Tuesday, 21 January 2025

बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाकर अचानक धड़ाम से गिरी GOAT, आने वाले वीकेंड में धावा बोलेगी फिल्म?

GOAT Box Office Collection Day 2 : साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फैंस फॉलोविंग किसी से…

बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाकर अचानक धड़ाम से गिरी GOAT, आने वाले वीकेंड में धावा बोलेगी फिल्म?

GOAT Box Office Collection Day 2 : साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फैंस फॉलोविंग किसी से छुपी नहीं है। अपने बेबाक अंदाज से लोगों के दिल में राज करने वाले Thalapathy Vijay ने अपनी लेटेस्ट रीलिज फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ GOAT से फैंस की वाहवाई बटोरनी शुरू कर दी है। GOAT फिल्म के बड़े पर्दे पर दस्तक देते ही गर्दा उड़ाना शुरू कर दिया है। हालांकि फिल्म को अभी हिन्दी भाषा में रिलीज नहीं किया गया है लेकिन दर्शकों के सिर फिल्म के एक्शन का भूत सवार होने लगा है।

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर में से एक थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT), 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई है। जहां फिल्म ने रिलीज होते ही करोड़ों छापने शुरू कर दिए वहीं  फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्री-बुकिंग में जमकर कमाई की। GOAT ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की लेकिन दूसरे दिन फिल्म कुछ खास रंग नहीं जमा पाई। हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म वीकेंड पर एक बार फिर से कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम का झंडा गाड़ते हुए धावा बोल सकती है।

दूसरे दिन धड़ाम से गिरी GOAT

साइंस फिक्शन के साथ एक्शन ड्रामे का तड़का लगाने वाली फिल्म GOAT का रिलीज के पहले दिन काफी बोलबाला देखने को मिला लेकिन दूसरे दिन कमाई के मामले में फिल्म धड़ाम से नीचे गिर पड़ी। जहां फिल्म ने पहले दिन 44 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस में अपना खाता खोला था, वहीं दूसरे दिन की कमाई पहले दिन की कमाई के मुकाबले 43 फीसदी कम थी। रिपोर्ट के मुताबिक थलापति की GOAT दूसरे दिन केवल 24 करोड़ की कमाई कर पाई है, हालांकि इन आंकड़ों में फेरबदल भी देखने को मिल सकता है।

दो दिनों में GOAT ने कितनी कमाई कर डाली?

बता दें GOAT का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई थी और फैंस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे। फैन्स ने उम्मीद लगाई थी कि Box Office पर थलापति की ये फिल्म उनकी बॉल्कबस्टर ‘लियो’ को टक्कर देने वाली है, लेकिन दूसरे दिन की कमाई में अचानक गिरावट आता देख ये नामुमकिन सा लग रहा है। दो दिनों में जहां Thalapathy Vijay की पैन इंडिया फिल्म GOAT ने 67 करोड़ की कमाई की है, वहीं ‘लियो’ ने दो दिनों में 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। फिलहाल आने वाले वीकेंड में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि थलापति विजय की फिल्म GOAT फैंस की उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाती है। GOAT Box Office Collection Day 2

इस फिल्म पर पानी की तरह बहाया पैसा, फिर भी रही फ्लॉप!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post