Friday, 26 April 2024

Corona Update : कोरोना संक्रमण ने दोबारा पकड़ी रफ्तार

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में मौजूदा…

Corona Update : कोरोना संक्रमण ने दोबारा पकड़ी रफ्तार

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में मौजूदा कोरोना हालात में सुधार हो रहा था लेकिन दोबारा इसने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में देश में 30 हजार 570 नए मरीज मिल चुके हैं। वहीं, 431 मरीजों की मौत हो गई है। इस दौरान 38 हजार 303 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 33 लाख 47 हजार 325 पर पहुंच गई है। दूसरी ओर अब तक 4 लाख 43 हजार 928 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, देश में 3 लाख 42 हजार 923 मरीजों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में कम हुए कोरोना के मामले

दिल्ली में बुधवार की बात करें तो कोरोना वायरस के 57 नए मरीज मिल चुके हैं तथा किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की जा चुकी है। दिल्ली में सितंबर में अबतक संक्रमण की वजह से केवल एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 14,38,345 पहुंच चुके हैं जिनमें से 14.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। उसमें बताया गया है कि कोरोना से वायरस दिल्ली में 25,083 लोगों की जान गई है।

दिल्ली में मंगलवार को 74,199 नमूनों की जांच कराई गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण की वजह से किसी भी मरीज की मृत्यु होने की पुष्टि नहीं की गई है।जबकि 38 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 0.05 फीसदी हो गई थी। दिल्ली में सोमवार को 17 मरीज मिले थे जो पिछले साल 28 मार्च के बाद संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज हुए थे।

केरल में कोरोना मामले नहीं हो रहे कम

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,681 नए मामले मिल चुके हैं तथा महामारी से 208 और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,24,046 पर पहुंच गए और मृतकों की संख्या 22,987 हो गई है। सरकार की ओर से मिली जानाकारी के अनुसार पिछले एक दिन में 25,588 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 42,09,746 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 97,070 नमूनों की जांच हो चुकी है लेकिन संक्रमण की दर नहीं सांझा हुई है ।

Related Post