Sunday, 6 October 2024

सिनेमाघरों में ‘पुष्पा 2’ जल्द होगी रिलीज, रश्मिका मंदाना के फर्स्ट लुक ने काटा बवाल  

Pushpa 2 : साल 2021 में सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा:…

सिनेमाघरों में ‘पुष्पा 2’ जल्द होगी रिलीज, रश्मिका मंदाना के फर्स्ट लुक ने काटा बवाल  

Pushpa 2 : साल 2021 में सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ ‘(Pushpa: The Rise)’ ने बॉक्स ऑफिस से जबरदस्त कमाई की थी। दर्शकों में ‘पुष्पा’ का खूब क्रेज था। कुछ समय पहले ही ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के सेट से अल्लू अर्जुन के लुक ने सोशल मीडिया से जमकर तारीफ बटोरी थी। ऐसे में हाल ही में रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर खूब बवाल काट रही है।

Pushpa 2

साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Allu Arjun And Rashmika Mandanna) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने दमदार किरदार से लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाले अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ ने बड़े पर्दे पर भौकाल मचा दिया था। ‘पुष्पा’ फिल्म से लोगों ने अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी खूब पसंद की थी और फिल्म को ढ़ेर सारा प्यार भी दिया था। दर्शको में ‘पुष्पा’ (Pushpa) का कई दिनों तक क्रेज देखने को मिला था। ऐसे में फिल्म के मेकर्स बेहद जल्द ‘पुष्पा’ का दूसरा पार्ट भी रिलीज करने वाले हैं। जिसके लिए फैंस बसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘पुष्पा: द राइज़’ ने बटोरा था खूब प्यार

हालांकि ‘पुष्पा: द राइज़’ (Pushpa: The Rise) फिल्म को तीन साल बीत चुके हैं  लेकिन आज भी दर्शकों को ‘पुष्पा’ के गाने और डायलॉग मुंह जबानी याद हैं। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ ने सिनेमाघरों में खूब गर्दा उड़ाया था। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म का डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’ और गाना ‘सामी सामी’ हर बच्चे के जुबान पर बैठ गया था। ‘पुष्पा’ फिल्म में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में नजर आई थी जिसकी तारीफ करते फैंस थक नहीं रहे थे। फिल्म से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने खूब प्यार बटोरा था।

रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आया सामने

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के सेट से फर्स्ट लुक जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लाल साड़ी पहनी हुई, बालों में गजरा और मांग में सिंदूर लगाई हुई बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वीडियो में रश्मिका मंदाना प्रोडक्शन टीम के साथ देखा जा सकता है। रश्मिका मंदाना के एक फैन पेज द्वारा ये वीडियो शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है ये रहा ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) से श्रीवल्ली का फर्स्ट लुक।

‘पुष्पा 2’ कब रिलीज होगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) हिन्दी के अलावा कई भाषाओं में 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फासिल, जगदीश प्रताप भंडारी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, समेत कई और एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं।

विक्की कौशल की ‘अश्वत्थामा’ शाहिद कपूर लेकर हुए फुर्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1