नोएडा : (Noida Corona News) गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) जिले में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है. ओमीक्रॉन के इस पहले केस के सामने आने के बाद प्रशासन के लेकर आम लोग सभी यही जानना चाहते है अब ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज और उसके संपर्क में आए लोगों का क्या हाल है.
दरअसल, नोएडा में ओमीक्रॉन के पहले पुष्ट मामले में संक्रमित मरीज अब स्वस्थ हो चुका है. इसके संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जिले में ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि की गई थी, लेकिन मरीज अब संक्रमण मुक्त हो चुका है और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील कुमार शर्मा के अनुसार ओमीक्रोन से संक्रमित मिला मरीज हरियाणा की एक कंपनी में काम करता है और नोएडा सेक्टर 137 की सोसाइटी में रहता है. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 28 दिसंबर को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
उन्होंने बताया कि मरीज के नमूने को आनुवंशिकी अनुक्रमण के लिए भेजा गया, जिसमें उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
(Noida Corona News)