Sunday, 23 March 2025

जेवर एयरपोर्ट के पास एक हजार एकड़ जमीन पर स्थापित होगी डिज्नी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो चुके जेवर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर आ रही है।…

जेवर एयरपोर्ट के पास एक हजार एकड़ जमीन पर स्थापित होगी डिज्नी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो चुके जेवर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर आ रही है। जेवर एयरपोर्ट  (Jewar Airport) की बड़ी खबर यह है कि जल्दी ही जेवर एयरपोर्ट  के पास दुनिया की प्रसिद्घ इंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी कॉरपोरेशन (Disney Corporation) स्थापित हो जाएगी। दरअसल डिज्नी कॉरपोरेशन कंपनी को भारत के प्रसिद्घ उद्योगपति मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीद लिया है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने जेवर एयरपोर्ट के पास एक हजार एकड़ जमीन पर डिज्नी का कारोबार शुरू करने की पेशकश रिलायंस इंडस्ट्रीज को की है। जेवर एयरपोर्ट  के पास डिज्नी की स्थापना से जेवर एयरपोर्ट दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट बन जाएगा।

यीडा ने दे दिया है रिलायंस को सबसे बड़ा प्रस्ताव

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिकों को सबसे बड़ा प्रस्ताव दिया है। यीडा का प्रस्ताव है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) जेवर एयरपोर्ट के पास  सस्ती दरों पर एक हजार एकड़ जमीन तुरंत ले सकती है। रिलायंस को जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने के लिए किसी प्रकार की स्कीम की आवश्यकता नहीं है। यीडा के द्वारा जमीन आवंटन की ई-नीलामी वाली प्रक्रिया भी यह जमीन देने में नहीं अपनाई जाएगी। जेवर एयरपोर्ट के पास यीडा रिलायंस को एक साधारण प्रस्ताव देते ही जमीन का आवंटन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO डॉ. अरूणवीर सिंह ने इस बात की पुष्टिï की है। एक बातचीत में यीडा के CEO डॉ. अरूणवीर सिंह ने चेतना मंच को बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पास डिज्नी कॉरपोरेशन की स्थापना के लिए रिलायंस इडस्ट्रीज को एक हजार एकड़ जमीन देने की पेशकश कर दी गई है। यह एक हजार एकड़ जमीन जेवर एयरपोर्ट के पास ही दी जाएगी।

हाल ही में रिलायंस ने खरीद लिया है डिज्नी कॉरपोरेशन को

आपको बता दें कि हाल ही में मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ने डिज्नी कॉरपोरेशन को खरीद लिया है। तकनीकी भाषा में इसे रिलायंस तथा डिज्नी का मर्जर कहा जा रहा है। इस मर्जर के तहत वायकॉम18 और स्टार इंडिया के टेलीविजन एंड डिजिटल स्ट्रीमिंग कारोबार का विलय किया जाएगा. इस मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर की वैल्यूएशन करीब 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) होगा, जिसके साथ इंडियन एंटरटेनमेंट सेक्टर में टॉप प्लेयर बनेगा। RIL की ओर बुधवार को इस मर्जर के संबंध में ऐलान करते हुए बताया गया कि इस सेक्टर में विस्तार के लिए हो रहे विलय सौदे के तहत ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का इन्वेस्टमेंट करेगी। यह सौदा 2024 की आखिरी तिमाही या 2025 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। मर्जर पूरा होने के बाद नए वेंचर को Reliance द्वारा कंट्रोल किया जाएगा और RIL के पास 16.34 फीसदी, वायकॉम18 के पास 46.82 फीसदी और डिज्नी के पास 36.84 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

नीता अंबानी चलाएगी डिज्नी कॉरपोरेशन को

Reliance-Disney Merger ने रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को नई कंपनी की चेयरपर्सन के रूप में बिजनेस में वापस ला दिया है और ये ऐसा बिजनेस हैं,  जहां कला-खेल और बॉलीवुड के साथ 60 वर्षीय नीता अंबानी (Nita Ambani)  का कनेक्शन और अनुभव बेहद काम आ सकता है। गौरतलब है कि नीता अंबानी (Nita Ambani)  ने बीते साल रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और इस मर्जर के साथ उनकी जोरदार वापसी होने जा रही है।  बता दें कि नीता अंबानी Reliance Foundation की अध्यक्ष हैं और इसके साथ ही दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम की मालिक हैं। इसके साथ ही नीता अंबानी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य और न्यूयॉर्क में द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की मानद ट्रस्टी भी हैं। रिलायंस की ओर से बताया गया कि नीता अंबानी विलय की गई इकाई की अध्यक्ष, जबकि डिज्नी के कार्यकारी उदय शंकर उपाध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।

Greater Noida :

मुकेश अंबानी ने साफ कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है

रिलायंस और डिज्नी के इस ज्वाइंट वेंचर के पूरे भारत में 750 मिलियन से अधिक दर्शक होंगे और यह दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की जरूरतों को भी पूरा करने का काम करेगा। पत्रकारों से बात करते हुए रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समझौता है, जो भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत करता है। हमने हमेशा डिज्नी को विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मीडिया समूह के रूप में सम्मान दिया है और इस रणनीतिक संयुक्त उद्यम के गठन को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। हम रिलायंस समूह के प्रमुख भागीदार के रूप में डिज्नी का स्वागत करते हैं।

यूजर्स को मिलेंगी शानदार सेवाएं

इस करार को लेकर वॉल्ट डिज्नी कंपनी के सीईओ बॉब इगर की ओर से कहा गया कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला बाजार है और रिलायंस को भारतीय बाजार और उपभोक्ताओं की गहरी समझ है। हम साथ मिलकर देश की टॉप मीडिया कंपनी बनाएंगे, ताकि डिजिटल सेवाओं, मनोरंजन एवं खेल सामग्रियों के पोर्टफोलियो के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं दी जा सकें। रिलायंस-डिज्नी का यह ज्वाइंट वेंचर एंटरटेनमेंट (कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड) और स्पोर्ट्स (स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18) में प्रतिष्ठित मीडिया परिसंपत्तियों को एक साथ एक मंच पर लाएगा।

Greater Noida News :

जरा सोचिए जब दुनिया की यह सबसे बड़ी गतिविधि जेवर एयरपोर्ट के पास से चलेगी तो जेवर एयरपोर्ट का नाम कितना प्रसिद्घ हो जाएगा।

Greater Noida News :

नोएडा हिन्‍दी खबर, 20 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post