Border 2 : इस साल दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कदमों में कामयाबी कुछ इस कदर बिछ गई है कि दिलजीत पाजी को लगातार एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट मिलते जा रहे हैं। इसी बीच Diljit Dosanjh ने एक बड़ी अनाउंसमेंट करते हुए कामयाबी की ऊंचाई कर जाने का पूरा प्लान बना लिया है। दरअसल दिलजीत पाजी ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की अनाउंसमेंट कर दी है कि वो मशहूर अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
सनी देओल के आगे टिक पाएंगे दिलजीत
‘सनी देओल की बॉर्डर’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही जिसे हिट बनाने के लिए सनी देओल ने अपनी जान फूंक दी थी। ऐसे में फिल्म काफी हिट भी रही। जब से सनी ने ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट की तभी से फैन्स की एक्साइटमेंट हाई है। फैंस बॉर्डर से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी पाने के लिए अपनी नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं। ऐसे में फिल्म में दिलजीत दोसांझ की कन्फर्मेसन ने फैंस की धकधकी और बढ़ा दी है। बता दें शुक्रवार को मेकर्स ने एक नए प्रोमो के साथ ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट में दिलजीत की एंट्री अनाउंस की। प्रोमो में, सोनू निगम की आवाज में ऑरिजिनल ‘बॉर्डर’ फिल्म का गाना ‘संदेसे आते हैं’ सुनाई देता है और फिर दिलजीत का नाम स्क्रीन पर दिखाई पड़ता है। इस प्रोमो में दिलजीत देशभक्ति से भरा एक डायलॉग बोलते हैं, ‘इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से। इन सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं!’
सनी-दिलजीत करेंगे दुश्मनों का खात्मा
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट कर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम! ऐसी पावरफुल टीम के साथ खड़ा होकर और हमारे सैनिकों के कदमों पर चलकर सम्मानित महसूस हो रहा है।’ बता दें कि सनी देओल एक बार फिर फौजी के धाकड़ किरदार में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सनी देओल ने लिखा था, ’27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा है।’
Border 2 कब रिलीज होगी?
वैसे तो मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद एक-एक कर Border 2 की कास्ट अनाउंस करनी शुरू की। अभी तक Border 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन और आयुष्मान खुराना का नाम अनाउंस हो किया जा चुका है। जब मेकर्स की ओर से फिल्म की अनाउसंमेंट की गई थी तब मेकर्स ने इसे इंडिया की ‘सबसे बड़ी वॉर फिल्म’ का नाम दिया था। बहरहाल कास्टिंग देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले साल (2025) में Border 2 सिनेमाघरों में बवाल काटने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाकर अचानक धड़ाम से गिरी GOAT, आने वाले वीकेंड में धावा बोलेगी फिल्म?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।