Twin Tower Debris: एक बार फिर से चर्चाओं में

IMG 20230119 122712
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jan 2023 06:06 PM
bookmark
पिछले वर्ष अगस्त महीने में लोगों ने नोएडा की गगनचुम्बी इमारत supertech emerald court Twin Tower को ध्वस्त होते हुए देखा। लेकिन अभी भी ध्वस्त हुई बिल्डिंग का मलबा (Twin Tower Debris) वहीं पर पड़ा हुआ है। हालांकि इस मलबे को हटाने की समय सीमा फ़रवरी तक निश्चित की गयी थी किन्तु मलबा हटाने की इस प्रक्रिया में आस - पास के लोगों को नयी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। आइये जानते हैं कि ध्वस्त होने के बाद भी अब Twin Tower Debris किस तरह से लोगों को परेशान कर रहा है...  

ध्वनि प्रदूषण है लोगों की मुख्य समस्या

बिल्डिंग को गिराने के बाद उसके मलबे (Twin Tower Debris )को हटाने का काम एक बार फिर से रोक दिया गया है और इसका कारण है मलबा उठाने वाली मशीनों से होने वाला शोर। बताया जा रहा है कि प्रयोग की जाने वाली मशीनों से तय मानक से ज्यादा शोर उत्पन्न हो रहा था जिसके बारे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन को आगाह करवाया। इस मामले में उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड की तरफ से भी एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी थी।

पहले से कम की गयीं मलबा तोड़ने एवं हटाने वाली मशीनों की संख्या

10 जनवरी को इस कार्य में प्रयुक्त होने वाली 5 मशीनों की संख्या घटा कर 3 कर दी गयी है। जिससे अब मलबा हटाने के कार्य में भी देरी हो रही है और इससे होने वाली दिक्क़तों का सामना emerald court और ATS green emerald के लोगों को करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इन मशीनों से होने वाले शोर की सीमा 85 डेसीबल तक थी। जबकि दिन के समय मानक ध्वनि सीमा 55 डेसबल है और रात्रि के समय यह 45 डेसीबल निश्चित की गयी है। तेज़ ध्वनि के साथ साथ आस पास के लोगों को वाइब्रेशन का सामना भी करना पड़ रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि मशीनों की संख्या कम किये जाने के बाद भी तेज़ ध्वनि और वाइब्रेशन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है और ध्वस्त होने के बाद भी Twin Tower Debris उनकी परेशानियों को कम नहीं कर रहा है।

Noida News : नोएडा पुलिस ने बच्चों पर फटकारी लाठियां, देखें वीडियो

अगली खबर पढ़ें

Noida News : नोएडा पुलिस ने बच्चों पर फटकारी लाठियां, देखें वीडियो

Untitled 1 copy 5
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:39 AM
bookmark
Noida News : नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर 12 फीट ऊंचे हाथी के स्टेचू पर चढ़े बच्चों को उतारने के लिए यूपी पुलिस के सिपाहियों को लाठी फटकारनी पड़ी।

Noida News

सोशल मीडिया पर न्यू ईयर (1 जनवरी) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। न्यू ईयर पर बड़ी संख्या में लोग दलित प्रेरणा स्थल पहुंचे थे। इस दौरान कुछ नाबालिग बच्चे रील बनाने के लिए पार्क में बने हाथी के स्टेचू पर चढ़ गए। बच्चों की इस हरकत को देखते ही यूपी पुलिस के दो जवान पहुंचे और बच्चों को नीचे उतारने के लिए लाठी फटकारने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाठी से बचने के लिए हाथी के स्टेचू पर चढ़े बच्चे इधर-उधर बचने का प्रयास कर रहे हैं। कई बार बच्चों ने नीचे कंक्रीट के फर्श पर भी कूदने का प्रयास किया। पुलिस और बच्चों की इस हरकत का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब वीडियो को देखकर सवाल उठ रहे हैं कि बच्चों को नीचे उतारने के लिए और कोई भी तरीका इस्तेमाल कर सकते थे। पुलिस वालों के इस तरीके से नाबालिग बच्चे चोटिल हो सकते थे। [video width="720" height="1280" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-19-at-11.12.27-AM.mp4"][/video]

MP News : फोन कॉल और MMS से 3 तलाक पर शौहर के खिलाफ मामला दर्ज

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

NOIDA METRO: एक्वालाइन की चौथी वर्षगांठ पर मुफ्त में बांटेगा स्मार्ट कार्ड

Capture9 5
NOIDA METRO
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:06 PM
bookmark
NOIDA METRO:  नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) 26 जनवरी से 10 दिनों की अवधि के लिए यात्रियों को मुफ्त में स्मार्ट कार्ड देगा। इसके अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनएमआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मेट्रो नेटवर्क की एक्वालाइन की शुरुआत की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह कदम उठाया गया है।

NOIDA METRO

यह कदम भुगतान के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। कार्ड के बदले मुसाफिरों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा ताकि मुसाफिर डिजिटल माध्यम से ज्यादा से ज्यादा भुगतन कर सकें। नोएडा मेट्रो रेल के प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेलवे नेटवर्क एक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है। [caption id="attachment_60061" align="alignnone" width="300"]NOIDA METRO NOIDA METRO[/caption] इस मेट्रो नेटवर्क में कुल 21 स्टेशन वाली एक्वा लाइन है, जिसकी कुल लंबाई 29.7 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि सवारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए यात्रियों के मामले में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने नया रिकार्ड बनाया है। एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि 16 जनवरी को एक्वा लाइन से 56 हजार 168 मुसाफिरों ने सफर किया जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर एनएमआरसी की ओर से अमृत महोत्सव मनाया जाना जारी है। माहेश्वरी ने कहा कि एनएमआरसी एक्वा लाइन के सफल व्यावसायिक परिचालन के शुरू होने की चौथी वर्षगांठ 26 जनवरी, 2023 को मनाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त ऐक्सरे जांच मशीन लगाई गई है। इसके अलावा सेक्टर-51 पर दो टिकट वेडिंग मशीन और नॉलेज पार्क-2 में एक टिकट वेडिंग मशीन लगाई गई है। वहीं इसी स्टेशन पर एक एएफसी यानी ऑटो मैटिक फेयर कलेक्शन मशीन भी लगाई गई है।

NATIONAL NEWS: दिवालिया कानून में सरकार करेगी बदलाव

News uploaded from Noida