Sunday, 6 October 2024

वक्त के पन्नों में सिमट कर रह गई ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी

Amar Singh Chamkila : पंजाब के जाने-माने सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti…

वक्त के पन्नों में सिमट कर रह गई ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी

Amar Singh Chamkila : पंजाब के जाने-माने सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की अपकमिंग फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) लम्बे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में गुरूवार को ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

Amar Singh Chamkila

दिलजीत दोसांज और परिणीति चोपड़ा इंडस्ट्री का काफी जाना-माना नाम है।  ऐसे में दिलजीत और परिणीति की अपकमिंग फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। रियल स्टोरी पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल यह फिल्म पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के नामी म्यूजिशियन ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी (Amar Singh Chamkila Story) पर बनाई गई है। ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

कौन थे अमर सिंह चमकीला?

आपको जानकारी के लिए बता दें ‘अमर सिंह चमकीला’ पंजाबी इंडस्ट्री के बहुत बड़े नाम थे। जिन्होंने अपने बेहतरीन गानों से लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई थी। पंजाब के बड़े-बड़े पैड कलाकारों में गिने जाने वाले ‘अमर सिंह चमकीला’ मार्च 1988 में भरी दोपहरी में जब अपनी पत्नी अमरजोत (Amarjot) के साथ परफॉर्मेंस करने जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनपर गोलियां चला दी थी। जिसमें चमकीला और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई थी।

वक्त के पन्नों में सिमटकर रह गई कहानी

अपने हर गाने का लिरिक्स खुद ही लिखने वाले ‘अमर सिंह चमकीला’  ऐसे पहले सिंगर थे जिनका गाना महज 20 साल की उम्र में ही पंजाबी म्यूजिक के इतिहास में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड्स बिके थे। ‘अमर सिंह चमकीला’ पंजाब के ऐसे सिंगर थे, जिन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में दुनिया में अपने नाम का डंका बजा रखा था। लेकिन चमकीला को लेकर कुछ लोगों की राय थी कि वो अश्लील गाने गाते हैं। दिलजीत रोसांझ ने ‘अमर सिंह चमकीला’ का बखूबी किरदार निभाकर लोगों की आंखें नम कर दी है।

‘अमर सिंह चमकीला’ कब रिलीज होगी?

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर देखकर लगता है कि ‘अमर सिंह चमकीला’ नेटफिलिक्स (Netflix) पर धमाकेदार एंट्री करेगी। साथ ही दिलजीत दोसांझ को पहली बार एक अलग ही अंदाज में देखना काफी दिलचस्प रहेगा।

मुगल-ए-आजम एक बार फिर देखने को हो जाइए तैयार,अंकिता लोखेण्डे बनी अनारकली

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1