Saturday, 4 January 2025

Lucknow- मीठी चोरी, 17 लाख का चॉकलेट उड़ा ले गए चोर

Lucknow- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इस चोरी में ना…

Lucknow- मीठी चोरी, 17 लाख का चॉकलेट उड़ा ले गए चोर

Lucknow- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इस चोरी में ना कोई पैसा गायब हुआ, ना कोई गहने, ना गाड़ी और ना ही कोई अन्य कीमती सामान, बल्कि चोरों ने पार किए 17 लाख रुपए के चॉकलेट (Chocolate ki chori)। इस घटना के बारे में जो भी सुन रहा है, उसे हैरानी ही हो रही है, क्योंकि शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब चोरों ने खाने पीने के सामान पर हाथ डाला हो।

यह अजीबोगरीब घटना घटित हुई है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चिनहट में देवराजी बिहार इलाके में। यहां रहने वाले राजेंद्र कुमार कैडबरी के डीलर हैं। इन्होंने अपने घर में ही गोदाम बनाया हुआ है। चोरी की ये  घटना तब घटित हुई जब राजेंद्र कुमार घर पर मौजूद नहीं थे। चोरों ने गोदाम के पास लोडर लगाया और उसमें 17 लाख रुपए तक का चॉकलेट भर कर वहां से रफूचक्कर हो गए। यहां तक कि चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी नहीं छोड़ा, उसे भी अपने साथ ले गए,ताकि उनकी पहचान ना की जा सके।

चोरी की जानकारी होते ही डीलर राजेंद्र कुमार ने चिनहट थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इन चॉकलेट चोरों का पता लगा पाती है या नहीं।

Srikant Tyagi Case : अभी जेल में ही रहेगा श्रीकांत त्यागी, मिली जमानत, अब सेशन कोर्ट का आसरा

Related Post