Noida News:भाजपा शासन में व्यापारी वर्ग मजबूत हुआ: पंकज सिंह

DSC 0217 01
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:11 PM
bookmark

नोएडा। नोएडा विधानसभा क्षेत्र (Noida Assembly Constituency)से विधायक पंकज सिंह (MLA.Pankaj Singh)ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP)के शासन में देश व राज्य का व्यापारी वर्ग मजबूत हुआ है। भाजपा सरकार ने व्यापारियों के हित में अनेक कार्य किए हैं। सेक्टर-51 स्थित द सिटी प्राइड बैंकट हॉल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नोएडा इकाई की नई कार्यकारिणी के गठन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने यह बात कही।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (Uttar Pradesh Udyog Vyapar Mandal)द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुकुंद बिहारी मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नोएडा पंकज सिंह एवं चेयरमैन कृषि अनुसंधान परिषद (दर्जा प्राप्त मंत्री) कैप्टन विकास गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील गुप्ता एनसीआर अध्यक्ष एवं जिला चेयरमैन द्वारा की गई। मुख्य अतिथियों का स्वागत अमरजीत सिंह , एम डी रामा ग्रुप ऑफ वेंकटस ने किया।

इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी का मनोनयन पत्र भी सौंपे गए। नवगठित कार्यकारिणी में जिला संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, डॉ बीके गुप्ता, वी पी गोयल, जिला सलाहकार डॉ डी के गुप्ता फेलिक्स हॉस्पिटल, अमरजीत सिंह, सुमित मोदी नोएडा इकाई अध्यक्ष ,सुधीर कुमार पोरवाल जिला महामंत्री, नरेश बंसल,अमित अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामाकांत को जिला उपाध्यक्ष चुना गया इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में जिले के  पदाधिकारी एवं उद्यमी समारोह में मौजूद रहे ।

अगली खबर पढ़ें

Noida News : रजिस्ट्री कार्यालय में हड़ताल जारी

Noida News : रजिस्ट्री कार्यालय में हड़ताल जारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:22 AM
bookmark

नोएडा । बार एसोसिएशन(Bar Association) एडवोकेट एंड डीड राइटर (Advocate & Deed Writer)के नेतृत्व में सेक्टर-33 स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में हड़ताल जारी है। हड़ताल की वजह से सैकड़ों लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।बार एसोसिएशन एडवोकेट एंड डीड राइटर के अध्यक्ष श्यामवीर सिंह बसौया ने बताया कि 4 जनवरी को नोएडा बार एसोसिएशन डीड राइटर एडवोकेट की वार्ता जिलाधिकारी के साथ हुई थी। जिसमें जिलाधिकारी सुहास एलवाई(DM Noida Suhas LY) ने विशेष सचिव अजय कुमार अवस्थी द्वारा द्वारा 20 जून 2019 को जारी शासनादेश का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा उक्त शासनादेश का खंडन पत्र देने के लिए कहा गया था, लेकिन एसोसिएशन को वह पत्र अभी तक नहीं मिला है। एसोसिएशन डूब क्षेत्र में रोकी गई रजिस्ट्री को लेकर विरोध कर रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा है कि जब तक उन्हें लिखित में आदेश नहीं मिलता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

आज हड़ताल के दौरान रजिस्ट्री कार्यालय मेंएलसी शर्मा, एन के शर्मा, पीपीएस नागर, सतेंद्र राघव, संजय शर्मा, राम मोहन, मनोज अघाना, सीएस नागर, संजय यादव, हरीश सेठी,  प्रवीण डेढ़ा, आशीष पांडे, मनीष पांडे, बबलू शर्मा, दीपक शर्मा, विजय पाल शर्मा, कुलदीप भाटी, विजय नागर, एसके सिंह, एसडी सिंह, एच के वशिष्ठ, सरदार सिंह,  बिलाल बर्नी, सचिन चौधरी, ए.एम. शेरवानी, संजीव शर्मा, संजीव कुमार, एस के शर्मा, शिव कुमार पवार, श्रीमती सरोज अवाना, श्रीमती के.आर. चित्रा सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता व डीड राइटर मौजूद रहे।

अगली खबर पढ़ें

Noida News :लडक़ी हूं लड़ सकती हूं, मैराथन’ को रद्द

Prinka ghandi pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jan 2022 06:08 PM
bookmark

नोएडा । देश में कोरोना (Corona) के तेज़ी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए व उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ‘लडक़ी हूं लड़ सकती हूं, मैराथन’ को रद्द कर दिया है। नोएडा में भी यह मैराथन दौड़ होने वाली थी।

अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नोएडा रामकुमार तंवर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नोएडा स्टेडियम में 8 जनवरी को नोएडा महानगर कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) के निर्देश पर निरस्त कर दिया गया है। स्थिति के सामान्य होने पर दोबारा मैराथन दौड़ की अगली तारीख घोषित की जाएगी।उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ की तैयारी को लेकर तमाम कांग्रेसी जगह-जगह जाकर स्कूली व कॉलेज की छात्राओं के रजिस्टे्रशन करवा रहे थे। यह मैैराथन दौड़ 7 व 8 जनवरी को नोएडा व वाराणसी में होने वाली थी।