News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

राष्ट्रीय :
1. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के क्षेत्र झालावाड़ से राजस्थान में एंट्री कर चुकी है। सोमवार सुबह करीब 6 बजकर 11 मिनट पर झालावाड़ के काली तलाई से यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साथ चल रहे हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राज्यमंत्री होम गार्ड्स राजेंद्र गुढ़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र, ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा भी सुबह-सुबह यात्रा से जुड़कर पैदल मार्च कर रहे हैं। अब तक ढाई घंटे से अधिक का समय हो चुका है और यात्रा 10-12 किलोमीटर चल चुकी है। पहले दिन शुरुआती करीब डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद राहुल गांधी झालरापाटन के रायपुर फाटक के पास स्थित एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके। राहुल गांधी राजस्थान में यात्रा के पहले दिन 34 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। अब तक भारत जोड़ो यात्रा में औसतन रोज 24 किलोमीटर का सफर तय होता है, लेकिन राजस्थान में अब स्पीड बढ़ाई जा रही है। यात्रा में कांग्रेस के सभी खेमे एक साथ दिख रहे हैं। गहलोत- पायलट, दोनों के समर्थक पैदल चल रहे हैं।Corona Cases Update : कोविड-19: संक्रमण के 226 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,434 हुई
2. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज यानि सोमवार को किडनी का ऑपरेशन होना है। सिंगापुर के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की पूरी तैयारी कर ली गई है। लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य पिता को अपनी एक किडनी देंगी। सोमवार को ऑपरेशन की प्रक्रिया से पहले रोहिणी आचार्य ने पिता के साथ तस्वीरें साझा की और लोगों से सफल ऑपरेशन के लिए शुभकामनाएं मांगी। अपने ट्विटर अकाउंट से रोहिणी ने लिखा 'Ready to rock and roll ✌️, Wish me a good luck'। रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया। रोहिणी ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है। लालू यादव को अस्पताल में पहले ही शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले रोहिणी ने पिता के लिए और भी पोस्ट किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे लिए इतना ही काफी है। आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है। पिता की सलामती के लिए दुआ मांगते हुए रोहिणी ने लिखा कि जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज। उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज।News Update
3. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को भारत लाने के प्रयासों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से उसका नया डोजियर मांगा है। मूसेवाला की हत्या के बाद कई नए मामलों में गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया है। गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। उसे कैलिफोर्निया की फ्रेसनो सिटी में अवैध तरीके से घुसने के जुर्म में पकड़ा गया था। भारत की तरफ से उसके विरुद्ध जारी रेड कार्नर नोटिस जारी होने के कारण वहां की अथारिटी ने भारतीय एजेंसियों को इसकी सूचना दी थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद इसकी पुष्टि की है। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने गृह मंत्रालय के माध्यम से पंजाब पुलिस से संपर्क साधा है। एफबीआई उसके खिलाफ दर्ज केसों की विस्तृत जानकारी चाहती है। उसे हिरासत में लेने की जानकारी दो दिसंबर को सामने आई थी। बताया जा रहा है कि एफबीआई उस पर 20 नवंबर से नजर रखे हुए थी। गोल्डी बराड़ कनाडा से लारेंस बिश्नोई गैंग को आपरेट कर रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले वह अमेरिका भाग आया था। वह अमेरिका में राजनीतिक शरण लेने चाह रहा था, लेकिन रेड कार्नर नोटिस के चलते उसे पकड़ लिया गया। 4. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में घरों में आग लगाकर 10 लोगों को जिंदा जला देने के मामले में मुख्य आरोपी ललन शेख को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ललन शेख मृतक भादू शेख का करीबी सहयोगी था। बीआई ने उसे गिरफ्तार किया। बीरभूम हत्याकांड 21 मार्च, 2022 को हुआ था। बोगतुई गांव का भादू शेख बरशाल ग्राम पंचायत का उप प्रधान था। एनएच-60 पर बोगतुई मोड़ पर हुए विस्फोट में घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भड़की हिंसा में बोगतुई गांव में भादू के प्रतिद्वंद्वी गुट के लोगों के घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी।UP Crime News : छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने के मामले में शिक्षक गिरफ्तार
5. पुलिस का पुलिस केवल अपराधियों के खिलाफ डंडा ही नहीं चलाती, बल्कि वक्त पड़ने पर प्रेमी जोड़ों की शादी भी करवाती है। ऐसा ही मामला रहीमाबाद में देखने को मिला। 45 साल की महिला का 25 साल के युवक से प्रेम प्रसंग था। दोनों ने शादी करने की सोची तो लड़के के घरवालों ने विरोध किया। परेशान होकर प्रेमी जोड़ा रहीमाबाद थाने पहुंच गया। पुलिस ने प्रेमी जोड़े के घरवालों को थाने बुलाया। थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई। इस दौरान पता चला कि महिला के पहले पति का 15 वर्ष पहले देहांत हो गया था। महिला की एक बेटी है, जिसकी उम्र 23 साल है, जबकि बड़ा बेटा 18 और छोटा 14 साल का है। महिला ने शादी की जिद की। आखिरकार पुलिस ने दोनों पक्षों को मना लिया। इसके बाद थाने में बने मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करवाई गई। इससे पहले थाना परिसर को सजाया गया। जयमाल करवाया गया। 6. बवाना जेजे कालोनी में बच्चों के विवाद में बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला की पहचान रामवती के रूप में हुई है। एनआईए थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। बवाना जेजे कालोनी की प्रतिभा ने बताया कि उनके चार वर्षीय बच्चे व पड़ोस के पांच वर्षीय बच्चे के बीच में झगड़ा हो गया है। ऐसे में प्रतिभा की सास रामवती ने दोनों बच्चों को डांट दिया। कुछ देर बाद पड़ोसी बच्चे के स्वजन गुस्से में उनके साथ झगड़ा करने लगे। उस समय तो आसपास के लोगों ने उन्हें शांत कर दिया, लेकिन शाम के समय आरोपियों ने पीट-पीटकर रामवती की हत्या कर दी। शोर सुनकर जब लोग इकट्ठा हुए तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।राजनीति :
1. गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। इनमें अहमदाबाद की 16 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां आज गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोट करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं अहमदाबाद में अपना वोट डालूंगा। जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण सीट भी शामिल है। कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने बोटाड में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाले 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा।Gujarat Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान जारी, मोदी ने डाला वोट
2. यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। पारा 10 से 12 डिग्री के बीच होने की वजह से अभी मतदान केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा है। मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1746895 कुल मतदाता आज मतदान करेंगे। रामपुर विधानसभा सीट पर 388994 मतदाता हैं, जबकि 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतार रहे हैं और न ही किसी को समर्थन की घोषणा की है। वहीं खतौली में 3.16 लाख मतदाता वोट की चोट करेंगे। मतदान के बाद रामगोपाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन मनमानी कर रहा है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि ड्यूटी के लिए तैनाती यादृच्छिक रूप से की जाए, लेकिन जब मतदान दल पहुंचे, तो लगभग 2000 कर्मचारियों को रोक दिया गया और रिजर्व के रूप में वापस रखा गया क्योंकि उनके पास यादव उपनाम था। वे भूल जाते हैं कि केवल यादव ही नहीं, सभी सपा को वोट देते हैं। रामपुर के पूर्व विधायक और सपा नेता आजम खां ने आरोप लगाते हुए कहा कि बर्बरता की जा रही है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस कॉलोनियों में जा रही है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है। एक कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे पलायन कर गए। हर जगह बोल रहे हैं कि वोट मत डालो।अंतर्राष्ट्रीय :
1. चीन में कोरोना के कड़े प्रतिबंधों को लेकर देशभर में हुए जोरदार प्रदर्शनों के बाद उरुमकी समेत कुछ और शहरों में छूट की घोषणा की गई। हालांकि, चीन जीरो कोविड नीति को वापस नहीं लेने जा रहा है। इस बीच कोरोना से दो और मौत दर्ज की गई है। शिनजियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी में सोमवार से माल, बाजार, रेस्तरां सोमवार से फिर से खुलेंगे। अधिकारियों ने एक महीने की कड़े लाकडाउन के बाद यह घोषणा की गई। उरुमकी में एक ऊंची इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत के बाद ही देशभर में उग्र प्रदर्शन शुरू हुए थे। पुलिस बीजिंग के लियांगमेकिओ क्षेत्र और शंघाई में वुलुमुकी रोड पर पुलिस दल-बल के साथ डटी हुई है। इन दोनों जगहों पर पिछले सप्ताह जोरदार प्रदर्शन हुए थे।News Update
2. नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने एक इमाम सहित एक दर्जन उपासकों की हत्या कर दी और एक मस्जिद से कई अन्य लोगों का अपहरण कर लिया। स्थानीय निवासियों ने देश के उत्तर में सशस्त्र गिरोहों के नवीनतम हमले की जानकारी देते हुए बताया। डाकुओं ने उस समय मस्जिद पर धावा बोल दिया और लोगों को अगवा कर लिया, जब वे मैगामजी समुदाय में अपनी मस्जिद के अंदर शाम की नमाज अदा कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि आतंकवादियों ने प्रार्थना का नेतृत्व कर रहे मुख्य इमाम और एक अन्य उपासक को गोली मारकर घायल कर दिया और अन्य लोगों को ले गए। बता दें कि ये बंदूकधारियों का गिरोह, जिन्हें डाकुओं के रूप में जाना जाता है, उन समुदायों पर हमला करते हैं, जहां सुरक्षा कड़ी होती है, लोगों की हत्या करते है या फिरौती के लिए उनका अपहरण करते हैं। गिरोह यह भी मांग करता है कि ग्रामीणों को संरक्षण शुल्क का भुगतान करना होगा, ताकि उन्हें खेती करने और अपनी फसल काटने की अनुमति मिल सके।कारोबार :
1. अगर आज आपकी रेलवे में यात्रा करने की योजना है, तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे की ओर से सोमवार को 276 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें से 241 ट्रेनों को पूरी तरह से, जबकि 35 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। रद्द की ट्रेनों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों की वजह से ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, 12 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 25 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।खेल/खिलाड़ी :
1. आखिरी ओवरों में खराब फील्डिंग के कारण टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे एक विकेट से हार गई। बांग्लादेश जीत के लिए 51 रन की जरूरत थी और आखिरी जोड़ी मैदान पर थी। इस दौरान कैच के चांस बने। लेकिन, भारत इन्हें भुना नहीं सका और मैच हार गया। हार के बावजूद मैच में विराट कोहली का शानदार कैच, इबादत हुसैन का हिट विकेट जैसे कई मोमेंट्स देखने को मिले। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन हिट विकेट हो गए। 39वें ओवर में कुलदीप सेन की बाउंसर को इबादत बैकफुट पर खेलने गए, लेकिन वो क्रीज में ज्यादा ही अंदर तक चले गए। उनका पिछला पैर स्टंप्स से लग गया, जिस कारण उन्हें हिट विकेट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। टीम इंडिया ने मैच में 3 कैच छोड़े। रोहित शर्मा ने 13वें ओवर में लिटन दास का स्लिप में कैच छोड़ा। 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर दो बार मेहदी हसन के कैच उठे। पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए आसान कैच टपकाया। अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा। लेकिन, वॉशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं। आखिर के ओवर्स में ग्राउंड फील्डिंग भी खराब रही। सुंदर ने फील्डिंग में एक चौका गंवा दिया। वहीं, बाकी फील्डर्स भी आखिर के ओवर्स सुस्त ही नजर आए।अगली खबर पढ़ें
राष्ट्रीय :
1. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के क्षेत्र झालावाड़ से राजस्थान में एंट्री कर चुकी है। सोमवार सुबह करीब 6 बजकर 11 मिनट पर झालावाड़ के काली तलाई से यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साथ चल रहे हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राज्यमंत्री होम गार्ड्स राजेंद्र गुढ़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र, ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा भी सुबह-सुबह यात्रा से जुड़कर पैदल मार्च कर रहे हैं। अब तक ढाई घंटे से अधिक का समय हो चुका है और यात्रा 10-12 किलोमीटर चल चुकी है। पहले दिन शुरुआती करीब डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद राहुल गांधी झालरापाटन के रायपुर फाटक के पास स्थित एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके। राहुल गांधी राजस्थान में यात्रा के पहले दिन 34 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। अब तक भारत जोड़ो यात्रा में औसतन रोज 24 किलोमीटर का सफर तय होता है, लेकिन राजस्थान में अब स्पीड बढ़ाई जा रही है। यात्रा में कांग्रेस के सभी खेमे एक साथ दिख रहे हैं। गहलोत- पायलट, दोनों के समर्थक पैदल चल रहे हैं।Corona Cases Update : कोविड-19: संक्रमण के 226 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,434 हुई
2. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज यानि सोमवार को किडनी का ऑपरेशन होना है। सिंगापुर के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की पूरी तैयारी कर ली गई है। लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य पिता को अपनी एक किडनी देंगी। सोमवार को ऑपरेशन की प्रक्रिया से पहले रोहिणी आचार्य ने पिता के साथ तस्वीरें साझा की और लोगों से सफल ऑपरेशन के लिए शुभकामनाएं मांगी। अपने ट्विटर अकाउंट से रोहिणी ने लिखा 'Ready to rock and roll ✌️, Wish me a good luck'। रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया। रोहिणी ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है। लालू यादव को अस्पताल में पहले ही शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले रोहिणी ने पिता के लिए और भी पोस्ट किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे लिए इतना ही काफी है। आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है। पिता की सलामती के लिए दुआ मांगते हुए रोहिणी ने लिखा कि जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज। उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज।News Update
3. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को भारत लाने के प्रयासों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से उसका नया डोजियर मांगा है। मूसेवाला की हत्या के बाद कई नए मामलों में गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया है। गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। उसे कैलिफोर्निया की फ्रेसनो सिटी में अवैध तरीके से घुसने के जुर्म में पकड़ा गया था। भारत की तरफ से उसके विरुद्ध जारी रेड कार्नर नोटिस जारी होने के कारण वहां की अथारिटी ने भारतीय एजेंसियों को इसकी सूचना दी थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद इसकी पुष्टि की है। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने गृह मंत्रालय के माध्यम से पंजाब पुलिस से संपर्क साधा है। एफबीआई उसके खिलाफ दर्ज केसों की विस्तृत जानकारी चाहती है। उसे हिरासत में लेने की जानकारी दो दिसंबर को सामने आई थी। बताया जा रहा है कि एफबीआई उस पर 20 नवंबर से नजर रखे हुए थी। गोल्डी बराड़ कनाडा से लारेंस बिश्नोई गैंग को आपरेट कर रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले वह अमेरिका भाग आया था। वह अमेरिका में राजनीतिक शरण लेने चाह रहा था, लेकिन रेड कार्नर नोटिस के चलते उसे पकड़ लिया गया। 4. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में घरों में आग लगाकर 10 लोगों को जिंदा जला देने के मामले में मुख्य आरोपी ललन शेख को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ललन शेख मृतक भादू शेख का करीबी सहयोगी था। बीआई ने उसे गिरफ्तार किया। बीरभूम हत्याकांड 21 मार्च, 2022 को हुआ था। बोगतुई गांव का भादू शेख बरशाल ग्राम पंचायत का उप प्रधान था। एनएच-60 पर बोगतुई मोड़ पर हुए विस्फोट में घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भड़की हिंसा में बोगतुई गांव में भादू के प्रतिद्वंद्वी गुट के लोगों के घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी।UP Crime News : छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने के मामले में शिक्षक गिरफ्तार
5. पुलिस का पुलिस केवल अपराधियों के खिलाफ डंडा ही नहीं चलाती, बल्कि वक्त पड़ने पर प्रेमी जोड़ों की शादी भी करवाती है। ऐसा ही मामला रहीमाबाद में देखने को मिला। 45 साल की महिला का 25 साल के युवक से प्रेम प्रसंग था। दोनों ने शादी करने की सोची तो लड़के के घरवालों ने विरोध किया। परेशान होकर प्रेमी जोड़ा रहीमाबाद थाने पहुंच गया। पुलिस ने प्रेमी जोड़े के घरवालों को थाने बुलाया। थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई। इस दौरान पता चला कि महिला के पहले पति का 15 वर्ष पहले देहांत हो गया था। महिला की एक बेटी है, जिसकी उम्र 23 साल है, जबकि बड़ा बेटा 18 और छोटा 14 साल का है। महिला ने शादी की जिद की। आखिरकार पुलिस ने दोनों पक्षों को मना लिया। इसके बाद थाने में बने मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करवाई गई। इससे पहले थाना परिसर को सजाया गया। जयमाल करवाया गया। 6. बवाना जेजे कालोनी में बच्चों के विवाद में बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला की पहचान रामवती के रूप में हुई है। एनआईए थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। बवाना जेजे कालोनी की प्रतिभा ने बताया कि उनके चार वर्षीय बच्चे व पड़ोस के पांच वर्षीय बच्चे के बीच में झगड़ा हो गया है। ऐसे में प्रतिभा की सास रामवती ने दोनों बच्चों को डांट दिया। कुछ देर बाद पड़ोसी बच्चे के स्वजन गुस्से में उनके साथ झगड़ा करने लगे। उस समय तो आसपास के लोगों ने उन्हें शांत कर दिया, लेकिन शाम के समय आरोपियों ने पीट-पीटकर रामवती की हत्या कर दी। शोर सुनकर जब लोग इकट्ठा हुए तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।राजनीति :
1. गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। इनमें अहमदाबाद की 16 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां आज गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोट करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं अहमदाबाद में अपना वोट डालूंगा। जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण सीट भी शामिल है। कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने बोटाड में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाले 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा।Gujarat Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान जारी, मोदी ने डाला वोट
2. यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। पारा 10 से 12 डिग्री के बीच होने की वजह से अभी मतदान केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा है। मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1746895 कुल मतदाता आज मतदान करेंगे। रामपुर विधानसभा सीट पर 388994 मतदाता हैं, जबकि 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतार रहे हैं और न ही किसी को समर्थन की घोषणा की है। वहीं खतौली में 3.16 लाख मतदाता वोट की चोट करेंगे। मतदान के बाद रामगोपाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन मनमानी कर रहा है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि ड्यूटी के लिए तैनाती यादृच्छिक रूप से की जाए, लेकिन जब मतदान दल पहुंचे, तो लगभग 2000 कर्मचारियों को रोक दिया गया और रिजर्व के रूप में वापस रखा गया क्योंकि उनके पास यादव उपनाम था। वे भूल जाते हैं कि केवल यादव ही नहीं, सभी सपा को वोट देते हैं। रामपुर के पूर्व विधायक और सपा नेता आजम खां ने आरोप लगाते हुए कहा कि बर्बरता की जा रही है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस कॉलोनियों में जा रही है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है। एक कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे पलायन कर गए। हर जगह बोल रहे हैं कि वोट मत डालो।अंतर्राष्ट्रीय :
1. चीन में कोरोना के कड़े प्रतिबंधों को लेकर देशभर में हुए जोरदार प्रदर्शनों के बाद उरुमकी समेत कुछ और शहरों में छूट की घोषणा की गई। हालांकि, चीन जीरो कोविड नीति को वापस नहीं लेने जा रहा है। इस बीच कोरोना से दो और मौत दर्ज की गई है। शिनजियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी में सोमवार से माल, बाजार, रेस्तरां सोमवार से फिर से खुलेंगे। अधिकारियों ने एक महीने की कड़े लाकडाउन के बाद यह घोषणा की गई। उरुमकी में एक ऊंची इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत के बाद ही देशभर में उग्र प्रदर्शन शुरू हुए थे। पुलिस बीजिंग के लियांगमेकिओ क्षेत्र और शंघाई में वुलुमुकी रोड पर पुलिस दल-बल के साथ डटी हुई है। इन दोनों जगहों पर पिछले सप्ताह जोरदार प्रदर्शन हुए थे।News Update
2. नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने एक इमाम सहित एक दर्जन उपासकों की हत्या कर दी और एक मस्जिद से कई अन्य लोगों का अपहरण कर लिया। स्थानीय निवासियों ने देश के उत्तर में सशस्त्र गिरोहों के नवीनतम हमले की जानकारी देते हुए बताया। डाकुओं ने उस समय मस्जिद पर धावा बोल दिया और लोगों को अगवा कर लिया, जब वे मैगामजी समुदाय में अपनी मस्जिद के अंदर शाम की नमाज अदा कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि आतंकवादियों ने प्रार्थना का नेतृत्व कर रहे मुख्य इमाम और एक अन्य उपासक को गोली मारकर घायल कर दिया और अन्य लोगों को ले गए। बता दें कि ये बंदूकधारियों का गिरोह, जिन्हें डाकुओं के रूप में जाना जाता है, उन समुदायों पर हमला करते हैं, जहां सुरक्षा कड़ी होती है, लोगों की हत्या करते है या फिरौती के लिए उनका अपहरण करते हैं। गिरोह यह भी मांग करता है कि ग्रामीणों को संरक्षण शुल्क का भुगतान करना होगा, ताकि उन्हें खेती करने और अपनी फसल काटने की अनुमति मिल सके।कारोबार :
1. अगर आज आपकी रेलवे में यात्रा करने की योजना है, तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे की ओर से सोमवार को 276 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें से 241 ट्रेनों को पूरी तरह से, जबकि 35 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। रद्द की ट्रेनों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों की वजह से ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, 12 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 25 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।खेल/खिलाड़ी :
1. आखिरी ओवरों में खराब फील्डिंग के कारण टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे एक विकेट से हार गई। बांग्लादेश जीत के लिए 51 रन की जरूरत थी और आखिरी जोड़ी मैदान पर थी। इस दौरान कैच के चांस बने। लेकिन, भारत इन्हें भुना नहीं सका और मैच हार गया। हार के बावजूद मैच में विराट कोहली का शानदार कैच, इबादत हुसैन का हिट विकेट जैसे कई मोमेंट्स देखने को मिले। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन हिट विकेट हो गए। 39वें ओवर में कुलदीप सेन की बाउंसर को इबादत बैकफुट पर खेलने गए, लेकिन वो क्रीज में ज्यादा ही अंदर तक चले गए। उनका पिछला पैर स्टंप्स से लग गया, जिस कारण उन्हें हिट विकेट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। टीम इंडिया ने मैच में 3 कैच छोड़े। रोहित शर्मा ने 13वें ओवर में लिटन दास का स्लिप में कैच छोड़ा। 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर दो बार मेहदी हसन के कैच उठे। पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए आसान कैच टपकाया। अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा। लेकिन, वॉशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं। आखिर के ओवर्स में ग्राउंड फील्डिंग भी खराब रही। सुंदर ने फील्डिंग में एक चौका गंवा दिया। वहीं, बाकी फील्डर्स भी आखिर के ओवर्स सुस्त ही नजर आए।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







