सूर्या का 'सिक्सर शो'! T20 में 150 छक्के पूरे कर बना डाला नया कीर्तिमान

कैनबरा के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में हुआ, और इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी चमक को अपनी चमक को बरकरार रखा है। सूर्या ने न सिर्फ आक्रामक बल्लेबाज़ी से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि टी20 क्रिकेट में 150 छक्कों का आंकड़ा पार कर एक खास क्लब में जगह बना ली हैं। Suryakumar Yadav
टी20 में 150 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
-
रोहित शर्मा – 205
-
मुहम्मद वसीम – 187
-
मार्टिन गप्टिल – 173
-
जोस बटलर – 172
-
सूर्यकुमार यादव – 150
दिलचस्प बात यह है कि सूर्यकुमार यादव यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ों में शामिल हैं। उनसे तेज़ यह मुकाम सिर्फ यूएई के मुहम्मद वसीम ने हासिल किया था, जिन्होंने 66 पारियों में 150 छक्के पूरे किए, जबकि सूर्या ने 86 पारियों और 1649 गेंदों में यह कारनामा किया।
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने रचा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे रैंकिंग में हासिल की नंबर 1 की गद्दी
लंबे सूखे के बाद सूर्या की चमक
पिछले कुछ समय से सूर्या का बल्ला खामोश था। एशिया कप के दौरान भी उनकी बैटिंग में वह पुरानी लय नहीं दिखी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी उनके लिए ‘कमबैक इन स्टाइल’ साबित हुई। बतौर कप्तान, सूर्या ने वह आक्रामक अंदाज़ वापस दिखाया, जिसके लिए उन्हें “Mr. 360°” कहा जाता है। इस मैच से पहले सूर्या लगातार 14 टी20 पारियों में अर्धशतक नहीं बना पाए थे, जो उनके करियर का सबसे लंबा ‘ड्राई स्पेल’ रहा। लेकिन कैनबरा में उनका बल्ला आखिरकार बोला, और छक्कों की बरसात ने सबको याद दिला दिया कि सूर्या अभी भी टी20 के ‘किंग’ हैं। Suryakumar Yadav
कैनबरा के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में हुआ, और इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी चमक को अपनी चमक को बरकरार रखा है। सूर्या ने न सिर्फ आक्रामक बल्लेबाज़ी से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि टी20 क्रिकेट में 150 छक्कों का आंकड़ा पार कर एक खास क्लब में जगह बना ली हैं। Suryakumar Yadav
टी20 में 150 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
-
रोहित शर्मा – 205
-
मुहम्मद वसीम – 187
-
मार्टिन गप्टिल – 173
-
जोस बटलर – 172
-
सूर्यकुमार यादव – 150
दिलचस्प बात यह है कि सूर्यकुमार यादव यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ों में शामिल हैं। उनसे तेज़ यह मुकाम सिर्फ यूएई के मुहम्मद वसीम ने हासिल किया था, जिन्होंने 66 पारियों में 150 छक्के पूरे किए, जबकि सूर्या ने 86 पारियों और 1649 गेंदों में यह कारनामा किया।
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने रचा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे रैंकिंग में हासिल की नंबर 1 की गद्दी
लंबे सूखे के बाद सूर्या की चमक
पिछले कुछ समय से सूर्या का बल्ला खामोश था। एशिया कप के दौरान भी उनकी बैटिंग में वह पुरानी लय नहीं दिखी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी उनके लिए ‘कमबैक इन स्टाइल’ साबित हुई। बतौर कप्तान, सूर्या ने वह आक्रामक अंदाज़ वापस दिखाया, जिसके लिए उन्हें “Mr. 360°” कहा जाता है। इस मैच से पहले सूर्या लगातार 14 टी20 पारियों में अर्धशतक नहीं बना पाए थे, जो उनके करियर का सबसे लंबा ‘ड्राई स्पेल’ रहा। लेकिन कैनबरा में उनका बल्ला आखिरकार बोला, और छक्कों की बरसात ने सबको याद दिला दिया कि सूर्या अभी भी टी20 के ‘किंग’ हैं। Suryakumar Yadav







