Monday, 17 February 2025

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई पुलिस की गिरफ्त में

Saif Ali Khan : गुरुवार की देर रात सैफ अली खान पर हुए हमले ने देशभर के लोगों को हैरान…

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई पुलिस की गिरफ्त में

Saif Ali Khan : गुरुवार की देर रात सैफ अली खान पर हुए हमले ने देशभर के लोगों को हैरान करके रख दिया है। ऐसे में मुंबई पुलिस लगातार सैफ पर हमला करने वाले हमलावर की तलाश कर रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

एक संदिग्ध पुलिस की हिरासत में

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के 33 घंटे बाद मुंबई पुलिस ने हमलावर संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। यह हमला सैफ के आलीशान अपार्टमेंट में हुआ था, जहां उन्हें चाकू से कई बार वार किया गया था। हमले के बाद पुलिस ने संदिग्ध की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए 20 टीमों का गठन किया और मुखबिरों के नेटवर्क का भी इस्तेमाल किया। इसके अलावा, पुलिस ने तकनीकी डेटा और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच की, लेकिन यह भी पता चला कि सैफ के घर और इमारत में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, जिससे अपराध के बाद संदिग्ध की गतिविधियों का ट्रैक रखना मुश्किल हो गया था।

खतरे से बाहर हैं सैफ

बता दें कि, सैफ अली खान पर यह हमला बुधवार रात करीब ढाई बजे हुआ, जब उन पर गर्दन सहित छह जगहों पर चाकू से वार किया गया। उन्हें तत्काल लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने आपातकालीन सर्जरी की और बताया कि वह अब खतरे से बाहर हैं। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें हमलावर को लकड़ी की छड़ी और लंबी हेक्सा ब्लेड के साथ देखा गया था, और वह हमले के बाद भागते हुए दिखाई दिया था। जल्द ही पुलिस इस मामले में आधिकारिक बयान जारी करने की तैयारी कर रही है। Saif Ali Khan

सैफ अली खान पर हमला मामले में आया नया ट्विस्ट, घर में पहले से ही मौजूद था बदमाश!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post