Noida News: उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्धनगर में बदमाशों के हौसले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं. ज्वेलरी की दुकान से लेकर पॉश इलाके तक बदमाशों ने दस्तक दी है.
दिनदहाड़े पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने एक युवती से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. CCTV फुटेज के जरिए पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी हुई है.
आपको बता दे, नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस (Noida Police Commissioner’s Office) के पास रोड किनारे एक युवती फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने युवती से मोबाइल छीनकर फरार हो गए.
पीड़ित युवती ने थाना फेस-2 में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. युवती से मोबाइल लूट की घटना के संबंध में DCP सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि घटना के संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर टीम बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. CCTV कैमरे के साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए बदमाशों को तलाशा जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.