भगवा रंग में रंगे ओपी राजभर, गृहमंत्री अमित शाह ने की घोषणा OP Rajbhar in BJP

08 11
OP Rajbhar in BJP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:49 PM
bookmark

OP Rajbhar in BJP : Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनावी तैयारियों के साथ-साथ नेताओं का भी दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने एनडीए के साथ गठबंधन कर लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों यूपी के सियासी गलियारों में ओपी राजभर को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं।

OP Rajbhar in BJP

अमित शाह ने कही ये बात

गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ थी। इसके बाद उन्हें योगी कैबिनेट में मंत्री पद भी दिया गया। लेकिन उन्होंने गठबंधन तोड़ कर किनारा कर लिया था। वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा- ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। ओपी राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों और वांछितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा। इस दौरान ओपी राजभर और उनके बड़े बेटे अरविंद राजभर भी मौजूद रहे।

सपा के साथ लड़ा था विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव 2022 में सपा के साथ गठबधन कर चुनाव लड़ा। यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही राजभर ने सपा से किनारा कर लिया। इसके बाद से अटकलें थीं कि ओपी राजभर लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के साथ जा सकते हैं। बीते दिनों दिल्ली में राजभर की अमित शाह से मीटिंग हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 45 मिनट तक बातचीत चली थी। इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि राजभर एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं। अमित शाह के ट्वीट के बाद अब इस पर मुह भी लग गई है। वहीं रविवार को ओम प्रकाश राजभर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं, जिसमें वह एनडीए से गठबंधन को लेकर अपनी बातें रख सकते हैं। OP Rajbhar in BJP

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘फ्लॉप शो’ का होना है आखरी एपिसोड Baba Bageshwar

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

देश की विधानसभाओं में बैठे हैं 14 बलात्कारी विधायक, 44 प्रतिशत पर दर्ज हैं अपराधिक मामले

Untitled 1 copy 1
ADR Survey Report
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jul 2023 03:11 PM
bookmark

ADR Survey Report : नई दिल्ली। हमारे देश भारत की विधानसभाओं का एक कड़वा सच सामने आया है। पता चला है कि देश की अलग अलग प्रदेशों की विधानसभाओं में 14 माननीय विधायक ऐसे निकले हैं जो दुनिया के सबसे घिनौने अपराध बलात्कार के आरोपी हैं। इतना ही नहीं देश की अलग अलग विधानसभाओं में बैठे 44 प्रतिशत विधायक अपराधी हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह एक बड़े सर्वें के आंकडे हैं।

ADR Survey Report

किसने किया है सर्वे

भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए कार्य कर रही एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफामर्स (ADR) तथा नेशनल इलेक्शन वॉच (N.E.W.) ने एक व्यापक सर्वे किया है। इस सर्वे में देश 28 राज्य विधानसभाओं व दो केंद्रशासित प्रदेशों में मौजदा 4033 विधायकों में से 4001 विधायकों का पूरा कड़वा सच सामने आया है।

इस सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट (ADR) ने जारी कर दी है। एडीआर की रिपोर्ट में अनेक चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। सर्वे रिपोर्ट में यह भी उल्लेखित है कि सर्वे विधायकों द्वारा चुनाव लड़ने के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए विधायकों के शपथपत्रों (एफेडेविट) का पूरा पूरा विश्लेषण करके किया गया है।

चौंकाने वाला है सर्वे

 एडीआर (ADR) तथा एनईडब्ल्यू (NEW) का यह ताजा सर्वे बेहद चौंकाने वाला है। इस सर्वे के नतीजों में बताया गया है कि देश के अलग अलग राज्यों की विधानसभाओं में 14 ऐसे विधायक मौजूद हैं जिन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 के तहत बलात्कार जैसे घिनौने अपराध के मामले दर्ज हैं। सर्वे में यभी बताया गया है कि देश के विधायकों में से 44 प्रतिशत के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 28 प्रतिशत के खिलाफ तो गंभीर अपराध यानि Heinous Crime जैसे हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण व बलात्कार के मामले शामिल हैं।

अपराधिक विधायकों में केरल सबसे आगे

एडीआर तथा एनईडब्ल्यू की रिपोर्ट में राज्यवार विश्लेषण करने पर पता चलता है कि देशभर की विधानसभाओं में से केरल के विधायकों पर सर्वाधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। केरल में 135 में से 95 विधायकों यानी 70 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसी तरह बिहार में 242 विधायकों में से 161 (67 प्रतिशत), दिल्ली में 70 में से 44 विधायक ( 63 प्रतिशत), महाराष्ट्र में 284 में से 175 विधायक (62 प्रतिशत), तेलंगाना में 118 विधायकों में से 72 विधायक (61 प्रतिशत) और तमिलनाडु में 224 विधायकों में से 134 (60 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में स्वयं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

इसके अतिरिक्त, एडीआर ने बताया कि दिल्ली में 70 में से 37 विधायक (53 प्रतिशत), बिहार में 242 में से 122 विधायक (50 प्रतिशत), महाराष्ट्र में 284 में से 114 विधायक (40 प्रतिशत), झारखंड में 79 में से 31 विधायक (39 प्रतिशत), तेलंगाना में 118 में से 46 विधायक (39 प्रतिशत) और उत्तर प्रदेश में 403 में से 155 विधायकों (38 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

महिलाओं से संबंधित अपराधिक मामले

विश्लेषण में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित परेशान करने वाले आंकड़े भी सामने आए। जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है, कुल 114 विधायकों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है, जिनमें से 14 ने विशेष रूप से बलात्कार (भादंसं की धारा-376) से संबंधित मामलों की घोषणा की है। विश्लेषण में आपराधिक मामलों के अलावा विधायकों की संपत्ति की भी पड़ताल की गई।

ADR Survey Report - दो प्रतिशत विधायक हैं अरबपति

राज्य विधानसभाओं में प्रति विधायक औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपए पाई गई। हालांकि, घोषित आपराधिक मामलों वाले विधायकों की औसत संपत्ति 16.36 करोड़ रुपए से अधिक है, जबकि बिना आपराधिक मामलों वाले विधायकों की औसत संपत्ति 11.45 करोड़ रुपए है। विश्लेषण से संबंधित 4,001 विधायकों में से 88 (दो प्रतिशत) अरबपति पाए गए, जिनके पास 100 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है। इसमें कर्नाटक प्रदेश शीर्ष पर है जहां 223 में से 32 विधायक (14 प्रतिशत) अरबपति हैं। ADR Survey Report

Noida News : UP पुलिस की फर्जी वर्दी नकली कार्ड, पत्नी पीड़ित निकला बड़ा फ्रॉड

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अब पब्लिसिटी को भुनाएंगी सीमा हैदर ,अपना यूट्यूब चैनल खोला लोगों से की सब्सक्राइब करने की अपील

Picsart 23 07 15 16 38 52 224
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:25 PM
bookmark
सुप्रिया श्रीवास्तव, 15 जुलाई, दिल्ली
Seema Haider and Sachin : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से 2 मुल्कों के बॉर्डर को पार कर देश में चोरी-छिपे प्रवेश करने वाली सीमा हैदर अभी भी पहेली बनी हुई है। ये सचमुच में PUBG में हुए प्यार को पाने के लिए चार बच्चों के साथ अपने परिवार व मुल्क को छोड़ यहां आई हैं, या किसी साजिश के तहत चोरी छुपे देश में प्रवेश किया है इस पर अभी भी जांच की जा रही है। फिलहाल अब सीमा हैदर ने एक नया कदम उठाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Seema Haider ने खोला अपना यूट्यूब चैनल, सब्सक्राइब करने की कर रही अपील :

दरअसल पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने पिछले 2 दिनों से मीडिया से दूरी बना ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव हो गई है। पाकिस्तान में छुपकर रील बनाने वाली, सीमा हैदर यहां सोशल मीडिया पर पूरी तरह से आजाद हो गई है। एक मीडिया इंटरव्यू में खुद सीमा ने बताया था कि जब वह पाकिस्तान में थी तब उन्होंने अपने अकाउंट को प्राइवेट रखा था जिसके वीडियो सिर्फ वो और सचिन ही देख पाते थे। लेकिन अब यूट्यूब पर अकाउंट की सेटिंग सार्वजनिक कर दी गई है। जिस पर इनके द्वारा डाले गए वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर इनके फॉलोवर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पाकिस्तान से भारत आते समय रास्ते में भी इन्होंने कई वीडियोस बनाएं, जिन्हें इन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

सोशल मीडिया पर सीमा हैदर ने शेयर किया बेडरूम का खास पल :

सोशल मीडिया पर सीमा एक के बाद एक कई वीडियो अपलोड कर रही है। इसी में इन्होंने अपने बेडरूम के खास पलों का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो सचिन और बच्चों के साथ दिखाई दे रही है। इसके साथ ही अपने इंस्टाग्राम पर सीमा हैदर ने एक वीडियो डालते हुए उसने पाकिस्तानियों को खुला चैलेंज दिया है कि -"पाकिस्तान के लोग चाहे कितनी भी चालें चल ले। जितने भी इल्जाम लगा ले, भारत की जांच एजेंसिया उसे क्लीनचिट दे देगी। वह अपने पति सचिन के साथ भारत में ही रहेगी।" सीमा हैदर के वीडियो को सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी व्यूअर भी देख रहे हैं। अब मन में सवाल ये उठता है कि जिस सोशल मीडिया अकाउंट को अब तक सीमा हैदर ने प्राइवेट रखा था, भारत पहुंचते ही इसे पब्लिक क्यों कर दिया। कहीं ये पब्लिसिटी हासिल करने का एक नया तरीका तो नहीं?

सीमा हैदर को मिली हिदायत तो बना ली मीडिया से दूरी, दूसरे घर में हुई शिफ्ट Seema Haider

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी को लेकर आपके क्या विचार हैं, इनका अचानक से सोशल मीडिया पर इस तरह से एक्टिव होने को लेकर आपके मन में क्या विचार हैं, कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें #SeemaHaider #SeemaHaiderSachin #SachinSeemaHaiderLoveStory