Thursday, 2 January 2025

CoronaVirus News Update: 2 साल बाद आज से शुरू होंगी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ाने

CoronaVirus News Update: कोरोना महामारी के मद्देनजर 2 साल से बंद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (Regular International Flight) रविवार यानि आज से…

CoronaVirus News Update: 2 साल बाद आज से शुरू होंगी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ाने

CoronaVirus News Update: कोरोना महामारी के मद्देनजर 2 साल से बंद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (Regular International Flight) रविवार यानि आज से शुरू होंगी।

देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (International Airports) और विमान कंपनियो ने इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली है। आपको बता दे, 23 मार्च 2020 को केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई थी।

>> यह भी पढ़े:- UP News: डिप्टी CM केशव मौर्य के बेटे की कार का जोरदार एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचे

हालांकि विभिन्न देशों के साथ एयर बबल समझौतों (Air Bubble Agreements) और वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत अबतक विशेष उड़ानें संचालित कीजा रही थी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने 8 मार्च को घोषणा की थी कि कोरोना (Corona Cases) के घटते मामलों के बाद 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिरसे शुरू होंगी।

इस फैसले से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अप्रैल के पहले हफ्ते में विदेश की उड़ानों के ऑपेरशन में उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।

>> यह भी पढ़े:- Rakesh Tikait ने फिर की सरकार से मांग, मांगे पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

CoronaVirus News Update: विदेश जाने वालों को बूस्टर डोज जल्द

मोदी सरकार जल्द ही कारोबार, पढ़ाई, नौकरी और दफ्तर के काम से विदेश जाने वालों को भी कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक देने का फैसला सरकार ले सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, विदेश जाने वालों को निजी वैक्सीन केंद्रों से भुगतान कर बूस्टर वैक्सीन डोज लगवाने की अनुमति पर विचार जारी है।

अभी स्वास्थ्य कर्मियों,फ्रंट लाइन वॉरिअर और 60 से अधिक उम्र वालों को बूस्टर डोज दी जा रही है। कई देशों में विदेश से आने वालों के लिए बूस्टर डोज कंपल्सरी किया है।

खिलाड़ियों, मीटिंग में जाने वाले अधिकारियों को भी यह मंजूरी दी जा सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक निर्देश अबत क जारी नहीं किये है।

खुराक की प्राथमिकता और सीक्वेसिंग मौजूदा दिशा निर्देशों के अनुसार दूसरा डोज दिए जाने की तारीख से 9 महीने पूरे होने पर आधारित होगा। (CoronaVirus News Update)

Related Post