Noida : 30 अप्रैल तक कार्य पूरा करने पर लगेगा 1 करोड का जुर्माना

Ritu Maheshwari 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:36 PM
bookmark
Noida : नोएडा ।   नोएडा प्राधिकरण(Noida Authority ) की सीईओ रितु माहेश्वरी(CEO Ritu Maheshwari ) ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि 30 अप्रैल तक यदि काम पूरा नहीं हुआ तो 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगेगा।उन्होंने सिविल कार्यों को लेकर मंगलवार को एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को चेतावनी दी कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की रिसर्फेसिंग का काम यदि 30 अप्रैल तक पूरा नहीं हुआ तो एक करोड़ का जुर्माना लगाया जाए? उन्होंने कोंडली बांगर स्थित एडवांट अंडरपास का काम भी धीमी गति से चलने पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। टेंडर प्रक्रिया में चल रहे काम के लिए 11 मार्च से स्वीकृति पत्र जारी करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कुल स्वीकृत 4040 काम के सापेक्ष 239 काम शुरू कराए गए हैं। बाकी 201 काम की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। वर्क सर्किल-1,5,7 में टेंडर प्रक्रिया धीमी गति से चलने पर भी उन्होंने अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई। सीईओ ने अधिकारियों को 28 जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया में चल रहे कार्यों की लगातार प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 28 फरवरी से 1 मार्च को स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगी। सीईओ ने स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए शौचालय व यूरिनल के निकट अतिक्रमण हटाने के भी विभागीय अधिकारियों के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर-14 शनि मंदिर के पास बन रही गौशाला का काम, कालिंदी कुंज पर बन रहे प्रवेश द्वार व सेक्टर 91 में बन रहे वेटलैंड का काम 15 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए। सेक्टर- 96 में बन रही प्राधिकरण की नई इमारत के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
अगली खबर पढ़ें

Noida : जिहादियों का हिन्दु संगठनों ने फूंका पुतला

New 5 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:25 PM
bookmark
Noida : नोएडा । कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के विरोध में आज बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 12 से पैदल मार्च निकालकर विरोध जुलूस निकाला। इसके बाद डीएम कैंप स्थित चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने हत्यारे जिहादियों के पुतले फूंके तथा देश के देश के गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित एक ज्ञापन डीएम की गैर मौजूदगी में अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह को सौंपा। गृह मंत्री को भेजे पांच सूत्री ज्ञापन में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि मृतक हर्ष के परिजनों को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दी जाए।  परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए जिहादियों की फांसी की सजा दी जाए। वहीं इस प्रकरण में पीएफआई व अन्य संबंधित संगठनों के षड्यंत्र की जांच एनआईए से कराई जाए। गृह मंत्री से विशेष तौर पर मांग की गई कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहन कर आने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए। इसके पूर्व सभी कार्यकर्ता सेक्टर-12 स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय एकत्रित हुए तथा वहां से विरोध करते हुए डीएम कैंप कार्यालय के लिए कूच किया तथा यहां पर जिहादियों के पुतले फूंके । इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष उमानंदन कौशिक, बजरंग दल के महानगर संयोजक गंगा कुमार, लालमणि पांडे ललित भारद्वाज भूपेश चौधरी राहुल रावत आकाश कुमार प्रवीण अजय जीतेंद्र सूरज नवीन सुनील पवन योगेश प्रतीक द्विवेदी पवन बसोया पवन बजरंगी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida: थाना ऐसा जहां पहुंचने में लग जाए घंटों

IMG 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Feb 2022 08:01 PM
bookmark
Noida : नोएडा। गौतमबुद्घनगर कमिश्नरेट द्वारा हाल ही में ओखला बैराज चौकी में बनाए गए थाना सेक्टर-126 तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है फरियादियों को। साथ ही जर्जर हालत में बने इस थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को भी विपरीत स्थितियों में काम करना पड़ रहा है। थाना सेक्टर-126 जो की चौकी ओखला बैराज में चल रहा है। उसमे मुकदमा दर्ज कराने वाले या फिर वाहन चालको एवं सेक्टर-126 आदि सेक्टरों में रहने वालों को पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्हें पहले दिल्ली के कालिंदी कुंज जाना पड़ता है, फिर वापस दूसरे पुल से थाना सेक्टर 126 पहुंचना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सुबह- शाम सड़क पर जाम होने के चलते थाने तक जाने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इतना ही नहीं सेक्टर=126 का थाना व चौकी एक ही कमरे में चल रहे हैं और थाने में गंदगी से बुरे हालात हैं। क्योंकि थाने के चारों तरफ बाउंड्री वाल नहीं बनी है जिससे विशैले जीव-जंतु भी आए दिन  पुलिस वालों को डर सताता रहता है ,जो एक कमरा थाना व चौकी के लिए बनाया गया है, उसका भी गेट पूरी तरह टूटा हुआ है। रात्रि में तैनात पुलिस वालों को सर्प आदि का भय सताता रहता है। गौरतलब है कि जल्दबाजी के चलते पुलिस कमिश्नरी द्वारा  कुछ चौकियों को थाने में तब्दील कर दिया गया। जिसमें कुछ जगह के हालात ठीक नहीं है। थाना सेक्टर 126 जोकि हाल में ओखला बैराज चौकी में चल रहा है। जिसके हालात सबसे बदतर हैं। यहां अपनी समस्या लेकर थाना जाने वालों को रास्ता भी नहीं मिल पाता । अगर किसी के साथ कोई घटना हो जाए या फिर आसपास के सेक्टर में कोई घटना हो जाए, तो उसे मुकदमा दर्ज कराने के लिए या फिर पुलिस को जानकारी देने के लिए वाहनों के लंबे दबाव के बीच थाने तक पहुंचने पड़ता है। जिस समय चौकी बनाई गई थी उस समय चौकी की तरफ नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों का आवागमन होता था तथा दूसरी सड़क पर दिल्ली से नोएडा के लिए वाहनों का आवागमन रहता था। तब वहां समस्या लेकर जाने वाले को कोई परेशानी नहीं होती थी लेकिन अब नया पुल बनने के बाद उस पर दोनों सड़कों पर केवल दिल्ली से नोएडा आवागमन सुचारू है और नए पुल से दिल्ली जाने के लिए वाहनों का आवागमन रहता है।  जिससे जाम की स्थिति होने के चलते थाने तक पहुंचने के लिए काफी समय लगता है। दिल्ली में प्रवेश के चलते ऑटो चालक, बैटरी रिक्शा आदि पुलिस के डर से मुकदमा दर्ज कराने भी नहीं पहुंचते। सेक्टर-126 के निवासी रवि  ने बताया कि उसे नोएडा सेक्टर-126 से थाना पहुंचने के लिए 2 घंटे का समय लगा और वह भी पहले दिल्ली कालिंदी कुंज जाना पड़ा। इसके बाद वापस ओखला बैराज  थाना सेक्टर-126  तक पहुंचने में काफी समय बर्बाद हुआ ।उसने बताया कि जब तक घटना लेकर कोई भी व्यक्ति थाना पहुंचेगा तब तक अपराधी दिल्ली भी पार कर चुका होगा।   लोगों का कहना है कि नया थाना बनने में 1 या 2 साल लग सकते हैं। इसलिए तब तक नए थाने को किसी अन्य सेक्टर में ट्रांसफर कर दिया जाए या फिर सबसे पहले थाने तक पहुंचने के लिए रास्ता तैयार कराया जाए। जिससे फरियादी अपनी फरियाद लेकर आसानी से थाना चौकी पहुंच सके।