Tuesday, 8 July 2025

Bigg Boss 13 की स्टार, कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का आकस्मिक निधन, फैंस में शोक की लहर

शेफाली जरीवाला का अचानक निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम: ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’…

Bigg Boss 13 की स्टार, कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का आकस्मिक निधन, फैंस में शोक की लहर

शेफाली जरीवाला का अचानक निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम: ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में अचानक निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात उन्हें सीने में तेज़ दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी और अन्य परिजनों ने उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं

इस दुखद घटना के बाद अब तक परिवार की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट द्वारा उनके निधन की पुष्टि की गई है। सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों और मनोरंजन जगत की हस्तियों ने दुख जताया है।

सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया शोक

शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन की खबर ने उनके फैंस और सेलेब्स को चौंका दिया है। टीवी एक्टर अली गोनी ने पोस्ट में लिखा, “शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सुनकर सदमे में हूं। ज़िंदगी वाकई अनप्रिडिक्टेबल है। रेस्ट इन पीस।” वहीं, राजीव अदातिया ने इसे “बहुत ही शॉकिंग” और “दिल तोड़ देने वाली खबर” बताया।

‘कांटा लगा’ से मिली थी रातों-रात पहचान

शेफाली जरीवाला ने 2002 में आए म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से देशभर में पहचान बनाई थी। इस गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया और ‘नच बलिए 5’ तथा ‘बिग बॉस 13’ जैसे लोकप्रिय रिएलिटी शोज़ में हिस्सा लिया।

बचपन में झेली थी मिर्गी की बीमारी

कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि बचपन में उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे और उनकी हालत काफी गंभीर थी। उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव कर इस बीमारी को काफी हद तक कंट्रोल में रखा था। लेकिन 27 जून की रात आया दिल का दौरा उनके जीवन का आखिरी पल बन गया।

पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी

फिलहाल शेफाली का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अंतिम संस्कार की तैयारियाँ की जा रही हैं। फैंस को अभी भी उनके निधन पर विश्वास नहीं हो रहा और सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है।

बॉर्डर 2′ से हटे दिलजीत दोसांझ, ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर को लेना पड़ा भारी!

Related Post