ग्रेटर नोएडा में ‘कैंपस डिलीवरी’ का प्लान फेल, तीन गिरफ्तार
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में मौजूद तीनों युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई, तो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के शैक्षणिक हब में नशे की सप्लाई की साजिश को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उड़ीसा से गांजा लाकर एनसीआर और नामी यूनिवर्सिटियों के आसपास सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 102 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसे एक हुंडई एक्सेंट कार में छिपाकर रखा गया था। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
उड़ीसा लिंक से एनसीआर तक सप्लाई नेटवर्क चलाने का दावा
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी सुधीर कुमार के मुताबिक, नॉलेज पार्क पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक्सपो मार्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर नाले के किनारे एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी है और उसमें कुछ युवक बैठे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में मौजूद तीनों युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई, तो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान संजीव साहू (निवासी बदायूं), अभिषेक कुमार (निवासी बेगूसराय, बिहार) और रिंकू यादव (निवासी मैनपुरी) के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मुख्य सप्लाई लिंक उड़ीसा से गांजा लाकर ग्रेटर नोएडा-नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में फैलाने का काम करता था। तस्करी में इस्तेमाल वाहन के जरिए गांजा अलग-अलग इलाकों तक पहुंचाया जाता था और मांग के हिसाब से सप्लाई की जाती थी।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नेटवर्क का एक बड़ा टारगेट ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क और आसपास के यूनिवर्सिटी/कॉलेज बेल्ट भी थे, जहां बाहरी आपूर्तिकर्ता छात्रों की भीड़ और बाजारों के आसपास सक्रिय रहते थे। इसी कड़ी में पुलिस को लंबे समय से इनपुट मिल रहे थे, जिसके बाद टीम ने सतर्कता बढ़ाई और कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के बाद तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। Greater Noida News
Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के शैक्षणिक हब में नशे की सप्लाई की साजिश को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उड़ीसा से गांजा लाकर एनसीआर और नामी यूनिवर्सिटियों के आसपास सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 102 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसे एक हुंडई एक्सेंट कार में छिपाकर रखा गया था। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
उड़ीसा लिंक से एनसीआर तक सप्लाई नेटवर्क चलाने का दावा
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी सुधीर कुमार के मुताबिक, नॉलेज पार्क पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक्सपो मार्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर नाले के किनारे एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी है और उसमें कुछ युवक बैठे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में मौजूद तीनों युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई, तो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान संजीव साहू (निवासी बदायूं), अभिषेक कुमार (निवासी बेगूसराय, बिहार) और रिंकू यादव (निवासी मैनपुरी) के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मुख्य सप्लाई लिंक उड़ीसा से गांजा लाकर ग्रेटर नोएडा-नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में फैलाने का काम करता था। तस्करी में इस्तेमाल वाहन के जरिए गांजा अलग-अलग इलाकों तक पहुंचाया जाता था और मांग के हिसाब से सप्लाई की जाती थी।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नेटवर्क का एक बड़ा टारगेट ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क और आसपास के यूनिवर्सिटी/कॉलेज बेल्ट भी थे, जहां बाहरी आपूर्तिकर्ता छात्रों की भीड़ और बाजारों के आसपास सक्रिय रहते थे। इसी कड़ी में पुलिस को लंबे समय से इनपुट मिल रहे थे, जिसके बाद टीम ने सतर्कता बढ़ाई और कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के बाद तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। Greater Noida News












