New Delhi : नई दिल्ली ।नोएडा के सांसद व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर महेश शर्मा को पार्टी ने त्रिपुरा प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है ।पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर को छत्तीसगढ़ प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दी है ।उन्होंने बताया कि विनोद तावड़े को बिहार ओम माथुर को छत्तीसगढ़ ,विनोद सोनकर को दादरा और नगर हवेली , विप्लव कुमार देव को हरियाणा ,पार्टी के उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड ,प्रकाश जावडेकर को केरल ,डॉक्टर राधा मोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप एस वी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश विजय रुपानी को पंजाब तरुण चुघ को तेलंगाना एवं अरूण सिंह को राजस्थान प्रदेश की ज़िम्मेदारी दी गई है । इसी कड़ी में नोएडा गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को त्रिपुरा प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है ।
इस नियुक्ति के बाद डॉक्टर महेश शर्मा ने ट्विटर के द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद ज्ञापित किया है । यह ख़बर मिलने के बाद से ही डॉक्टर महेश शर्मा के समर्थकों में भारी उत्साह व्याप्त हो गया है । उनके सेक्टर 27 स्थित कार्यालय पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है ।