छोटे पर्दे की सबसे चहेती बहू ‘अक्षरा’ यानी हिना खान ने अपनी ज़िंदगी के सबसे अहम और खूबसूरत पल की शुरुआत कर दी है। हाल ही में हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाकर अपने फैंस को चौंका दिया। यह शादी जितनी प्यारी थी, उतनी ही इमोशनल भी—क्योंकि यह एक कैंसर सर्वाइवर की दूसरी ज़िंदगी की शुरुआत थी।
ब्वॉयफ्रेंड संग चुपचाप रचाई शादी
हिना और रॉकी ने बिना किसी बड़ी धूमधाम के एक इंटीमेट सेरेमनी में कागज़ों पर दस्तखत कर अपना रिश्ता आधिकारिक रूप से पति-पत्नी में बदल लिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए उनके पोस्ट में हिना ने लिखा:
“From two different worlds, we built a universe of love… Our union is forever sealed in love and law.”
उनकी शादी की तस्वीरें और यह इमोशनल नोट देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस की शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई।
View this post on Instagram
कैंसर से जंग जीतकर फिर से जीने की वजह बनी मोहब्बत
कुछ महीने पहले हिना खान ने खुद खुलासा किया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज़ हुआ है। इस खबर ने उनके फैंस और इंडस्ट्री को चौंका दिया था। हालांकि, हिना ने जिस साहस, सकारात्मकता और आत्मविश्वास के साथ इस बीमारी का सामना किया, वह प्रेरणादायक है।
रॉकी इस मुश्किल समय में हिना के सबसे बड़े सपोर्ट बने। हिना ने कहा था कि वो सिर्फ एक पार्टनर नहीं, बल्कि उनकी ताकत बन चुके हैं। शायद इसी मजबूती ने उन्हें यह अहसास दिलाया कि यह रिश्ता अब जीवनभर के लिए पक्का किया जाए।
एक्ट्रेस से आइकन तक का सफर
हिना खान ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। अक्षरा के किरदार से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका जैसी दमदार भूमिकाएं निभाईं और खुद को एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया।
हिना टीवी से आगे बढ़कर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी इंडिया को रिप्रेज़ेंट कर चुकी हैं। वह एक्ट्रेस ही नहीं, एक फैशन आइकन, मोटिवेशनल फिगर और अब एक कैंसर सर्वाइवर भी हैं।
रॉकी और हिना: परियों सी लव स्टोरी
हिना और रॉकी की मुलाकात टीवी शो के सेट पर हुई थी, जहां रॉकी प्रोडक्शन टीम में थे। धीरे-धीरे यह प्रोफेशनल बॉन्ड एक खूबसूरत रिलेशनशिप में बदल गया। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर ओवरहाइप नहीं किया लेकिन हमेशा एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहे।
अब, शादी के बाद उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर #HiRoForever, #OurLoveStory और #SoulBound जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं, जो उनके रिश्ते की गहराई को बयां करते हैं।
फैंस की तरफ से शुभकामनाओं की बौछार
हिना खान के इस नए जीवन की शुरुआत ने उनके फैंस को इमोशनल और खुश कर दिया है। सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें दुआएं दे रहे हैं—उनके साहस, प्यार और जज़्बे को सलाम कर रहे हैं।
हिना खान की शादी केवल एक सेलिब्रिटी अफेयर नहीं है, यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दौर से निकलकर फिर से प्यार और ज़िंदगी में विश्वास जताया। रॉकी के साथ यह रिश्ता सिर्फ सात फेरों तक सीमित नहीं, बल्कि विश्वास, दोस्ती और जज़्बे का प्रतीक है।
बॉलीवुड में होने जा रहा है एक और स्टार किड का डेब्यू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म