो देना।
अब ऑस्ट्रेलिया की तेज़ और उछाल भरी पिचें उनकी परीक्षा लेने को तैयार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 47 रन को छोड़ दें, तो उनका बाकी स्कोरलाइन खुद सब कुछ कह देता है। एशिया कप फाइनल के बाद सूर्या ने मुस्कराते हुए कहा था — “मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं, आउट ऑफ रन हूं।    Suryakumar Yadav

अगली खबर पढ़ें

‘एशिया कप था पहला पड़ाव’, T- 20 वर्ल्ड कप को लेकर सूर्या का बड़ा बयान

‘एशिया कप था पहला पड़ाव’, T- 20 वर्ल्ड कप को लेकर सूर्या का बड़ा बयान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Oct 2025 12:42 PM
bookmark

एशिया कप 2025 का ताज अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया एक नए मिशन पर निकल पड़ी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम 29 अक्टूबर से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई चुनौती का सामना करने उतरेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने को तैयार है। कैनबरा के मैदान पर जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, उससे पहले ही सूर्या ने बड़ा बयान देकर माहौल गरमा दिया है। उन्होंने साफ कहा कि भारत की वर्ल्ड कप की तैयारी कोई अचानक शुरू नहीं हुई उसकी बुनियाद तो एशिया कप के दौरान ही रखी जा चुकी थी।    Suryakumar Yadav

एशिया कप से ही रखी थी वर्ल्ड कप की नींव

सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज सिर्फ मुकाबलों की श्रृंखला नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने बताया - “हमारी वर्ल्ड कप की तैयारी एशिया कप से ही शुरू हो गई थी। उस टूर्नामेंट में हमने नए कंबिनेशन, नई रणनीति और बेहतर मानसिकता के साथ खेलना शुरू किया था, और अब उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत हासिल की थी। सूर्यकुमार के मुताबिक, टीम उसी जीत की ऊर्जा को लेकर आगे बढ़ रही है।

भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम के कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया जब हम साउथ अफ्रीका गए थे, तब भी हमने एक तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और तीन स्पिनरों के साथ खेला था। यहां भी कंडीशन कुछ वैसी ही हैं—उछालभरी पिचें और तेज आउटफील्ड। इसलिए हमें अपनी रणनीति पर भरोसा है।

यह भी पढ़े: चोट के बाद श्रेयस अय्यर की हालत में बड़ा सुधार, सूर्या ने फैंस को दी गुड न्यूज

ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हमेशा चुनौतीपूर्ण

ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर सूर्या ने कहा कि भले ही ये विदेशी सरजमीं हो, लेकिन टीम की मानसिकता में कोई बदलाव नहीं है। हम इसे किसी विदेशी चुनौती के तौर पर नहीं, बल्कि अपनी प्रक्रिया के विस्तार के रूप में देख रहे हैं। हमारे लिए हर मैच वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा - ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खेलने के लिए एक खूबसूरत और चुनौतीपूर्ण देश है। यहां की परिस्थितियां खिलाड़ियों की परीक्षा लेती हैं, और हमें यकीन है कि ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारी में अहम साबित होगी।    Suryakumar Yadav