National News : नगालैंड पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, करेंगे ‘हॉर्नबिल’ महोत्सव का उद्घाटन

Hornbil
Vice President Dhankhar arrives in Nagaland, will inaugurate 'Hornbill' festival
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:40 AM
bookmark
National News : कोहिमा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नगालैंड के अपने पहले दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। वह दोपहर बाद अपनी पत्नी सुदेश के साथ कोहिमा में असम राइफल्स के हेलीपैड पर उतरे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। असम और नगालैंड के राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री एन. रियो, उपमुख्यमंत्री वाई. पैटन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

Two transgenders doctor : तेलंगाना: दो ट्रांसजेंडरों ने डाक्टर बन इतिहास रचा

National News :

रियो ने हेलीपैड पर धनखड़ की अगवानी करने के बाद ट्वीट किया, ‘भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी का नगालैंड में स्वागत है। त्योहारों के त्योहार हार्नबिल महोत्सव मनाने की खुशी साझा करने के लिए आपके त्योहारों की भूमि नगालैंड आने पर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मेरी कामना है कि नगालैंड का आपका अनुभव यादगार हो।’

Delhi News : हाईकोर्ट ने सत्येंद्र की जमानत याचिका पर ईडी से मांगी राय

उपराष्ट्रपति यहां राजभवन में मुखी, रियो और उनके कैबिनेट सहयोगियों के साथ बंद कमरे में बैठकें करेंगे। अधिकारियों के अनुसार धनखड़ आज शाम चार बजे 10 दिवसीय ‘हॉर्नबिल’ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। वह रात्रि विश्राम कोहिमा में करेंगे और शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने से पहले वह द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़े कब्रिस्तान जाएंगे।
अगली खबर पढ़ें

Two transgenders doctor : तेलंगाना: दो ट्रांसजेंडरों ने डाक्टर बन इतिहास रचा

Download 98
Two transgenders doctor :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2022 09:12 PM
bookmark
Two transgenders doctor : हैदराबाद। ट्रांसजेंडर बनने के बाद समाज व निजी जीवन की चुनौतियों से टक्कर लेने वाले ट्रांसजेंडर आपका इलाज करेंगे। अब आप उनको तिरस्कृत नहीं करेंगे बल्कि गले से लगाएंगे। क्योंकि, इस लायक बन कर उन्होंने यह साबित कर दिया है। चिकित्सा की पढ़ाई पूरी करने वाले दो ट्रांसजेंडरों ने तेलंगाना में प्रथम ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनकर इतिहास रचा है। प्राची राठौड़ और रूथ जॉनपॉल हाल में चिकित्सा अधिकारियों के रूप में सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल (ओजीएच) से जुड़े। राठौड़ को उनकी लैंगिक पहचान की वजह से शहर के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने नौकरी से निकाल दिया था। उन्होंने आदिलाबाद के एक चिकित्सा महाविद्यालय से 2015 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी।

Two transgenders doctor :

उन्होंने बातचीत में सामाजिक दाग और बचपन से उनके साथ होते आये भेदभाव को साझा किया। उन्होंने कहा, आपकी सारी उपलब्धियों के बावजूद दाग और भेदभाव कभी नहीं जाता। राठौड़ स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए दिल्ली गयी थीं लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण उन्हें हैदराबाद लौट आना पड़ा। उन्होंने यहां एक अस्पताल में काम करते हुए आपात चिकित्सा में डिप्लोमा किया। राठौड़ ने तीन साल तक शहर के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में काम किया लेकिन लैंगिक पहचान की वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि अस्पताल ने महसूस किया कि इसकी वजह से मरीजों की संख्या घट सकती है।

Two transgenders doctor :

बाद में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) उनकी मदद के लिए आगे आया और उन्हें इस एनजीओ के क्लीनिक में नौकरी मिली। आगे चलकर उन्हें ओजीएच में काम मिला। वैसे तो उन्होंने बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखा था लेकिन जब वह 11वीं-12वीं कक्षा में पहुंची तो उनके सामने सबसे बड़ी चिंता इसी बात को लेकर थी कि अन्य विद्यार्थियों के तानों से कैसे पार पाया जाए। राठौड़ ने कहा, वाकई यह बुरा समय था। डॉक्टर बनने के बारे में सोचने के बजाय बड़ा मुद्दा था कि जिंदगी कैसी जीऊं और इन चीजों से कैसे उबरूं।

Big News: हवाई जहाज यात्रियों के लिए बड़ी खबर: अब करें डिजियात्रा

  एक ट्रांसजेंडर के सामने आने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए राठौड़ ने कहा कि नौकरियों एवं शिक्षा में कुछ आरक्षण देने से इस समुदाय को जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह अल्पसंख्यकों पर ठोस कार्रवाई को लेकर विचार किया जाता है, उसी तरह ‘लैंगिक अल्पसंख्यकों’ पर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए गौर किया जाना चाहिए। डॉक्टर ने कहा, जब आपने हमें लैंगिक पहचान की वजह से तीसरी श्रेणी में डाला है तो मैं सरकार और हमारे साथ भेदभाव करने वालों से पूछना चाहती हूं कि पहली और दूसरी श्रेणी क्या है। दूसरे ट्रांसजेंडर जॉनपॉल से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।  
अगली खबर पढ़ें

Bhartiya Janta Party : राजस्थान की गहलोत सरकार ने विकास को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी : नड्डा

Nadda 2
Rajasthan's Gehlot government has left no stone unturned to stop development: Nadda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2022 09:12 PM
bookmark
Bhartiya Janta Party : जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान के विकास में केंद्र सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसके विपरीत गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने विकास को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Bhartiya Janta Party :

जयपुर के दशहरा मैदान में जन आक्रोश यात्रा रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 100 देशों को कोरोना वायरस रोधी टीका पहुंचाया और 48 देशों को मुफ्त में यह टीका (वैक्सीन) पहुंचाया है। ढाई करोड़ टीके मुफ्त पहुंचाया गया है। अब भारत लेना वाला नहीं, भारत देने वाला हो गया है। दुनिया में यह हमारी तस्वीर बन गई है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है।

Greater Noida: कलियुगी बेटी ने लांघी दरिंदगी की सारी सीमाएं, अपनी ही सहेली को उतारा मौत के घाट, भागी यार के साथ

उन्होंने कहा कि जब चीन लड़खड़ा रहा है, जब अमेरिका ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है, कोरोना वायरस महामारी के बाद जब यूरोप की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, तब भारत आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। नड्डा ने कहा कि देश पर 100 साल से ज्यादा समय तक राज करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और यह बात ध्यान में रखना चाहिए।

Bhartiya Janta Party :

नड्डा ने डबल इंजन का जिक्र करते हुए कहा कि जब से दिल्ली का इंजन हटा है, तब से राजस्थान का विकास घटा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमने नहीं घटाया, घटाने वाले गहलोत साहब ही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत ने राजस्थान की चिंता करने के बजाय खुद की और अपनी पार्टी और अपने नेताओं तथा आकाओं की चिंता की।