Thursday, 28 March 2024

UP News: पश्चिमी यूपी में जाट-मुसलमानों की बढ़ती नजदीकियों से भाजपा की बढ़ी चिंता!

राष्ट्रीय ब्यूरो: पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन के चलते जाट व मुसलमानों की बढ़ती नजदीकियों ने भाजपा की चिंता बढ़ा…

UP News: पश्चिमी यूपी में जाट-मुसलमानों की बढ़ती नजदीकियों से भाजपा की बढ़ी चिंता!

राष्ट्रीय ब्यूरो: पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन के चलते जाट व मुसलमानों की बढ़ती नजदीकियों ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि तकरीबन 8 साल बाद फिर से बनते इन नए गठजोड़ को थामने व छोटे किसानों को साधने के लिए जल्द ही योगी सरकार कुछ बड़े फैसले कर सकती है।

केंद्र और किसान संगठनों में 11 दौर की बातचीत के बाद कोई नतीजा ने निकलने के बाद भाजपा अब इस आंदोलन से निपटने के लिए नए सिरे से तैयारी कर रही है। मुजफ्फरनगर के 2013 के सांप्रदायिक दंगों के चलते जाटलैंड में मुसलमान व जाटों के बीच जो गहरी खाईं बन गई थी। वह किसान आंदोलन के चलते अब घटती नजर आ रही है। कृषि कानूनों को मोहरा बनाकर राकेश टिकैत अपनी महत्वाकांक्षाओं को साधने की कोशिश बड़ी सतर्कता से कर रहे हैँ। लेकिन सरकार अब जाटों खासकर छोटे जाट किसानों को साधने की नई रणनीति तैयार कर रही है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहाकि इसके लिए जहां 2013 के दंगा पीड़ितों खासकर हिंदुओं के लिए जहां कुछ विशेष राहत घोषणा हो सकती है वहीं पश्चिम यूपी में किसानों की सबसे बड़ी मांग गंन्ना की कीमतों में वृद्धि करने का ऐलान भी किया जा सकता है। सूत्र बता रहे हैं कि प्रदेश सरकार पश्चिमी यूपी के किसानों के लिए अपना खजाना खोलने पर विचार कर रही है। सरकार जल्द ही गन्ना की खरीद 315 रुपए क्विंटल से बढ़ाकर 360 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला कर सकती है। इसके अलावा उनके गन्ना के बकाए का भुगतान भी विधानसभा चुनाव से पहले ही सुनिश्चित करा सकती है।

Related Post