Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक युवक आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके लिए युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को आग लगने से रोक लिया। इस घटना के बाद जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है युवक ने यह कदम पुलिस-प्रशासन की समय पर कार्रवाई न होने के कारण उठाया है।
Greater Noida News
युवक ने की आत्महत्या करने की कोशिश
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एक युवक जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा युवक ने अपने हाथ में ली हुई बोतल में भारी पेट्रोल को अपने ऊपर छिड़क लिया और खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगा। युवक को आग लगाता देखकर कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उस युवक को थाना सूरजपुर लाया गया पूछताछ में उसने अपना नाम सचिन निवासी बादलपुर बताया।
सुनवाई न होने पर उठाया ये कदम
सचिन ने बताया कि वह अपनी मांग को लेकर कई बार जिलाधिकारी वह पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा चुका है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है सुनवाई न होने से निराश होकर उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया थाना सूरजपुर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले रखा है। Greater Noida News
उत्तर प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा फैसला, डीएसपी को बना दिया सिपाही
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करे