Wednesday, 4 December 2024

Vaccination Update : अब बच्चों के टीकाकरण की तैयारी

देश में कोरोना के खिलाफ चल रहा टीकाकरण रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। हांलाकि अभी 18 साल से कम…

Vaccination Update : अब बच्चों के टीकाकरण की तैयारी

देश में कोरोना के खिलाफ चल रहा टीकाकरण रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। हांलाकि अभी 18 साल से कम उम्र के बच्चों के वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। लेकिन सरकार की तैयारी है कि अगले माह तक देश में बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा। टीकाकरण की प्राथमिकता तय करने के लिए सूची बनाने का काम शुरू हो गया है। इसे अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने इस बारे में बताया कि वयस्कों की तुलना में बच्चों में परेशानी बिल्कुल अलग होती है। युवाओं की तरह बच्चों में हार्ट अटैक व लीवर जैसी बीमारियां नहीं होती है। हालांकि उनमें कुछ जन्मजात व असाध्य बीमारियां पाई जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सूची बनाई जा रही है। ऐसे बच्चों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह बाद यह सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी। लेकिन इससे पहले यह सूची राज्यों को दी जाएगी जो इसे जिलों में भेजकर बच्चों की पहचान कर उन्हें पहले वैक्सीन लगाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,जायडस कैडिला कंपनी ने चार करोड़ बच्चों के वैक्सीन की पहली खेप अगले 15 दिनों में तैयार कर लेने का आश्वासन दिया है। इस वैक्सीन को हाल ही में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। जायडस कैडिला द्वारा तैयार की जा रही इस डीएनए वैक्सीन की तीन खुराक दी जाएगी।

Related Post