हड़ताल से ठप अस्पताल: PGI में छेड़छाड़ के आरोप के बाद कर्मचारी सड़कों पर

Noida Child PGI
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 May 2025 08:39 PM
bookmark
Noida News : नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जांच के लिए आई 17 वर्षीय किशोरी ने वहां के एक टेक्नीशियन पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। घटना रविवार की है। सूचना मिलते ही सेक्टर-20 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टेक्नीशियन वारिस को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है। इस बीच, किशोरी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

धरने पर बैठे 250 से अधिक कर्मचारी

टेक्नीशियन वारिस की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही अस्पताल परिसर में फैली, अस्पताल के तकनीकी कर्मचारियों और करीब 250 नर्सिंग स्टाफ ने काम बंद कर दिया और अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस ने वारिस को ड्यूटी के दौरान जबरन उठाया और अस्पताल प्रशासन ने भी कोई समर्थन नहीं किया। [video width="848" height="480" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Video-2025-05-27-at-2.32.29-PM.mp4"][/video]

10 साल की सेवा में एक भी नहीं आई शिकायत

वारिस के सहकर्मी और टेक्निकल ऑफिसर हिमांशु पांडे ने कहा, “हम पिछले 10 वर्षों से साथ काम कर रहे हैं। वारिस पर इस तरह का कोई आरोप पहले कभी नहीं लगा। वो एक ईमानदार और जिम्मेदार कर्मचारी है। यह एक झूठा और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगता है। पुलिस ने उसे रातभर थाने में बैठा रखा जबकि कोई ठोस सबूत भी सामने नहीं आया है।”

कर्मचारियों की मांग: निष्पक्ष जांच और तुरंत रिहाई

अस्पताल स्टाफ का कहना है कि जब तक वारिस को रिहा नहीं किया जाता और मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे न्याय चाहते हैं, न कि किसी अपराध को ढंकना, लेकिन बिना पुख्ता सबूत के किसी कर्मी को हिरासत में लेना अन्यायपूर्ण है।

 मरीज हो रहे परेशान

धरने के कारण कई रूटीन जांच और सेवाएं बाधित हो रही हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, अस्पताल प्रशासन अब तक इस मसले पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दे पाया है जिससे कर्मचारियों में नाराजगी और अधिक बढ़ गई है। Noida News

नाले में डूबे वादे, सफाई के दावे हवा-हवाई… CEO के फरमान की उड़ रही धज्जियां

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नाले में डूबे वादे, सफाई के दावे हवा-हवाई... CEO के फरमान की उड़ रही धज्जियां

Noida Authority
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:21 AM
bookmark
Noida News : मानसून आने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है लेकिन नोएडा प्राधिकरण की तैयारियों की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। CEO लोकेश एम. ने नालों की समय से सफाई के स्पष्ट निर्देश दिए थे मगर जमीनी सच्चाई कुछ और ही है।

हालात बेहद चिंताजनक

भंगेल, सलारपुर और बरौला गांव के पीछे बहने वाले नालों के हालात बेहद चिंताजनक हैं। नाले प्लास्टिक, पॉलीथिन और कचरे से पूरी तरह जाम हैं। हैरानी की बात ये है कि इन नालों में छोटे बच्चे प्लास्टिक बीनते दिखे, जो न सिर्फ प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है बल्कि मासूम जिंदगियों को खतरे में डालता है।

हरौला में भी गंदगी, बदइंतजामी और डर

सेक्टर-5 स्थित हरौला गांव की स्थिति भी इससे बेहतर नहीं। यहां मंदिर के सामने बह रहा खुला नाला स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। स्थानीय निवासीृियों ने बताया कि, कई बार मवेशी और राह चलते लोग इसमें गिर चुके हैं। बरसात में हालात और बदतर हो जाते हैं लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं मिला। स्थानीय निवासी ने बताया कि, "हमारा घर नाले से सटा है और उसकी दीवारें कभी भी गिर सकती हैं। शिकायतें देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर जल्द सफाई और मरम्मत नहीं हुई तो इस बार मानसून की पहली बारिश ही प्राधिकरण की पोल खोल देगी।”

कहीं सफाई, कहीं अनदेखी

हालांकि सेक्टर-37 स्थित बोटेनिकल गार्डन के पास सफाई का कार्य मशीनों से किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सिर्फ दिखावा है। जहां सच में जरूरत है, वहां अब भी नजरअंदाज किया जा रहा है।

समय की होड़ में प्राधिकरण

भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस साल मानसून 15 दिन पहले ही दस्तक दे चुका है। मुंबई की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब पूरे उत्तर भारत में भी बहुत जल्द बारिश शुरू हो जाएगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या नोएडा प्राधिकरण इतने कम समय में नालों की सफाई पूरी कर पाएगा? या फिर इस बार भी शहर जलभराव का सामना करेगा और आम नागरिक लापरवाही की कीमत भुगतेंगे ? Noida News

नोएडा के सेक्टर-18 में दिखेगा न्यूयॉर्क जैसा नजारा, अगले महीने खुल जाएगा ’18 स्क्वायर’

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नोएडा के सेक्टर-18 में दिखेगा न्यूयॉर्क जैसा नजारा, अगले महीने खुल जाएगा '18 स्क्वायर'

Noida Time Sqaure
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:11 AM
bookmark
Noida News : नोएडा का सेक्टर-18 मार्केट जिसे ‘शहर का कनॉट प्लेस’ कहा जाता है अब एक नए आकर्षण के साथ और भी खास बनने जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण यहां "18 स्क्वायर" नामक एक आधुनिक सार्वजनिक स्थल विकसित कर रहा है, जो शहरवासियों और पर्यटकों के लिए एक नया हैंगआउट स्पॉट बनेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत जी ब्लॉक और तिकोना पार्क के बीच बन रही नो-कार लेन के किनारे 999 वर्ग फुट की एक विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। इस स्क्रीन पर शाम के वक्त गानों और लाइव क्रिकेट मैचों का प्रसारण किया जाएगा। साथ ही, इसे लगाने वाली एजेंसी विज्ञापन भी चलाएगी, जिससे नोएडा प्राधिकरण को आय भी होगी।

PPP मॉडल पर हो रहा विकास

इस परियोजना को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने ‘चिनार इम्पैक्स’ नाम की एजेंसी को चुना है, जिसने मौके पर काम शुरू भी कर दिया है। प्रोजेक्ट से जुड़ी अहम जानकारियां कुल अनुमानित लागत: ₹2.50 करोड़ राजस्व साझेदारी: 8 वर्षों में नोएडा प्राधिकरण को ₹8 करोड़ नो-कार लेन का कार्य: 80% पूरा निर्माण पूरा होने का लक्ष्य: जून 2025 नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि,  "18 स्क्वायर का काम तेजी से चल रहा है और जून में इसे जनता के लिए खोलने का लक्ष्य है।"गौरतलब है कि इससे पहले नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-18 में 'नोएडा स्क्वायर' नामक एक बड़े प्रोजेक्ट की योजना बनाई थी, जो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर बनाया जाना था। उस योजना में 10,000 वर्ग फुट की एलईडी स्क्रीन लगाने की तैयारी थी और इसके लिए मल्टीलेवल पार्किंग को चुना गया था। हालांकि, प्रचार-प्रसार एजेंसी का चयन नहीं हो पाने के कारण यह योजना कभी धरातल पर नहीं उतर सकी। अब उसी विचार को एक छोटे लेकिन व्यावहारिक रूप में, नई जगह पर उतारा जा रहा है। Noida News

मुख्यमंत्री योगी का तोहफा: जनपद में बनेंगे 32 करोड़ से दो अत्याधुनिक स्कूल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।