Wednesday, 12 February 2025

सैफ से पहले आरोपी के निशाने पर थे शाहरुख खान! मुंबई पुलिस पहुंची मन्नत

Shah Rukh khan : एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने लोगों के बीच हलचल मचा दी है। अभी…

सैफ से पहले आरोपी के निशाने पर थे शाहरुख खान! मुंबई पुलिस पहुंची मन्नत

Shah Rukh khan : एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने लोगों के बीच हलचल मचा दी है। अभी मुंबई पुलिस आरोपी की तलाश कर ही रही है कि इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ गई। खबरों की मानें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर मन्नत (Mannat) के पास स्थित रिट्रीट हाउस की 14 जनवरी को रेकी की गई थी। एक अनजान व्यक्ति ने घर के पीछे की ओर 6 से 8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर झांकने की कोशिश की थी। मुंबई पुलिस को शक है कि, यह व्यक्ति वही है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस को यह जानकारी मिली है कि शाहरुख के घर रेकी करने वाला व्यक्ति उसी आकार और कद का था जैसा सैफ के घर में हमलावर का था।

हमलावर नहीं हो सकता अकेला

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस का ऐसा मानना है कि हमलावर अकेला नहीं हो सकता क्योंकि वह लोहे की सीढ़ी अकेले नहीं उठा सकता था। इसके लिए कम से कम दो से तीन लोगों की जरूरत थी। इसके बाद, सैफ पर हमले के अगले दिन 15 जनवरी को पुलिस की टीम ने शाहरुख खान के घर फिर से जांच की। हालांकि शाहरुख की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीढ़ी चोरी हुई थी या नहीं।

पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि, सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। यह व्यक्ति पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामलों में शामिल रहा है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सैफ के हमलावर को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान लिया और उसकी धरपकड़ के लिए 35 टीमें गठित की हैं, जिनमें क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस की टीमें शामिल हैं। फिलहाल सैफ अली खान की स्थिति अब स्थिर है और उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है जहां 16 जनवरी को उनकी सर्जरी हुई थी।

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई पुलिस की गिरफ्त में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post