News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Bharat jodo yatra
The headlines so far, the news on which we will keep an eye
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:00 PM
bookmark

राष्ट्रीय :

1. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के क्षेत्र झालावाड़ से राजस्थान में एंट्री कर चुकी है। सोमवार सुबह करीब 6 बजकर 11 मिनट पर झालावाड़ के काली तलाई से यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साथ चल रहे हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राज्यमंत्री होम गार्ड्स राजेंद्र गुढ़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र, ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा भी सुबह-सुबह यात्रा से जुड़कर पैदल मार्च कर रहे हैं। अब तक ढाई घंटे से अधिक का समय हो चुका है और यात्रा 10-12 किलोमीटर चल चुकी है। पहले दिन शुरुआती करीब डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद राहुल गांधी झालरापाटन के रायपुर फाटक के पास स्थित एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके। राहुल गांधी राजस्थान में यात्रा के पहले दिन 34 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। अब तक भारत जोड़ो यात्रा में औसतन रोज 24 किलोमीटर का सफर तय होता है, लेकिन राजस्थान में अब स्पीड बढ़ाई जा रही है। यात्रा में कांग्रेस के सभी खेमे एक साथ दिख रहे हैं। गहलोत- पायलट, दोनों के समर्थक पैदल चल रहे हैं।

Corona Cases Update : कोविड-19: संक्रमण के 226 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,434 हुई

2. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज यानि सोमवार को किडनी का ऑपरेशन होना है। सिंगापुर के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की पूरी तैयारी कर ली गई है। लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य पिता को अपनी एक किडनी देंगी। सोमवार को ऑपरेशन की प्रक्रिया से पहले रोहिणी आचार्य ने पिता के साथ तस्वीरें साझा की और लोगों से सफल ऑपरेशन के लिए शुभकामनाएं मांगी। अपने ट्विटर अकाउंट से रोहिणी ने लिखा 'Ready to rock and roll ✌️, Wish me a good luck'। रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया। रोहिणी ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है। लालू यादव को अस्पताल में पहले ही शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले रोहिणी ने पिता के लिए और भी पोस्ट किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे लिए इतना ही काफी है। आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है। पिता की सलामती के लिए दुआ मांगते हुए रोहिणी ने लिखा कि जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज। उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज।

News Update

3. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को भारत लाने के प्रयासों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से उसका नया डोजियर मांगा है। मूसेवाला की हत्या के बाद कई नए मामलों में गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया है। गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। उसे कैलिफोर्निया की फ्रेसनो सिटी में अवैध तरीके से घुसने के जुर्म में पकड़ा गया था। भारत की तरफ से उसके विरुद्ध जारी रेड कार्नर नोटिस जारी होने के कारण वहां की अथारिटी ने भारतीय एजेंसियों को इसकी सूचना दी थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद इसकी पुष्टि की है। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने गृह मंत्रालय के माध्यम से पंजाब पुलिस से संपर्क साधा है। एफबीआई उसके खिलाफ दर्ज केसों की विस्तृत जानकारी चाहती है। उसे हिरासत में लेने की जानकारी दो दिसंबर को सामने आई थी। बताया जा रहा है कि एफबीआई उस पर 20 नवंबर से नजर रखे हुए थी। गोल्डी बराड़ कनाडा से लारेंस बिश्नोई गैंग को आपरेट कर रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले वह अमेरिका भाग आया था। वह अमेरिका में राजनीतिक शरण लेने चाह रहा था, लेकिन रेड कार्नर नोटिस के चलते उसे पकड़ लिया गया। 4. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में घरों में आग लगाकर 10 लोगों को जिंदा जला देने के मामले में मुख्य आरोपी ललन शेख को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ललन शेख मृतक भादू शेख का करीबी सहयोगी था। बीआई ने उसे गिरफ्तार किया। बीरभूम हत्याकांड 21 मार्च, 2022 को हुआ था। बोगतुई गांव का भादू शेख बरशाल ग्राम पंचायत का उप प्रधान था। एनएच-60 पर बोगतुई मोड़ पर हुए विस्फोट में घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भड़की हिंसा में बोगतुई गांव में भादू के प्रतिद्वंद्वी गुट के लोगों के घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी।

UP Crime News : छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

5. पुलिस का पुलिस केवल अपराधियों के खिलाफ डंडा ही नहीं चलाती, बल्कि वक्त पड़ने पर प्रेमी जोड़ों की शादी भी करवाती है। ऐसा ही मामला रहीमाबाद में देखने को मिला। 45 साल की महिला का 25 साल के युवक से प्रेम प्रसंग था। दोनों ने शादी करने की सोची तो लड़के के घरवालों ने विरोध किया। परेशान होकर प्रेमी जोड़ा रहीमाबाद थाने पहुंच गया। पुलिस ने प्रेमी जोड़े के घरवालों को थाने बुलाया। थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई। इस दौरान पता चला कि महिला के पहले पति का 15 वर्ष पहले देहांत हो गया था। महिला की एक बेटी है, जिसकी उम्र 23 साल है, जबकि बड़ा बेटा 18 और छोटा 14 साल का है। महिला ने शादी की जिद की। आखिरकार पुलिस ने दोनों पक्षों को मना लिया। इसके बाद थाने में बने मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करवाई गई। इससे पहले थाना परिसर को सजाया गया। जयमाल करवाया गया। 6. बवाना जेजे कालोनी में बच्चों के विवाद में बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला की पहचान रामवती के रूप में हुई है। एनआईए थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। बवाना जेजे कालोनी की प्रतिभा ने बताया कि उनके चार वर्षीय बच्चे व पड़ोस के पांच वर्षीय बच्चे के बीच में झगड़ा हो गया है। ऐसे में प्रतिभा की सास रामवती ने दोनों बच्चों को डांट दिया। कुछ देर बाद पड़ोसी बच्चे के स्वजन गुस्से में उनके साथ झगड़ा करने लगे। उस समय तो आसपास के लोगों ने उन्हें शांत कर दिया, लेकिन शाम के समय आरोपियों ने पीट-पीटकर रामवती की हत्या कर दी। शोर सुनकर जब लोग इकट्ठा हुए तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

राजनीति :

1. गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। इनमें अहमदाबाद की 16 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां आज गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोट करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं अहमदाबाद में अपना वोट डालूंगा। जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण सीट भी शामिल है। कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने बोटाड में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाले 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा।

Gujarat Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान जारी, मोदी ने डाला वोट

2. यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। पारा 10 से 12 डिग्री के बीच होने की वजह से अभी मतदान केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा है। मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1746895 कुल मतदाता आज मतदान करेंगे। रामपुर विधानसभा सीट पर 388994 मतदाता हैं, जबकि 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतार रहे हैं और न ही किसी को समर्थन की घोषणा की है। वहीं खतौली में 3.16 लाख मतदाता वोट की चोट करेंगे। मतदान के बाद रामगोपाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन मनमानी कर रहा है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि ड्यूटी के लिए तैनाती यादृच्छिक रूप से की जाए, लेकिन जब मतदान दल पहुंचे, तो लगभग 2000 कर्मचारियों को रोक दिया गया और रिजर्व के रूप में वापस रखा गया क्योंकि उनके पास यादव उपनाम था। वे भूल जाते हैं कि केवल यादव ही नहीं, सभी सपा को वोट देते हैं। रामपुर के पूर्व विधायक और सपा नेता आजम खां ने आरोप लगाते हुए कहा कि बर्बरता की जा रही है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस कॉलोनियों में जा रही है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है। एक कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे पलायन कर गए। हर जगह बोल रहे हैं कि वोट मत डालो।

अंतर्राष्ट्रीय :

1. चीन में कोरोना के कड़े प्रतिबंधों को लेकर देशभर में हुए जोरदार प्रदर्शनों के बाद उरुमकी समेत कुछ और शहरों में छूट की घोषणा की गई। हालांकि, चीन जीरो कोविड नीति को वापस नहीं लेने जा रहा है। इस बीच कोरोना से दो और मौत दर्ज की गई है। शिनजियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी में सोमवार से माल, बाजार, रेस्तरां सोमवार से फिर से खुलेंगे। अधिकारियों ने एक महीने की कड़े लाकडाउन के बाद यह घोषणा की गई। उरुमकी में एक ऊंची इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत के बाद ही देशभर में उग्र प्रदर्शन शुरू हुए थे। पुलिस बीजिंग के लियांगमेकिओ क्षेत्र और शंघाई में वुलुमुकी रोड पर पुलिस दल-बल के साथ डटी हुई है। इन दोनों जगहों पर पिछले सप्ताह जोरदार प्रदर्शन हुए थे।

News Update

2. नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने एक इमाम सहित एक दर्जन उपासकों की हत्या कर दी और एक मस्जिद से कई अन्य लोगों का अपहरण कर लिया। स्थानीय निवासियों ने देश के उत्तर में सशस्त्र गिरोहों के नवीनतम हमले की जानकारी देते हुए बताया। डाकुओं ने उस समय मस्जिद पर धावा बोल दिया और लोगों को अगवा कर लिया, जब वे मैगामजी समुदाय में अपनी मस्जिद के अंदर शाम की नमाज अदा कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि आतंकवादियों ने प्रार्थना का नेतृत्व कर रहे मुख्य इमाम और एक अन्य उपासक को गोली मारकर घायल कर दिया और अन्य लोगों को ले गए। बता दें कि ये बंदूकधारियों का गिरोह, जिन्हें डाकुओं के रूप में जाना जाता है, उन समुदायों पर हमला करते हैं, जहां सुरक्षा कड़ी होती है, लोगों की हत्या करते है या फिरौती के लिए उनका अपहरण करते हैं। गिरोह यह भी मांग करता है कि ग्रामीणों को संरक्षण शुल्क का भुगतान करना होगा, ताकि उन्हें खेती करने और अपनी फसल काटने की अनुमति मिल सके।

कारोबार :

1. अगर आज आपकी रेलवे में यात्रा करने की योजना है, तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे की ओर से सोमवार को 276 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें से 241 ट्रेनों को पूरी तरह से, जबकि 35 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। रद्द की ट्रेनों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों की वजह से ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, 12 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 25 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

खेल/खिलाड़ी :

1. आखिरी ओवरों में खराब फील्डिंग के कारण टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे एक विकेट से हार गई। बांग्लादेश जीत के लिए 51 रन की जरूरत थी और आखिरी जोड़ी मैदान पर थी। इस दौरान कैच के चांस बने। लेकिन, भारत इन्हें भुना नहीं सका और मैच हार गया। हार के बावजूद मैच में विराट कोहली का शानदार कैच, इबादत हुसैन का हिट विकेट जैसे कई मोमेंट्स देखने को मिले। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन हिट विकेट हो गए। 39वें ओवर में कुलदीप सेन की बाउंसर को इबादत बैकफुट पर खेलने गए, लेकिन वो क्रीज में ज्यादा ही अंदर तक चले गए। उनका पिछला पैर स्टंप्स से लग गया, जिस कारण उन्हें हिट विकेट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। टीम इंडिया ने मैच में 3 कैच छोड़े। रोहित शर्मा ने 13वें ओवर में लिटन दास का स्लिप में कैच छोड़ा। 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर दो बार मेहदी हसन के कैच उठे। पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए आसान कैच टपकाया। अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा। लेकिन, वॉशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं। आखिर के ओवर्स में ग्राउंड फील्डिंग भी खराब रही। सुंदर ने फील्डिंग में एक चौका गंवा दिया। वहीं, बाकी फील्डर्स भी आखिर के ओवर्स सुस्त ही नजर आए।
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Mcd 1
The headlines so far, the news on which we will keep an eye
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2025 07:00 PM
bookmark

राष्ट्रीय :

1. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज यानी रविवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुका है। वोटिंग के लिए दिल्ली में कुल 13,665 बूथ केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान हो रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान बूथ तक ले जाने के लिए ट्राइ साइकिलों का इंतजाम किया गया है। आयोग से वोटरों को मिली है मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम चुनाव में वोटरों को मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी है। इस बाबत आयोग ने शनिवार को आदेश जारी कर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कहा है कि चुनाव में लगे सुरक्षाकर्मियों आदि को इस बारे में अवगत करा दें। ताकि वोटरों को कोई असुविधा न हो। 2. लखनऊ के भदवाना गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जब दूल्हे को वरमाला पहनाने जा रही दुल्हन की अचानक मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। आनन फानन दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भदवाना गांव में रहने वाले राजपाल ने शुक्रवार रात पहले बेटी शिवांगी की बारात का स्वागत किया। द्वारचार पूजन के दौरान दूल्हे विवेक की आरती उतारी। महिलाएं मंगलगीत, सोहर गा रहीं थीं। वहीं, दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार बैंडबाजे की धुनों पर डांस कर रहे थे। चौतरफा खुशी का माहौल था। घंटेभर में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। दूल्हे को जयमाल के लिए स्टेज पर ले जाया गया। राजपाल की बेटी को भी घर की महिलाएं जयमाल लिए हुए स्टेज पर लेकर पहुंची। राजपाल बेटी की नजर उतार रहे थें। स्टेज पर पहुंचते ही शिवांगी एकाएक गश खाकर गिर पड़ी। घरवालों ने शिवांगी को उठाया और पानी की छीटें डालकर होश में लाने का प्रयास किया। चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोगों के चेहरे की हवाइयां उड़ने लगीं। लोग आनन फानन शिवांगी को लेकर अस्पताल भागे। अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने परीक्षण के बाद शिवांगी को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही चारो तरफ चीख-पुकार मच गई। पलभर में खुशियां मातम में बदल गईं। बेटी की मौत से गमजदा राजपाल ने बताया कि शिवांगी उनकी लाडली थी। डोली उठने से पहले अब उसकी अर्थी उठेगी, यह वह कैसे बर्दाश्त कर पाएंगे। परिवार में शिवांगी की मां कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम, कोमल और भाई अमित हैं। ग्रामीणों के मुताबिक शिवांगी की तबियत दो हफ्ते से खराब थी। उसे बुखार आ रहा था। दवाई भी चल रही थी। बीपी की भी कुछ दिक्कत थी। अनुमान है कि इसी कारण उसकी एकाएक हालत बिगड़ गई।

Delhi Bazar: दिल्ली में आज बंद रहेंगे सभी थोक, खुदरा बाजार

3. एक दिसंबर, 2022 को भारत ने आधिकारिक तौर पर जी-20 देशों की अध्यक्षता की शुरुआत कर दी है। इसका आरंभ गुरुवार को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम से हुआ है और समापन 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आर्थिक दृष्टिकोण से दुनिया के शीर्ष 20 देशों के प्रमुखों की बैठक के साथ होगा। इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्वीट किया, उन्होंने कहा- ‘भारत ने जी20 की अध्यक्षता संभाल ली है। मुझे विश्वास है कि मेरे मित्र नरेंद्र मोदी हमें शांति और अधिक टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए साथ लाएंगे।’ 3. गाजियाबाद में घर के बाहर से अगवा पांच साल की बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट उसके साथ हुई हैवानियत की कहानी बयां कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से रोंगटे खड़े कर देने वाला सच उजागर हुआ है। बच्ची के गुप्तांग पर चोट के गहरे और शरीर पर नोंचने के निशान मिले हैं। मौत का कारण गला घोंटना आया है। अगवा करने के कुछ घंटे बाद ही दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में मुख्य रूप से चार पहलुओं पर जांच कर रही है। करीबी और नशेड़ी पर सुई अधिक घूम रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। उसके मुताबिक, बच्ची के गुप्तांग में चोट के गहरे निशान मिले हैं। इससे दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के करीब 18 घंटे पहले यानी बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे बच्ची की मौत हुई थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के समय में दो-चार घंटे आगे-पीछे हो जाता है। इस कारण पुलिस इस दिशा में भी काम कर रही है कि बच्ची को अगवा करने के दौरान ही जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। उसी समय उसकी हत्या करके शव को झाड़ियों में छिपा दिया गया।

News Update :

5. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी के साथ चलने की एक कांग्रेस नेता की इच्छा सिर्फ इच्छा ही रह गई। दरअसल, यात्रा में शामिल होने के लिए सुसनेर आए जीरापुर के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मांगीलाल शाह का शनिवार को निधन हो गया। वे तीन दिन से यात्रा की तैयारियां कर रहे थे। जीरापुर के वार्ड 14 से पार्षद प्रतिनिधि और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे मांगीलाल शाह 55 साल के थे। उनकी मौत के बारे में पता चलने पर कांग्रेसियों में शोक की लहर फैल गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद उनके जनाजे में शामिल हुए और उन्हें कंधा भी दिया। सुसनेर में आयोजित राहुल गांधी की सभा का नाम भी बदलकर श्रद्धांजलि सभा कर दिया गया। शनिवार को ही जीरापुर में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। उनके जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए। रास्ते में नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके जनाजे को कांग्रेस का झंडा ओढ़ाया। मांगीलाल को याद कर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की आखें नम हो गईं। मांगीलाल के बारे में बात करते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता ने बताया कि पिछले 3 दिनों से मांगीलाल भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटे थे। वह काफी खुश थे। उन्होंने सुसनेर में होने वाली यात्रा के लिए चाय का स्टॉल भी लगाया था। शनिवार सुबह 5 बजे हम दोनों साथ में सुसनेर जाने के लिए निकले थे। हम वहां अपने चाय कैंप में गए। थोड़ी देर में यात्रा शुरू हो गई। मैंने मांगीलाल से कहा चलिए यात्रा शुरू हो गई। तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप यात्रा में चलिए, मैं थोड़ी देर में आता हूं। इसके बाद वे वहीं टहलने लगे। थोड़ी ही देर में वे अचानक गिर गए। उन्हें यात्रा में साथ चल रही एंबुलेंस में लाया गया। यात्रा में मौजूद डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया। इसके बाद भी जब होश नहीं आया, तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Delhi MCD polling 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी

6. चार दिसंबर यानी रविवार के दिन दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव हैं। चार दिसंबर सिर्फ एक और वीकेंड हॉलिडे नहीं होगा, बल्कि दिल्ली का भविष्य भी तय होगा। मूल रूप से अप्रैल-मई 2022 के लिए निर्धारित इन चुनावों को स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि केंद्र सरकार ने वार्डों की संख्या 272 से घटाकर 250 करने का फैसला किया था। पिछले कुछ महीनों से एमसीडी के पास कोई निर्वाचित पार्षद नहीं था, जिससे लोग स्थानीय मुद्दों को हल करने के लिए संपर्क कर सकें। दिल्ली, एक ऐतिहासिक और आधुनिक शहर होने के नाते रहने और काम करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में गिना जाता था। हालांकि, हाल के दिनों में, दिल्ली ‘स्वच्छ संकेतक’ में पिछड़ गया है। दिल्ली के लैंडफिल और सामान्य अस्वास्थ्यकर स्थितियां, आवारा जानवर, बिना रखरखाव वाले पार्क और उपमार्ग न केवल आगंतुकों पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं बल्कि इसके 2 करोड़ निवासियों के लिए एक अस्वास्थ्यकर-असभ्य वातावरण भी बनाते हैं।

राजनीति :

News Update :

1. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में आज रविवार को 12वां दिन है। आगर जिले में सबसे ज्यादा तीन दिन और दो रात रुकने के बाद देर शाम यह यात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी। आज यात्रा आगर में अन्नपूर्णा ढाबा के पास कैंपस साइट से सुबह छह बजे प्रारंभ हुई। यात्रा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी शामिल हैं। भजन गायक पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया के अलावा विधायक जीतू पटवारी, अरुण यादव, विक्रांत भूरिया यात्रा में पैदल चल रहे हैं। वहीं कमलनाथ कार में दिखाई दिए। यात्रा का सुबह का ब्रेक 10 बजे गर्ल्स हॉस्टल के पास सोयतकलां आगर में होगा। शाम 7 बजे यात्रा आगर जिले की सीमा पिपलेश्वर बालाजी मंदिर, डोंगरगांव होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी। यहीं पर यात्रा का नाइट स्टे भी होगा। यात्रा ने सुबह करीब 8 बजे करकड़ियां जोड़ पर रुककर टी-ब्रेक लिया। राहुल ने सोयत के पास देहरिया गांव में रुककर बच्चों और महिलाओं से बात की। उनसे पूछा कैसे हो और क्या सुविधाएं मिल रही हैं? बच्चों और महिलाओं ने परेशानियां बताईं, जिन्हें हल करने के लिए राहुल ने स्थानीय विधायक विपिन वानखेड़े और पीसीसी सदस्य भेरूसिंह बापू को निर्देश दिए।

अंतर्राष्ट्रीय :

1. भारत के खिलाफ आग उगलने और गीदड़ भभकी देने में पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ और सेना बाज नहीं आते। ताजातरीन मामले में हाल ही में वहां के आर्मी चीफ का पद संभालने वाले जनरल आसिम मुनीर ने भारत को चेताया है। पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने कहा कि अगर उनके देश पर हमला हुआ तो पाकिस्तानी सशस्त्र बल न केवल अपनी मातृभूमि की एक-एक इंच की रक्षा करेंगे, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब भी देंगे। मुनीर ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रखचिकरी सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने पहले दौरे के दौरान सैनिकों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हाल में देखने में आया है कि गिलगित बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयान आए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं स्पष्ट दूं कि यदि कभी भी युद्ध थोपा गया तो पाकिस्तान की सशस्त्र सेना पूरी तरह तैयार है।’ जनरल मुनीर ने हाल ही में जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लिया, जो तख्तापलट की आशंका वाले इस देश में सेना प्रमुख के रूप में लगातार तीन-तीन साल के दो सेवाकालों के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। मालूम हो कि यहां सेना सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में काफी हस्तक्षेप करती है।

मौसम :

1. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी के आगमन के साथ-साथ एक्यूआई में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हलांकि, बीते दिनों के मुकाबले उसमें मामूली सुधार दर्ज हुआ है, लेकिन दिल्ली रविवार की सुबह भी स्मॉग की चपेट में ही रही। विजय चौक, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, हुमायूं रोड और आसपास के इलाकों में तो स्माग की चादर बिछी हुई है। सुबह दिल्ली की एक्यूआई 332 दर्ज हुई है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आती है। बता दें कि दिल्ली में हर साल ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण बढ़ता जाता है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से एक्यूआई 300 के उपर ही दर्ज हो रहा है। इसके कारण दिल्ली के लोगों को खासी परेशानियों का समाना करना पड़ता है। वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को गले में खराश, आखों में जलन, सांस लेने में परेशानी जैसी कई बीमारियों को झेलना पड़ रहा है। जानकारों के मुताबिक वायु प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिए।

कारोबार :

1. हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो ने को कंपनी के कुछ एम्प्लॉइज की छंटनी करने की अनाउंसमेंट की है। कंपनी ने कहा कि वह अपने 3,700 के वर्कफोर्स में से 600 एम्प्लॉइज की छंटनी करेगी। ओयो ने अपने ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर में बदलाव करने के लिए यह फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी 250 नए एम्प्लॉइज को हायर भी करेगी। होमग्रोन हॉस्पिटैलिटी चेन स्टार्टअप ओयो ने एक स्टेटमेंट में कहा कि हम अपनी प्रोडक्ट एंड इंजीनियरिंग टीम, कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर और ओया वेकेशन होम्स टीम्स का साइज कम कर रहे हैं। वहीं हम अपनी पार्टनर रिलेशनशिप मैनेजमेंट और बिजनेस डेवलपमेंट टीमों में लोगों को हायर भी करेंगे। ओयो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल ने कंपनी में बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि हम जिन लोगों को निकाल रहे हैं, उनमें से ज्यादातर एम्प्लॉइज लाभकारी रूप से कार्यरत हैं। ओयो टीम का हर मेंबर और मैं खुद इन एम्प्लॉइज में से हर एक की स्ट्रेंथ का एक्टिव रूप से सपोर्ट करूंगा।’

खेल/खिलाड़ी :

1. टी20 विश्वकप 2022 के बाद कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की यह पहली श्रृंखला होगी। अपनी वापसी के साथ, उनके शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने की संभावना है। विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे। केएल राहुल के नंबर चार पर खेलने की संभावना है, उसके बाद नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर और नंबर छह पर रिषभ पंत पर संशय अब भी बरकरार है। टीम इंडिया रविवार, 4 दिसंबर को पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ बांग्लादेश में अपने दौरे की शुरुआत करेगी। मेन इन ब्लू दौरे के दौरान तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला और दो टेस्ट खेलेगी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी जो हाल ही में समाप्त हुए न्यूजीलैंड दौरे के दौरान आराम पर थे। टीम में वापस आ गए हैं। भारत के टी20 विश्वकप 2022 से बाहर होने के बाद कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की यह पहली श्रृंखला होगी। अपनी वापसी के साथ, उनके शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने की संभावना है और विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे। केएल राहुल के नंबर चार पर खेलने की संभावना है, उसके बाद नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर और नंबर छह पर ऋषभ पंत हो सकते हैं। अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जहां पंत फॉर्म वापस पाने की तलाश में है। टीम प्रबंधन उन्हें कुछ और मौके देना चाह सकता है।

News Update :

2. फीफा विश्व कप 2022 में 14 दिसंबर को पांच बार के चौंपियन ब्राजील और दो बार के चौंपियन अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके लिए ब्राजील को अगले दो और अर्जेंटीना को एक नॉकआउट मुकाबला जीतना होगा। अर्जेंटीना का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को नीदरलैंड से होगा। वहीं, ब्राजील की टीम 6 दिसंबर को साउथ कोरिया के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। इस खबर में हम आगे जानेंगे कि लैटिन अमेरिका की इन दो दिग्गज टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच पॉसिबल होने के लिए अभी क्या-क्या होना बाकी है। साथ ही हम इस विश्व कप में दोनों टीमों के अब तक के सफर और टूर्नामेंट के इतिहास में इनके हेड टु हेड के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे।
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Yogi
The headlines so far, the news on which we will keep an eye
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:04 AM
bookmark

राष्ट्रीय :

1. योगी आदित्यनाथ सरकार नए वर्ष पर प्रदेश के युवाओं को पुलिस पीएसी व फायर सर्विस में भर्ती का तोहफा देने जा रही है। जिसके तहत युवाओं को उप्र पुलिस का हिस्सा बनने के लिए नये वर्ष में एक और बड़ा अवसर मिलेगा। आरक्षी नागरिक पुलिस आरक्षी, पीएसी व फायरमैन के कुल 35,757 पदों पर भर्ती की तैयारी है। इन पदों का अधियाचन भर्ती बोर्ड को प्राप्त हो गया है। सूत्रों का कहना है कि इनमें लगभग 32 हजार पद नागरिक पुलिस के होंगे। वहीं, अगले वर्ष उपनिरीक्षक के लगभग तीन हजार पदों पर भी भर्ती की तैयारी है।

News Update :

2. मोस्ट वांटेड आतंकवादी और 2021 लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट मामले का मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एनआईए ने दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक दिसंबर को फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कौला लुम्पुर से आने पर गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बताया कि हरप्रीत, लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है, जो पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख है। हरप्रीत, लखबीर सिंह रोडे के साथ दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था। बता दें कि उस विस्फोट में एक की मौत और कई घायल हुए थे। एनआईए ने यह भी बताया कि हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसके खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और एक लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। एनआईए ने कहा कि रोड के निर्देश पर काम करते हुए हरप्रीत ने विशेष रूप से निर्मित विस्फोटक डिलीवरी का समन्वय किया, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था, जिसका उपयोग लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट में किया गया था।

Sidhu Moosewala murder case सिद्धू मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी कैलिफोर्निया में गिरफ्तार

3. मुंबई की एक सड़क पर कोरियाई महिला के साथ छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार की घटना के बाद दक्षिण कोरिया ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजारी जारी की है। दक्षिण कोरियाई दूतावास ने भारत में अपने नागरिकों से सुरक्षा के मद्देनजर रात के वक्त बाहर न निकलने की अपील की है। कहा गया है कि भारतीय शहरों में रात में बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। दरअसल, हाल ही में मुंबई में दक्षिण कोरियाई महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। रात करीब आठ बजे मुंबई के उपनगरीय खार इलाके में ‘लाइवस्ट्रीमिंग’ कर रही थी। इस दौरान एक युवक महिला के काफी करीब आया और उसने महिला का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। इसके बाद उसने महिला का पीछा भी किया। घटना वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर महिला को परेशान करने वालों को गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दक्षिण कोरियाई दूतावास ने अभी तक हमसे संपर्क किया है या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने घटना के बारे में कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा महिला को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। अगर विदेश मंत्रालय को इस मामले में हस्तक्षेप की जरूरत होगी, तो हम जरूर इसे देखेंगे।

राजनीति :

1. गुजरात में पहले चरण का विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है। सभी दल अब 5 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत तमाम दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है। उधर, पीएम मोदी भी लगातार गुजरात में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं। मोदी आज यानी दो दिसंबर को भी चार जनसभाएं करने वाले हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को 54 किमी लंबा रोड शो किया था। वहीं, अब मोदी आज चार जनसभाएं करने वाले हैं। मोदी आज कांकरेज, पाटन, सोजित्रा और अहमदाबाद में जनसभा करेंगे। मोदी की जनसभा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी जनसभाएं और रोड-शो करेंगे। शाह सुबह साढ़े 10 बजे मेहसाणा के बेचारजी में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह विजापुर में जनसभा करेंगे। शाम 5 बजे वडोदरा के अप्सरा सिनेमा से जुबली बाग तक रोड शो होगा। शाम साढ़े सात बजे अमित शाह गांधीनगर साउथ में जनसभा करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय :

1. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने विलय करने वाली आकाशगंगाओं की एक जोड़ी की तस्वीर खींची है, जिसे दो जेडडब्ल्यू 96 के रूप में भी जाना जाता है। आकाशगंगा विलय आकाशीय भूमध्य रेखा के करीब डेल्फिनस के तारामंडल में करीब 500 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। इस आकाशगंगा विलय के विलय के बाद दोनों के आकार में बदलाव आया है। दोनों आकाशगंगा विलय के बाद आपस में गुरुत्व के प्रभाव में मुड़ गई हैं। मालूम हो कि इस प्रकार स्टार बनाने वाले क्षेत्रों के कारण दो जेडडब्ल्यू 96 का पहला लक्ष्य था। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा इसके आस-पास के चमकदार इन्फ्रारेड आकाशगंगाओं के विकास की जांच के लिए तस्वीर को कैप्चर किया गया था, जो वेब के संवेदनशील उपकरणों द्वारा अध्ययन के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। मालूम हो कि इन्फ्रारेड आवृत्तियों में ये आकाशगंगाएं सूर्य की तुलना में लगभग 100 बिलियन गुना अधिक चमकीली हैं।

Paresh Rawal News परेश रावल के बयान ने खड़ा किया हंगामा, जानें उन्होंने क्या कहा

News Update :

2. उत्तर कोरिया के नवीनतम और सबसे बड़े अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने इस हथियार कार्यक्रमों से जुड़े तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस मिसाइल को प्योंगयांग ने पिछले माह परीक्षण किया था। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने प्रतिबंध लगाए गए व्यक्तियों की पहचान जान इल हो, यू जिन और किम सु गिल के रूप में नामित किया है। इस सभी अधिकारियों को अप्रैल में यूरोपीय संध के द्वारा भी प्रतिबंधों के लिए नामित किया गया था। मालूम हो कि तीनों अधिकारियों पर नया प्रतिबंध उत्तर कोरिया द्वारा 18 नवंबर को आईसीबीएम परीक्षण के बाद लगाए गए हैं। यह मिसाइल इस साल के 60 से अधिक मिसाइलों के रिकार्ड-ब्रेकिंग स्पोट के रूप में लॉन्च किया गया था। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग न अपने बयान में कहा कि जान इल हो उत्तर कोरिया के युद्ध सामग्री उद्योग विभाग के उप निदेशक, जबकि यू जिन इसके निदेशक के रूप में काम करते हैं। और इन दोनों ने उत्तर कोरिया में बड़े पैमाने पर विनाश वाले हथियारों के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई है। बयान में कहा गया है कि एक अन्य किम सु गिल ने साल 2018 से लेकर 2021 तक कोरियन पीपुल्स आर्मी जनरल पालिटिकल ब्यूरो के निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दी है और डब्ल्यूएमडी कार्यक्रम से संबंधित निर्णयों के कार्यान्वयन की देखरेख भी की है। ट्रेजरी अंडर सेक्रेटरी फार टेररिज्म एंड फाइनेंशियल इंटेलिजेंस ब्रायन नेल्सन ने अपने बयान में कहा कि ट्रेजरी कोरिया और जापान के साथ घनिष्ठ त्रिपक्षीय समन्वय में उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है जिनकी डीपीआरके के अवैध डब्ल्यूएमडी और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों में सबसे बड़ी भूमिका रही है।

मौसम :

1. दक्षिण भारत के 5 राज्यों को छोड़कर पूरे देश में लगातार दूसरे साल कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका नहीं है। भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन महीने (दिसंबर से फरवरी 2023) में देश में औसत तापमान सामान्य रहेगा या उससे भी थोड़ा ज्यादा रह सकता है। यानी, पारा ज्यादा नहीं गिरेगा। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर के मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्दी ज्यादा नहीं सताएगी। इसी तरह मध्य, पश्चिम और पूर्वोत्तर राज्यों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक बना रह सकता है। हालांकि, उत्तर भारत में कुछ स्थानों पर अगले तीन महीने में कभी-कभी एक या दो दिन तक तापमान ज्यादा गिरेगा, लेकिन जल्दी ही संभल भी जाएगा। इस वजह से इस साल ‘कोल्ड डे’ और ‘सीवियर कोल्ड डे’ की संख्या बीते वर्षों की तुलना में कम रहेगी। हालांकि, देश के दक्षिणी राज्यों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की आशंका है। दिसंबर में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना में सामान्य से 31 फीसदी अधिक बारिश की आशंका है। इससे पारा गिरना तय है।

Delhi News दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र में लगभग 10 वाहनों में आग लगी

2. देश के लगभग सभी राज्यों में ठंड आ चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के एक दो भागों में दिसंबर से फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। वहीं, इस बीच दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी की हवा बेहद खराब हो चुकी है। ऐसे में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए ठोस कार्रवाई जरूरी है। ऐसे में जिला प्रशासन शहर में निर्माण कार्य और शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रोक सकता है। निर्माण एजेंसियों को नियमित पानी का छिड़काव का निर्देश दिया जा सकता है। प्रदूषण बोर्ड के नियमों के अनुसार, जब भी किसी शहर की हवा में प्रदूषण की मात्रा 300 एक्यूआई से ऊपर जाती है तो वहां की हवा खराब मानी जाती है। राजधानी में वर्तमान में कई दिनों से प्रदूषण का स्तर इससे ऊपर ही रह रहा है।

कारोबार :

1. आज भारतीय रेलवे की ओर से कुल 243 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें 208 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है, जबकि 35 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद कर दिया गया है। रेलवे द्वारा इन ट्रेनों को रद करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों के चलते ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 16 रीशेड्यूल और 44 डायवर्ट किया गया है। रद्द, रीशेड्यूल और डायवर्ट की गई ट्रेनों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं।

खेल/खिलाड़ी :

1. फीफा विश्व कप में ग्रुप ई के मैच में जापान ने बड़ा उलटफेर करते हुए स्पेन को 2-1 से हरा दिया। इसके साथ ही जापान ने 20 साल बाद टूर्नामेंट के नॉक आउट में अपनी जगह पक्की की। प्री प्क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला क्रोएशिया से होगा। वहीं, जापान के इस उलटफेर का खामियाजा चार बार की विश्व चौंपियन जर्मनी को भुगतना पड़ा। खिताब का दावेदार मानी जा रही जर्मन टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। फीफा विश्व कप के 92 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जर्मनी बैक टू बैक टूर्नामेंट के प्रथम राउंड से ही बाहर हो गई। इससे पहले 2018 में खेले गए विश्व कप में भी जर्मनी पहले राउंड से बाहर हो गई। स्पेन ने शुरुआती बढ़त लेने के बाद भी पीछे रह गया। स्पेन के लिए शुरुआत में ही अल्वारो मोराटा ने हेडर के जरिये गोल कर स्पेन को 1-0 से जापान पर बढ़त दिला दी। फिर हाफ टाइम के बाद जापान ने वापसी की और लगातार 2 गोल कर स्पेन को 2-1 से हराया। जापान के लिए रित्सु डोन ने 48वां मिनट में गोल कर स्कोर को 1-1 की बारबरी की और उसके ठीक 3 मिनट बाद एओ तनाका ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

News Update :

2. वनडे विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया 18 वनडे, 9 टी-20 और 8 टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरान भारत को पाकिस्तान में 50 ओवर का एशिया कप भी खेलना है। टीम इंडिया पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हार गई। सीरीज के 2 मैच बारिश में धुल गए, लेकिन टीम की खराब गेंदबाजी एक बार फिर उजागर हो गई। गेंदबाजी के अलावा टीम इंडिया के सामने और भी कई चुनौतियां हैं। 3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके को अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल जिताया है। अब वह आईपीएल से भी संन्यास लेने की कगार पर खड़े हैं। ऐसे में धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी कौन करेगा। इस को लेकर चर्चा का विषय बना गया है। हालांकि, सीएसके फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन सीएसके के बैटिंग कोच माइक हसी को रुतुराज गायकवाड़ में धोनी के जैसी समानता दिखती है। द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हसी ने कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि सीएसके ने भविष्य की क्या योजना बनाई है, लेकिन धोनी की तरह रुतुराज बहुत शांत है। हसी ने आगे कहा, ‘जब धोनी की तरह दबाव को संभालने की बात आती है तो वह वास्तव में बहुत शांत रहता है और वह खेल को बहुत अच्छे से पढ़ता है। जैसा कि मैंने पहले कहा, वह बहुत समझदार है और मुझे लगता है कि लोग उनके स्वभाव, चरित्र और व्यक्तित्व के कारण उनकी ओर आकर्षित होते हैं। उसमें नेतृत्व के कुछ बेहतरीन गुण हैं।’ गौरतलब हो कि सीएसके ने आईपीएल के पिछले सीजन में रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था। हालांकि बीच सीजन में ही जडेजा ने धोनी को कप्तानी सौंप दी थी। अब एक बार फिर टीम के अगले कप्तान की चर्चाएं तेज हो गई हैं। माइक हसी, रुतुराज गायकवाड़ भविष्य में सीएसके के कप्तान के रुप में देखते हैं।