Thursday, 19 September 2024

फोगाट पर बोले सेलेब्स, खड़े किए कई सवाल

Vinesh Phogat : जिस समय ओलंपिक से रेसलर विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) को फाइनल मुकाबले से बाहर किया गया उस…

फोगाट पर बोले सेलेब्स, खड़े किए कई सवाल

Vinesh Phogat : जिस समय ओलंपिक से रेसलर विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) को फाइनल मुकाबले से बाहर किया गया उस समय सबको गहरा झटका लगा। विनेश फोगाट मंगलवार (6 अगस्त) को 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को धूल चटाकर फाइनल में अपना नाम दर्ज कराने वाली मह‍िला कुश्ती के इत‍िहास में पहली ख‍िलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया था क्योंकि Vinesh Phogat पहली भारतीय रेसलर होती जो ओलंप‍िक में गोल्ड मेडल के लिए खेलकर पूरे जगत में इतिहास रचने वाली थी।

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat जीत से बस कुछ कदम ही दूर थी उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा बताते हुए उन्हें फाइनल की रेस से बाहर कर दिया गया। अचानक इतनी बड़ी खबर सुनकर देश की जनता सन्न रह गई है और इंटरनेट पर तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। विनेश के फाइनल राउंड से बाहर होने पर कुछ सेलेब्स ने भी दुख जताया है। चलिए जानते हैं उन सेलेब्स में कौन-कौन शामिल है।

फरहान ने जताया दुख

विनेश फोगाट के फाइनल राउंड से बाहर होने की खबर सुनकर फिल्म मेकर और एक्टर फरहान अख्तर विनेश फोगाट को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट कर लिखा, डियर विनेश फोगाट लोग शायद ही इसकी कल्पना कर सकते हैं कि आप इस वक्त कितने हताश होंगे लेकिन इसके बारे में पूरी तरह से समझना वाक्य में बहुत मुश्किल है। ये खबर सुनकर आपके लिए दिल टूट गया है कि ये सब इस तरह से खत्म हुआ लेकिन प्लीज ये जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपके किए गए सभी कोशिशों पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी। हिम्मत बनाकर रखें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

मैं बहुत दुखी हूं-सोफी

इस पर दुख जताते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने एक पोस्ट कर कहा कि, इस खबर को सुनकर मैं बहुत दुखी हूं और साथ ही बहुत गुस्सा आ रहा है। ये विनेश के साथ बहुत गलत हुआ है। 0.1 किग्रा??? विनेश को इस वक्त कैसा महसूस हो रहा होगा मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती है।

आप चैंपियन हैं-सोनाक्षी

Vinesh Phogat के अयोग्य बताए जाने के बाद सोनाक्षी सिन्हा को गहरा सदमा लगा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पर लिखा, मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप कैसा फील कर रही होंगी। समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं। बस इतना कहूंगी कि आप चैम्पियन थे, हो और हमेशा रहोगे।

Credit-Social Media

सलमान खान ने चोर के साथ भी दिखाई दरियादिली, बडे़ खास अंदाज में की मेहमान नवाजी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1