सूर्या का 'सिक्सर शो'! T20 में 150 छक्के पूरे कर बना डाला नया कीर्तिमान

सूर्या का 'सिक्सर शो'! T20 में 150 छक्के पूरे कर बना डाला नया कीर्तिमान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:15 AM
bookmark

कैनबरा के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में हुआ, और इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी चमक को अपनी चमक को बरकरार रखा है।  सूर्या ने न सिर्फ आक्रामक बल्लेबाज़ी से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि टी20 क्रिकेट में 150 छक्कों का आंकड़ा पार कर एक खास क्लब में जगह बना ली हैं।    Suryakumar Yadav

टी20 में 150 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  1. रोहित शर्मा – 205

  2. मुहम्मद वसीम – 187

  3. मार्टिन गप्टिल – 173

  4. जोस बटलर – 172

  5. सूर्यकुमार यादव – 150

दिलचस्प बात यह है कि सूर्यकुमार यादव यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ों में शामिल हैं। उनसे तेज़ यह मुकाम सिर्फ यूएई के मुहम्मद वसीम ने हासिल किया था, जिन्होंने 66 पारियों में 150 छक्के पूरे किए, जबकि सूर्या ने 86 पारियों और 1649 गेंदों में यह कारनामा किया।

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने रचा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे रैंकिंग में हासिल की नंबर 1 की गद्दी

लंबे सूखे के बाद सूर्या की चमक

पिछले कुछ समय से सूर्या का बल्ला खामोश था। एशिया कप के दौरान भी उनकी बैटिंग में वह पुरानी लय नहीं दिखी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी उनके लिए ‘कमबैक इन स्टाइल’ साबित हुई। बतौर कप्तान, सूर्या ने वह आक्रामक अंदाज़ वापस दिखाया, जिसके लिए उन्हें “Mr. 360°” कहा जाता है। इस मैच से पहले सूर्या लगातार 14 टी20 पारियों में अर्धशतक नहीं बना पाए थे, जो उनके करियर का सबसे लंबा ‘ड्राई स्पेल’ रहा। लेकिन कैनबरा में उनका बल्ला आखिरकार बोला, और छक्कों की बरसात ने सबको याद दिला दिया कि सूर्या अभी भी टी20 के ‘किंग’ हैं।    Suryakumar Yadav

अगली खबर पढ़ें

रोहित शर्मा ने रचा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे रैंकिंग में हासिल की नंबर 1 की गद्दी

रोहित शर्मा ने रचा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे रैंकिंग में हासिल की नंबर 1 की गद्दी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:32 AM
bookmark

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने शानदार खेल से इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद रोहित शर्मा ने आखिरकार वो कर दिखाया, जिसका इंतज़ार उनके फैंस सालों से कर रहे थे। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ‘हिटमैन’ ने युवा सनसनी शुभमन गिल को पछाड़ते हुए दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज का ताज अपने नाम कर लिया है। यह उपलब्धि रोहित के करियर के लिए किसी मील के पत्थर से कम नहीं क्योंकि अपने 18 साल के लंबे सफर में वह पहली बार वनडे रैंकिंग की चोटी पर पहुंचे हैं।    Rohit Sharma

दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा अब सबसे अधिक उम्र में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 38 की उम्र में भी उनका बल्ला वैसी ही धार दिखा रहा है जैसी किसी उभरते खिलाड़ी की होती है। आईसीसी की ताज़ा लिस्ट में रोहित 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शिखर पर हैं, जबकि शुभमन गिल सीधे तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान फिलहाल दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।  Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बदली तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगलता नजर आया। पहले मैच में भले ही वे शांत रहे, लेकिन इसके बाद उन्होंने ऐसा तूफान मचाया कि कंगारू गेंदबाजों की नींद उड़ गई। दूसरे वनडे में दमदार अर्धशतक जड़ा और तीसरे मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक ठोक दिया  वो भी टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाते हुए।

पूरी सीरीज में रोहित ने सिर्फ तीन पारियों में 101 की औसत से 202 रन बनाकर दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है, क्लास नहीं। उनके इसी लाजवाब प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग की सीढ़ियां चढ़ाते हुए सीधे शिखर तक पहुंचा दिया। 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अब रोहित दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज हैं। वहीं, लंबे समय से शीर्ष पर जमे शुभमन गिल फिसलकर तीसरे स्थान पर चले गए हैं, जबकि अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान दूसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़े: सूर्या की ड्रीम XI पर सस्पेंस बरकरार! टीम चयन को लेकर बढ़ी सिरदर्दी

रोहित का नया विश्व रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने न सिर्फ दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज का ताज अपने सिर सजाया है, बल्कि इसके साथ ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी रच दिया है। वह अब 38 साल 182 दिन की उम्र में नंबर 1 की पोजीशन हासिल करने वाले दुनिया के सबसे वरिष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं  यानी उन्होंने उम्र और आंकड़ों, दोनों को मात दे दी है। करीब 18 साल पहले जब एक युवा रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, तब शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक दिन वही खिलाड़ी इस ऊंचाई को छूएगा।  Rohit Sharma

भारत के पांचवें 'नंबर 1' बल्लेबाज

रोहित शर्मा से पहले सिर्फ चार भारतीय बल्लेबाज ही वनडे क्रिकेट में नंबर 1 की कुर्सी तक पहुंचे थे —

  • सचिन तेंदुलकर,

  • महेंद्र सिंह धोनी,

  • विराट कोहली

  • शुभमन गिल। अब इस गौरवशाली सूची में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है।      Rohit Sharma

अगली खबर पढ़ें

सूर्या की ड्रीम XI पर सस्पेंस बरकरार! टीम चयन को लेकर बढ़ी सिरदर्दी

सूर्या की ड्रीम XI पर सस्पेंस बरकरार! टीम चयन को लेकर बढ़ी सिरदर्दी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:30 PM
bookmark

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। या यूं कहें कि दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है तो इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन बड़े खिताब जीते है। इनमे पिछले साल का टी - 20 विश्व कप और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट शामिल है। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रलिया दौरे पर है। जहां उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 5 टी - 20 मैच खेलने है।   Ind Vs Aus

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह दौरा अगले साल होने वाले टी - 20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। कंगारूओं के खिलाफ पांच मैचों की यह टी-20 सीरीज न सिर्फ एक और जीत का मौका है, बल्कि अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी की सबसे अहम कड़ी भी है। आज दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर मनुका ओवल में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो हर निगाह इस बात पर टिकी होगी कि कौन सी टीम शुरुआती बढ़त हासिल करती है।  Ind Vs Aus

क्या वापसी करेंगे नीतीश रेड्डी?

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ी राहत की खबर दी। उन्होंने बताया कि टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, जो चोट के कारण आखिरी वनडे से बाहर थे, अब लगभग फिट हो चुके हैं और टी-20 सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं। सूर्या ने मुस्कराते हुए कहा - मुझे लगता है, वह अब पूरी तरह ठीक है। कल उसने दौड़ लगाई और नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी भी की। यानी टीम इंडिया को एक और एक्स-फैक्टर खिलाड़ी मिल सकता है, जो बल्ले से रन बरसा सकता है और गेंद से विकेट निकाल सकता है। अगर रेड्डी मैदान पर उतरते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय मिडिल ऑर्डर और भी मजबूत नजर आएगा।

कप्तान सूर्या ने साफ कहा कि यह सीरीज सिर्फ जीत के लिए नहीं, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का हिस्सा है। उनके मुताबिक टीम का कॉम्बिनेशन लगभग वही रहेगा जो साउथ अफ्रीका दौरे पर था। वहां हमने एक तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और तीन स्पिनरों के साथ खेला था। यहां की कंडीशन भी वैसी ही हैं। यह सीरीज चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

यह भी पढ़े: मिस्टर 360’ अब ‘मिस्टर साइलेंट’? सूर्या की फॉर्म पर बड़ा सवाल

कुलदीप यादव की मुश्किलें बढ़ीं

शानदार फॉर्म के बावजूद कुलदीप यादव को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे ऑलराउंड विकल्पों के चलते कुलदीप की जगह टीम में मुश्किल दिख रही है। याद रहे, एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे में भी नजरअंदाज किया गया था, जिस पर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने आपत्ति जताई थी।  Ind Vs Aus

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह / हर्षित राणा, और वरुण चक्रवर्ती    Ind Vs Aus