Thursday, 5 December 2024

नताशा स्तांकोविक ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं और हार्दिक अब भी…

Natasha Stankovic : नताशा स्तांकोविक (Natasha Stankovic) इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तलाक लेने के बाद खूब चर्चाओं…

नताशा स्तांकोविक ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं और हार्दिक अब भी…

Natasha Stankovic : नताशा स्तांकोविक (Natasha Stankovic) इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तलाक लेने के बाद खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं। आए दिन नताशा किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। ऐसे में नताशा एक बार फिर से लाइमलाइट का हिस्सा बन गई हैं। दरअसल नताशा ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने एक्स हसबैंड और मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बेटे अगस्त्य के बारे में खुलकर बात की है।

इंडिया से जाने का नहीं है कोई इरादा

नताशा स्तांकोविक ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, वह भारत में अपने बेटे के स्कूल के कारण वापस आई हैं और यहां से जाने का उनका कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, “शहर में ऐसा चर्चा है कि मैं वापस जा रही हूं। मैं कैसे वापस जाऊंगी? मेरा एक बच्चा है, वह यहां स्कूल जाता है। कोई संभावना नहीं है, ऐसा नहीं होगा।”

हम अब भी एक परिवार हैं

नताशा अपने एक्स हस्बैंड हार्दिक पांड्या के साथ रिश्ते के बारे में कहती हैं, वे अब भी एक परिवार हैं और उनका बच्चा हमेशा उन्हें एक परिवार बनाए रखेगा। नताशा ने बताया, ” मैंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि अगस्त्य को अपने माता-पिता दोनों के साथ रहना चाहिए। मैं हर साल सर्बिया लौटती हूं यह कोई नई बात नहीं है।” इसके अलावा नताशा ने कहा, “मुझे ये बात समय आई कि बच्चे की खुशी के लिए उसे मेरी ज़रूरत है। एक मां के रूप में। खुश और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए। हार मानने का कोई रास्ता नहीं था। मैं बस खड़े रहना चाहती थी और ऐसा रहना चाहती थी कि कोई मुझे छू नहीं सके। इस पल मुझे अपनी कीमत पता है और मैं जानती हूं कि मेरा दिल साफ है। कोई भी मुझे हिला नहीं सकता।”

एक मां को खुश रहना है बेहद जरूरी

अपने काम को लेकर नताशा ने कहा कि वो काम में वापसी कर रही हैं क्योंकि एक मां को खुश रहना भी जरूरी है, ताकि वह अपने बच्चे की खुशी का ख्याल रख सके। नताशा ने कहा, “मुझे काम करने की सच में जरूरत है। मैंने पांच साल से कुछ नहीं किया और इसे मिस किया। मुझे जिंदगी में कोई अफसोस नहीं है क्योंकि मेरा एक बच्चा है और मैं उसे समय देती हूं।”

Rakhi Sawant को सता रहा अरेस्ट खौफ, बोलीं- दुबई में फंसी हुई हूं, गिरफ्तारी के डर से…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post